Dulha-Dulhan Ka Video: बेटी की शादी को लेकर हर मां-बाप के कुछ सपने होते हैं। सभी पेरेंट्स चाहते हैं कि उनकी बेटी को एक ऐसा लड़का मिले, जो समाज में उसकी इज्जत करे और उसे अच्छे से रखें। इन सबके बीच सोशल मीडिया पर बेंगलुरु का एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। हाल ही में, बेंगलुरु में एक शादी में तब अफरा-तफरी मच गई, जब दूल्हा और उसके दोस्त नशे में धुत होकर पहुंचे। जिसके बाद दुल्हन की मां ने एक ऐसा कदम उठाया, जो इंटरनेट पर वायरल हो गया और उनके इस फैसले की हर कोई तारीफ कर रहा है। आइए जानें वायरल वीडियो के बारे में सबकुछ...
मां ने कैंसिल की बेटी की शादी
मामला बेंगलुरु का है, जहां दूल्हा अपनी ही शादी में नशे में धुत होकर अपने दोस्तों के साथ पहुंचा। नशे में धुत दूल्हे ने रस्मों के दौरान भी जमकर हंगामा मचाया। हिन्दुस्तान टाइम्स की एक खबर के अनुसार, दूल्हा और उसके दोस्त बेंगलुरु में शादी की लोकेशन पर नशे में आए , जिसके कारण दुल्हन के परिवार ने शादी रोकने का बड़ा फैसला लिया।
दुल्हन की मां ने जोड़े हाथ
वायरल वीडियो में दुल्हन की मां को हाथ जोड़े देखा जा सकता है। दुल्हन की मां हाथ जोड़कर बारात को वापस ले जाने कहती हैं। दावा है कि दूल्हा इतने नशे में था कि उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर खूब हंगामा मचाया और आरती की थाली तक फेंक दी।
सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ
View this post on Instagram
टाइम्स नाउ नवभारत की एक खबर के मुताबिक, दूल्हे की इन हरकतों पर दुल्हन की मां ने कहा, "अभी से तेवर ऐसे हैं, तो आगे मेरी बेटी के फ्यूचर का क्या ही होगा।" इसके बाद दुल्हन की मां और पूरे परिवार ने बारात को लौट जाने के लिए कहा। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।इंटरनेट यूजर्स लड़की की मां के इस फैसले की खूब सराहना कर रहे हैं। इंटरनेट यूजर्स बेटी के भविष्य के लिए मां के इस फैसले पर उनकी खूब प्रशंसा कर रहे हैं।
कायम की नई मिसाल
अक्सर शादी के दिन ही दुल्हे की किसी तरह की सच्चाई पता लगने पर भी लकड़ी के मां-बाप समाज के डर से किसी तरह का कोई एक्शन नहीं लेते और बेटी को गलत हाथों में सौंप देते हैं। कई बार शादी में हो चुके खर्च, बदनामी और समाज के तानों के डर से लोग बेटी को खाई में जानबूझकर धकेल देते हैं। ऐसे में बेंगलुरु की इस मां का ये कदम समाज के दकियानूसी ख्याल रखने वाले लोगों के लिए एक मिसाल है।
यह भी देखें-इन वायरल वीडियोज को देख आप नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी, यकीन ना आए तो देख लीजिए
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Instagram@news.for.india
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों