सपने में हमेशा दिखने वाली बातों का कुछ मतलब हो ऐसा जरूरी नहीं होता है, लेकिन कई बार हमें ऐसे सपने भी दिखाई देते हैं जो हमारे आगे के जीवन से जुड़े कुछ संकेत दे सकते हैं। सपने कई बार हमारे आस-पास होने वाली घटनाओं का आइना दिखाते हैं, तो कई बार कुछ ऐसी बातें बताते हैं जो हमारे जीवन में बदलाव ला सकते हैं।
वैसे ज्योतिष की मानें तो हर एक सपने का कोई न कोई मतलब जरूर होता है और इसी वजह से पिछले कई महीनों से हम आपको ऐसे ही सपनों के मतलब और संकेतों के बारे में बता रहे हैं।
ऐसे ही सपनों में से एक है किसी इमारत को ढहते हुए देखना। हो सकता है आप में से कई लोगों को ऐसा सपना बार-बार दिखाई देता हो। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से जानें ऐसे सोने के मतलब और उसके संकेतों के बारे में कुछ बातें।
असफलता का भय
किसी बनी हुई इमारत के गिरने का सपना बार-बार दिखने का मतलब है कि आप अपनी क्षमताओं या अपनी वर्तमान परियोजनाओं के बारे में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। दरअसल यह सपना आपके जीवन में असफलता के डर का प्रतिनिधित्व करता है।
यदि आपको बार-बार ये सपना आए तो आपको अपने ऊपर ज्यादा ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है और आप असफलता से डरने के बजाय आगे बढ़ने की कोशिश करें।
इसे जरूर पढ़ें: क्या आपको भी आता है ऊंचाई से गिरने का सपना, जानें इसका मतलब
नियंत्रण खोना
कई बार ऐसा होता है कि यदि आपको सपने में इमारत गिरती हुई दिखाई देती है तो असल जीवन में आप अपना नियंत्रण खो रहे हैं और आपको जीवन में संयम की जरूरत है। आपका नियंत्रण वर्क प्लेस या पारिवारिक जीवन में समस्याएं बढ़ा सकता है।
ऐसा सपना आने का एक कारण यह भी हो सकता है कि आपने अपने अतीत में किसी दर्दनाक घटना का अनुभव किया हो और आप उस अनुभव को फिर से जीने या उसके बारे में अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए एक इमारत के ढहने का सपना देख रहे हैं।
किसी की सफलता से ईर्ष्या करना
कई बात इमारत के गिरने का सपना इस बात का भी संकेत देता है कि आपको किसी करीबी की सफलता से ईर्ष्या हो रही है। ऐसा भी हो सकता है कि आप मन ही मन उसकी असफलता की कामना कर रहे हों।
अपने मन की ईर्ष्या भावना को व्यक्त करने के रूप में आपको बार-बार ऐसा सपना दिखाई दे सकता है। आपको सलाह दी जाती है कि किसी दूसरे से ईर्ष्या करने के बजाय खुद पर काम करने की कोशिश करें।
इसे जरूर पढ़ें: क्या सपने में टॉयलेट देखना देता है धन के संकेत,जानें इसका मतलब
परिवर्तन की इच्छा
किसी नई इमारत के ढहने का सपना इस बात का संकेत हो सकता है कि आप असल जीवन में बदलाव पसंद करते हैं और आपको जिंदगी जीने के तरीके में परिवर्तन करने की आवश्यकता है।
यदि आप जीवन में किसी बड़े बदलाव से गुजर रहे हैं जैसे कि नौकरी छूटना, ट्रांसफर या तलाक, तो आप जिस उथल-पुथल का अनुभव कर रहे हैं उसे दर्शाने के लिए आप एक इमारत के ढहने का सपना देख सकते हैं।
मानसिक तनाव का संकेत
यदि आपको बार-बार इमारतके गिरने का सपना आता है तो आपको इस बात का ध्यान देने की जरूरत है कि आपके जीवन में तनाव की स्थिति बढ़ गई है। ऐसे में आपको ध्यान करने की जरूरत है और किसी भी नकारात्मक ऊर्जा से बाहर निकलने की आवश्यकता है। यदि आप जीवन में ज्यादा परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो थोड़ा सचेत रहें और सकारात्मक सोच रखें।
गिरती हुई इमारत से बचकर निकलना
यदि आप सपने में गिरती हुई इमारत से बचकर निकल जाते हैं तो समझें कि आपके भविष्य में कोई ऐसी समस्या आ सकती है जिससे आपके लिए बाहर निकलना थोड़ा मुश्किल होगा। यदि आप बिना किसी नुकसान के इमारत से भागने में सक्षम हैं, तो असल जीवन में इसका मतलब यह हो सकता है कि आप अपने डर या चुनौतियों पर काबू पाने में सक्षम हैं। भविष्य में आने वाली किसी भी समस्या से घबराएं नहीं बल्कि समाधान पर विचार करें।
यदि आपको इमारत ढहने के सपने बार-बार आते हैं, तो इससे आपके आने वाले समय में मिले-जुले परिणाम हो सकते हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images: Freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों