जब कोई पटकथा लिखी जाती है, तो निर्माता उसके लिए सही चेहरे की तलाश करते हैं। हालांकि, कुछ चेहरे पहले से ही उनके दिमाग में होते हैं और फिर वह फिल्म करने के लिए सेलेब्स को अप्रोच करते हैं। अगर कलाकार को कहानी व रोल सही लगता है और सबकुछ उनके अनुसार सही होता है तो वह फिल्म साइन कर लेते हैं। फिल्म साइन करने का अर्थ यह होता है कि उस रोल के लिए कथित एक्टर को फाइनल कर लिया गया है। इसके बाद फिल्म पर काम शुरू हो जाता है।
हालांकि, कई बार ऐसा भी होता है कि फिल्म साइन करने के बाद ऐसा कुछ होता है, जिसे लेकर कलाकार कंफर्टेबल फील नहीं करते हैं। जिसके कारण वह फिल्म करने से मना कर देते हैं। यह शायद सुनने में थोड़ा अटपटा लगे, लेकिन ऐसा कई बार हो चुका है कि सेलेब्स ने कोई फिल्म साइन की हो और फिर उसे करने से इनकार कर दिया हो। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही सेलेब्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने फिल्म साइन करने के बाद भी उसे छोड़ दिया-
रेखा – फितूर
शेखर कपूर की फिल्म फितूर में बेगम के रोल के लिए तब्बू के बजाय रेखा को साइन किया गया था। इतना ही नहीं, उन्होंने फिल्म के अधिकांश भाग की शूटिंग कश्मीर में की भी थी और उनका हिस्सा लगभग पूरा हो चुका था। लेकिन उसने अचानक इस प्रोजेक्ट से हाथ खींच लिया। कथित तौर पर उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उन्हें फिल्म में अपना लुक पसंद नहीं था और उनका कैरेक्टर किस तरह शेप ले रहा था।
करीना कपूर - गोलियों की रासलीला राम लीला
बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि फिल्म गोलियों की रासलीला राम लीला के लिए रणवीर सिंह के साथ पहले करीना कपूर को कास्ट किया गया था। फिल्म की शूटिंग की तैयारियां भी हो गई थीं, लेकिन करीना कपूर ने शूटिंग शुरू होने से 10 दिन पहले फिल्म से हाथ खींच लिया। बताया जाता है कि करीना कपूर फिल्म में नो प्रेग्नेंसी क्लॉज को लेकर कंफर्टेबल नहीं थीं और इसलिए उन्होंने यह फिल्म छोड़ दी।
इसे भी पढ़ें-इन बेहतरीन फिल्मों के ऑफर ठुकरा चुकी हैं ऐश्वर्या राय बच्च
स्मृति ईरानी-ऑल इज वेल
फिल्म ऑल इज वेल में पहले स्मृति ईरानी भी काम करने वाली थी, लेकिन वह अपनी कुछ पॉलिटिकल कमिटमेंट से बंधी हुई थी। जिसके कारण फिल्म में छह महीने की देरी हो गई क्योंकि निर्देशक उमेश शुक्ला ने स्मृति का इंतजार किया। बाद में, स्मृति को मानव संसाधन विकास मंत्री के रूप में कुर्सी संभालनी पड़ी और इस फिल्म को छोड़ दिया। बाद में, सुप्रिया पाठक ने यह भूमिका निभाई।
चित्रांगदा सिंह - बाबूमोशाय बंदूकबाज़
इस फिल्म में पहले चित्रांगदा सिंहकाम करने वाली थीं। लेकिन इस फिल्म में उन्हें अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ इंटिमेट सीन करना था, जिसमें वह सहज नहीं थी और इसलिए उन्होंने अपना पैर पीछे कर लिया। इतना ही नहीं, निर्देशक कुशान नंदी से सहमति ना बन पाने के कारण उन्होंने फिल्म छोड़ दी।
इसे भी पढ़ें-जानें नाना पाटेकर और मनीषा कोइराला की लव स्टोरी और क्या थी इस रिश्ते की टूटने की वजह
करीना कपूर - कहो ना प्यार है
करीना कपूर फिल्म ‘कहो ना प्यार है‘ से ऋतिक रोशनके साथ डेब्यू करने वाली थी। इतना ही नहीं, करीना कपूर ने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी थी। लेकिन उन्होंने शूटिंग के कुछ दिनों के बाद फिल्म छोड़ने का फैसला किया। शायद बेबो ऋतिक पर पड़ने वाली सारी लाइमलाइट के कारण असुरक्षित थी और इस तरह उन्होंने अपने करियर की शुरुआत करने के लिए दूसरी फिल्म चुनी।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों