herzindagi
image

Viral Breastfeeding Video: शादी की अनोखी रस्‍म, 'मां का दूध' पीककर घोड़ी चढ़ता है दूल्‍हा, क्‍या है यह परंपरा, जिसका वीडियो हो रहा है वायरल

Breastfeeding Groom Viral Video:राजस्‍थान की अनोखी ‘दूध पिलाई’ रस्‍म का मतलब क्‍या है? दूल्‍हे को मां का दूध पिलाने वाले वायरल वीडियो पर उठ रहे सवालों और इसके भावनात्‍मक अर्थ को जानें।
Editorial
Updated:- 2025-12-09, 17:15 IST

'मां के दूध' को अमृत के समान माना गया है। यह शिशु के लिए जीवनदान जैसा वरदान तो है ही, साथ ही यह मां के महत्व और उसके स्नेह का प्रतीक भी है। पूरी दुनिया में ब्रेस्टफीडिंग को प्रोत्साहित करने के लिए कई तरह के अभियान चलाए जाते हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। यह वीडियो राजस्थान की एक परंपरा से जुड़ा है, जिसमें एक दूल्हा अपनी मां का दूध पीता हुआ दिखाई देता है। इस अनोखी रस्म को देखकर डिजिटल मीडिया पर हलचल मच गई है और लोग इसके बारे में जानने को उत्सुक हैं। इंद्रा राम चौधरी ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसके बाद कई अन्य पेजों पर भी इसी तरह के वीडियो देखने को मिल रहे हैं।

राजस्थानी शादियों की बात होती है, तो हमारे मन में सबसे पहले उनकी शाही भव्यता की छवि उभरती है। हालांकि, यहां कई ऐसी रीतियां भी निभाई जाती हैं, जो आम हिंदू विवाह परंपराओं से काफी अलग होती हैं। इन्हीं में से एक है दूल्हे को 'दूध पिलाई' की रस्म। पहली नजर में यह रस्म भले ही असामान्य लगे, लेकिन इसके पीछे एक गहरा और बेहद भावनात्मक अर्थ छिपा है।

क्‍या है 'दूध पिलाई' रस्‍म का मतलब?

इस राजस्‍थानी रस्‍म में एक मां शादी के वक्‍त जब बेटा दूल्‍ह बनकर तैयार हो जाता है और उसकी बारत चलने ही वाली होती है, तब उसे अपने दूध का कर्ज याद दिलाती है। इस रस्‍म में मां भरी बारात के बीच में बेटे का मुंह अपने वक्षस्‍थल के पास ले जाती है। यह प्रतिकात्‍मक रस्‍म है, इसमें मां बेटे को अपना दूध का आखिरी बार सेवन कराते हुए याद दिलाती है कि उसके दूध की लाज वह हमेशा रखे। इस रस्‍म के माध्‍यम से दूल्‍हे को यह भी समझाया जाता है, कि अब लड़कपन खत्‍म हुआ, अब गृहस्‍थ जीवन की शुरुआत होने जा रही है। यह रस्‍म दूल्‍हे को आने वाली जिम्‍मेदारियों से अवगत कराने का प्रतिकात्‍मक तरीका। देखा जाए तो यह बहुत ही भावनात्‍मक तरीका है, जहां मां अपने बेटे विदाई दे रही होती है और उसे जीवन के अगले पड़ाव के लिए तैयार कर रही होती है। 'दूध पिलाई' की रस्‍म के बाद ही दूल्‍हा घोड़ी चढ़ता है और शादी की दूसरी रस्‍में निभाई जाती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-  19 Minute Viral Video की तरह साल 2025 में कई महिलाओ की वीडियो हुई थी वायरल, जिसने ऑनलाइन सुरक्षा से लेकर महिलाओं की सेफ्टी पर उठाए सवाल

breastfeeding groom

शादी की अजीब-ओ-गरीब रस्‍में

भारत में शादी को लेकर बहुत अलग-अलग रस्‍में और मान्‍यताएं हैं। राजस्‍थन के अलावा देश के अन्‍य राज्‍यों में भी शादी से जुड़ी कुछ अजीब-ओ-गरीब प्रथाएं सोशल मीडिया पर लोगों का ध्‍यान आकर्षित कर चुकी हैं। उत्‍तरप्रदेश में भी एक रस्‍म के मुताबिक, शादी से पहले घर पर ही मंडप गाड़ा जाता है। बारात वाले दिन इस मंडप पर कुछ रीति-रिवाज के बाद दुल्‍हे की विदाई की जाती है। यह बहुत ही भावुक करने वाला पल होता है, जहां एक मां अपने बेटे से कहती है कि अब वो उसे किसी और के हाथों में सौंप रही है। इसके बाद दूल्‍हा घर की चौखट लांघता है और पीछे मुड़कर भी नहीं देख सकता। इस रस्‍म के बाद दूल्‍हा बिना दुल्‍हन लिए घर नहीं आ सकता है। यहां तक की दूल्‍हे की घुड़चढ़ाई भी उसके खुद के घर से नहीं होती है।

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Indra Ram Chowdhary (@indra_ram_bhadu)

बिहार में भी दूल्‍हे को घुड़चढ़ाई से पहले मां दूध पिलाती है। यहां दूल्‍हे को गिलास से दूध पिलाने का रिवाज है। रस्‍म का अर्थ वही है कि मां अपने बेटे को भावपूर्ण विदाई दे रही होती है। गुजराती और राजस्‍थानी गरासिया जनजाति के लोगों में तो शादी को लेकर बहुत ही अलग रीतियां हैं। यहां जब जोड़े का पहला बच्‍चा होता है, तब उसकी धूम-धाम से शादी कराई जाती है यानी बच्‍चा होने के बाद ही शादी होती है, इससे पहले प्रतिकात्‍मक रूप से विवाह की रस्‍में निभाई जाती हैं।

क्या सोशल मीडिया पर इस तरह की रस्‍मों के वीडियो पोस्ट करना सही है?

यह पूरी तरह परिवार की इच्छा पर निर्भर करता है। मगर कई लोग मानते हैं कि भावनात्मक और निजी परंपराओं को पब्लिक प्लेटफॉर्म पर डालने से गलत व्याख्या और विवाद की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए ऐसे परंपराओं को, जो अब बहुत कम लोगों तक सीमित हैं या जिनका अस्तित्‍व अब खत्‍म सा हो रहा है और वर्तमान समय में उसे न निभाए जाने पर लोगों को आपत्‍ती नहीं है, तो उसे सोशल मीडिया पर न शेयर किया जाए तो चलेगा।

सोशल मीडिया पर 'दूध पिलाई' रस्‍म को लेकर चर्चा

सोशल मीडिया पर इस रस्‍म को लेकर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही हैं। कोई इसे सार्वजनिक तौर पर सोशल मीडिया पर दिखाने को गलत ठहरा रहा है, तो किसी का मानना है कि यह वीडियो हमरी संस्‍कृति और पुरानी परंपरा को जीवंत करता है। लोगों का यह मानना भी है कि, इस तरह की परंपरा भावनात्‍मक रूप से बहुत ही मधुर हैं, मगर सोशल मीडिया पर उनका प्रेजेंटेशन लोगों को गलत सोचने, बातें करने और पवित्र रिश्‍तों पर उंगली उठाने का मौका देता है।

इसे जरूर पढ़ें-  Viral Videos: खूब हंसाते हैं छोटे बच्चों के ये वायरल वीडियो, आप भी देखें

social media

अत: हम यही कहेंगे भारत में बहुत सारी ऐसी परंपराएं हैं, जिनसे जुड़ी जानकारी आपको इंटरनेट पर नहीं मिलेगी। इनका अर्थ और भाव बहुत ही खूबसूरत हैं, इसलिए सोशल मीडिया पर जब यह नजर आएं, तो इन पर गलत और खराब कामेंट्स करने की जगह पर इन परंपराओं में छिपे प्रेम और अर्थ की गहराई को समझने का प्रयास करें। कुछ परंपराएं वर्षों से चली आ रही हैं, जो प्रतिकात्‍मक हैं और इने भाव बहुत ही खूबसूरत है। यदि आपको इनमें खराबी नजर आती है, तो माफ करें, आपकी सोच में कमी है न कि इन परंपराओं के भाव में। यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस लेख को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी समाजिक मुद्दों और परंपराओं के बारे में जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
क्‍या ‘दूध पिलाई’ रस्‍म केवल राजस्‍थान में प्रचलित है?
नहीं। बिहार और कुछ अन्य राज्यों में भी शादी से पहले दूल्हे को मां के हाथों दूध पिलाने की रस्‍म होती है, हालांकि वहां दूध गिलास से पिलाने का चलन है।
‘दूध पिलाई’ रस्‍म के बाद कौन-सी रस्‍में की जाती हैं?
इस रस्‍म के बाद दूल्हा घोड़ी चढ़ता है और पारंपरिक बारात के साथ विवाह समारोह की आगे की रस्में संपन्न की जाती हैं।
क्‍या ‘दूध पिलाई’ रस्‍म सच में वास्तविक दूध पिलाने की रस्‍म है?
ज्यादातर रीति-रिवाजों में यह पूरी तरह प्रतीकात्मक होता है। इसका उद्देश्य भावनात्मक विदाई देना होता है, न कि वास्तविक रूप से स्तनपान कराना।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।