हाल ही में दूल्हे की पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह मामला बिहार के गया जिले का है। जहां पर एक दूल्हा नकली बाल लगाकर शादी करने पहुंचा था, लेकिन शादी से कुछ समय पहले ही लास्ट मोमेंट पर दूल्हे की पोल खुल गई और दुल्हन के परिवार ने जमकर उसकी पिटाई कर दी।
विग लगाकर शादी करने आया था दूल्हा
#Gaya, #Bihar
— ミ🇮🇳★ 𝙆𝙪𝙘𝙝𝘽𝙖𝙖𝙩𝙃𝙖𝙞 ★🇮🇳彡 (@KyaaBaatHai) July 13, 2023
Groom was beaten by the bride's family as they came to know that he wears a wig.
Now such kind of information shouldn't be kept hidden from a partner and that's absolutely wrong.
BUT for that purpose, the groom can't be tortured or beaten by the bride's family. pic.twitter.com/KvB7F3g2gL
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना गाया के बजौरा गांव की है। दूल्हा इकबाल नगर का था। वह शादी करने विग यानी नकली बाल लगाकर पहुंचा था। दूल्हे ने शादी का सेहरा भी लगा रखा था जिसके नीचे एक विग भी उसने पहना हुआ था क्योंकि वह इस तथ्य को छुपाना चाहता था कि वह गंजा है और यह चाहता था कि दुल्हन और उसके परिवार को यह बात न पता चले। घर में शादी की तैयारी हो रही थी, लेकिन तभी लड़की वालों पता चला कि दूल्हे की यह दूसरी शादी है और वह गंजा है। इसके बाद दुल्हन के परिवार ने हंगामा मच गया और लड़की वालों ने दूल्हे को घेर लिया। इसके बाद उन्होंने उसकी पिटाई कर दी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
दूल्हे ने मांगी माफी
वीडियो में यह भी नजर आया कि जब परिवार वालों को सच्चाई पता चली तब दूल्हे ने हाथ जोड़कर माफी मांगी और परिवार वालों ने उससे बात की आखिर उसने ऐसा क्यों किया। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोग इसपर कमेंट करके अपनी राय दे रहे हैं।
एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा "झूठ बोलने वालों के साथ ऐसा ही होना चाहिए। दूल्हे को झूठ नहीं बोलना चाहिए था। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि "विग लगाकर आने की जरूरत थी..अपनी असलियत से वह क्यों डरता है।"इसे भी पढ़ेंःViral Videos: शादी से जुड़ी ये वायरल वीडियोज को देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगी आप
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों