बॉलीवुड की क्‍वीन कंगना रनौत जयललिता की बायोपिक में नजर आएंगी

मणिकार्णिका में झांसी की रानी का रोल निभाने के बाद बॉलीवुड क्‍वीन कंगना तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायो‍पिक में लीड रोल नजर आएंगी।

kangana ranaut to play jayalalitha in biopic main

आज कंगना रनौत का 32वां बर्थडे है। इस मौके पर कंगना ने फैंस को अपनी आने वाली फिल्‍म की जानकारी दी है। फिल्‍म मणिकर्णिका में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाने वाली कंगना रनौत एक बायोपिक में नजर आएंगी। जी हां वह तमिलनाडु की पूर्व मुख्‍यमंत्री स्‍वर्गीय जयललिता के किरदार में दिखाई देंगी। जल्‍द ही यह फिल्‍म हिंदी और तमिल में बनने वाली है।

कंगना रनौत ने हमेशा से ही अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। कंगना ने एक्टिंग करने के लिए हमेशा से ही अच्‍छी फिल्‍मों को चुना है। चाहे वह 'क्‍वीन' मूवी हो या 'तनु वेड्स मनु' या फिर 'मणिकार्णिका' उन्‍होंने अपने हर किरदार में फैंस की तारीफें बटोरी है। और पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड क्‍वीन कंगना रनौत ने खुद को एक बेहतरीन एक्‍ट्रेस साबित किया है। अब कंगना मशहूर नेता और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायो‍पिक में लीड रोल नजर आएंगी।

kangana ranaut to play jayalalitha in biopic inside

फिल्म का नाम तमिल में थलाइवी और हिंदी में जया होगा। फिल्म का निर्देशन एएल विजय द्वारा किया जाएगा, जिन्‍होंने पहले मद्रासपट्टिनम और देवा थिरुमगल जैसी फिल्मों में काम किया था। इस फिल्म की कहानी 'बाहुबली' और 'मणिकार्णिका' की कहानी लिख चुके लेखक केवी विजेंद्र प्रसाद ने लिखी है। हालांकि फिल्म कब तक रिलीज होगी इसे लेकर कोई जानकारी अभी तक नहीं मिली है।

kangana ranaut to play jayalalitha in biopic inside

फिल्म समीक्षक जलपति गुदेली और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर यह न्‍यूज शेयर की है। फिल्म का निर्माण विष्णु वर्धन इंदुरी और शैलेश आर सिंह करेंगे।



कंगना ने इस फिल्म के बारे में कहा, 'जयललिता हमारे देश की एक सबसे सफल महिला थीं। वह अपने समय की सुपरस्टार थीं और उसके बाद राजनीति में भी सफल हुईं। उन पर बन रही फिल्म से जुड़कर मैं खुद को सम्मानित महसूस कर रही हूं।'

इसे जरूर पढ़ें: बॉलीवुड एक्‍ट्रेस कंगना रनौत की तरह 'चुप्‍पी साध' आप भी पा सकती हैं ये फायदे

kangana ranaut to play jayalalitha in biopic inside

कंगना को आखिरी बार उनकी निर्देशित पहली फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी में देखा गया था, जो रानी लक्ष्मीबाई की बायोपिक थी। वह खुद की एक बायोपिक पर भी काम कर रही हैं। कुछ ही दिनों बाद वह हमें जयललिता की बायोपिक में नजर आने वाली हैं।

All Image Courtesy: Twitter

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP