देश का बजट बहुत ही जल्द वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में पेश करने वाली हैं। आने वाले इस बजट में सभी को दूसरे क्षेत्रों में जितने अच्छे बजट की उम्मीद है, उतना ही हेल्थ सेक्टर में भी है। हेल्थ सेक्टर में पहले के मुकाबले इस बजट 2020 में कितना बजट जारी होती है, इस पर सभी की नज़र टिकने वाली है। पिछले कुछ वर्षों में जिस तरह से हेल्थ सेक्टर में खामियां देखी गई है, उससे यह काफी हद तक अंदाजा लायगा जा सकता है कि पिछले बजट की रकम पर्याप्त नहीं थी, यहीं वजह है कि 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट पर हेल्थ के लिए कितना रकम मिल रही है इस पर सभी की नज़र रहने वाली है। चलिए जानते हैं इस बार की बजट में सरकार को हेल्थ सेक्टर में किन-किन बातों पर विशेष ध्यान देने की ज़रूरत है-
इसे भी पढ़ें:बजट 2019: अंतरिम बजट में महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए खर्च किए जाएंगे 1330 करोड़ रुपये
बजट अमूमन-
जिस तेजी से भारत में जनसंख्या बढ़ रही है उस हिसाब से देखा जाएं तो सरकार हेल्थ सेक्टर से उतना बजट नहीं मिल रहा है, ये अनुमान लगभग सभी हेल्थ सेक्टर के जानकारों का मानना है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल केंद्रीय वित्त मंत्री ने हेल्थ सेक्टर को लगभग Rs 62,398 करोड़ देने का प्रावधान किया था, जो पिछले कई सालों से अधिक थी। अब वर्ष 2020-21 के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कितने बजट की घोषणा करती है, इस पर सबकी नज़र रहले वाली है।
Mantri Matru Vandana Yojana (PMMVY)
महिलाओं के हेल्थ को लेकर बजट में हमेशा ध्यान रखा जाता है। यही वजह है कि पिछले साल PMMVY में केंद्र सरकार ने लगभग 2500 करोड़ रुपये दिए थे, जो पिछले वर्ष 2018-19 की तुलना में अधिक था। लेकिन इस बजट में केंद्र सरकार एक बेहतर मातृत्व को सेहतमंद रखने के लिए कितना बजट जारी करती है इस पर भी सब की नज़र रहने वाली है।
आयुष्मान भारत योजना
आपको याद होगा देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने हेल्थ सेक्टर को बेहतर बनाने के लिए आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत किया था। इस हेल्थ सेवा के लिए भारत सरकार ने 60,908,22 करोड़ रुपये जारी किया था। इस हेल्थ योजना के तहत हर गरीब परिवार को 5000 रुपये की आर्थिक मदद देने की बात कही गई थी। अब देखन है इस बजट में सरकार इस रकम में कितना इजाफा करती है।
राष्ट्रिय स्वास्थ्य मिशन, एड्स कंट्रोल प्रोग्राम और एम्स जैसे हेल्थ सेक्टर को सरकार ने पिछले साल अपने बजट में अच्छा-खासा बजट दिया था। वही कुछ हेल्थ सेक्टर में सरकार ने पैसे की कटौती भी किया था। मेंटल हेल्थ सेक्टर और नर्सिंग सेवाओं का पिछले कई सालों से बुरा हाल है। लेकिन इस बार इस बजट में सभी की काफी उम्मीद है।
इसे भी पढ़ें:Budget Expectations 2020: महिलाओं के लिए होम लोन से जुड़े करों में छूट बढ़ाए जाने की उम्मीद
बिमा योजन -
पिछले कई सालों से राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना को बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार समय-समय पर इस संबंध में जानकारी देती रही है। पिछले वित्त वर्ष केंद्र सरकार ने इस योजना के लिए लगभग 156 करोड़ रुपया जारी किया था लेकिन, बजट 2020 में क्या इससे अधिक राशि की घोषणा होगी? यह भी सभी के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है।
वही इस बजट में Janani Suraksha Yojana और Sanitease जैसे कई योजनाओं में बजट में कितना रकम मिलता है इस पर भी सभी महिलाओं की नज़र रहने वाली वही है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों