बॉलीवुड स्टार्स को आए दिन किसी न किसी अवार्ड से सम्मानित किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स हैं जिनका नाम गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। इन स्टार्स ने अपना नाम अपने काम के दम पर गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड कराया है। क्या आप भी जानना चाहते हैं कौन हैं ये स्टार्स? आइए जानते हैं इनके बारे में।
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के बिग बी अभिताभ बच्चन को वैसे तो कई सम्मानित अवार्ड से नवाजा गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अभिताभ बच्चन का नाम गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है। अमिताभ बच्चन को 19 अन्य सिंगर्स के साथ 'श्री हनुमान चालीसा' गाने के लिए यह अवार्ड मिला था। 19 अन्य सिंगर्स के साथ हनुमान चालीसा गाने वाले वह पहले बॉलीवुड एक्टर थे। इसी वजह से उनका नाम गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है।
शाहरुख खान
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खानबॉलीवुड के सबसे फेमस स्टार में से एक हैं। वह आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। शाहरुख को आए दिन कोई न कोई अवार्ड से सम्मानित किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान का नाम भी गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है। उन्होनें साल 2013 में बतौर बॉलीवुड एक्टर सबसे ज्यादा कमाई की थी। उनकी अनुमानित कमाई 220.5 करोड़ रुपये थी, जिसकी बदौलत उनका नाम बतौर एक्टर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर के रूप में दर्ज है।
कैटरीना कैफ
बॉलीवुड की सिजलिंग एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इस समय अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में है। लेकिन इस बात से बहुत ही कम लोग वाकिफ होंगे कि कैटरीना कैफ का नाम भी गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। वह भी शाहरुख खान की तरह साल 2013 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस थी। साल 2013 की उनकी अनुमानित कमाई 63.75 करोड़ रुपये थी।
इसे भी पढ़ें:इन 10 तस्वीरों में देखें कैटरीना कैफ का बचपन और उनका परिवार
अभिषेक बच्चन
क्या आप जानते हैं कि अभिषेक बच्चन ने भी गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना दर्ज कराया है। साल 2009 में रिलीज हुई उनकी फिल्म दिल्ली 6 के प्रमोशन के लिए उन्होनें महज 12 घंटे में 1800 किलोमीटर की दूरी तय की थी। महज 12 घंटे में अलग-अलग शहर पहुंचकर उन्होनें अपनी फिल्म का प्रमोशन किया था। जिसके चलते अभिषेक बच्चन का नाम गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है।
इसे भी पढ़ें:अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या के रिश्ते के बारे ये 7 बातें नहीं जानती होंगी आप!
ललिता पवार
ललिता पवार अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनका नाम भी गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है। ललिता पावर ने महज 12 साल की उम्र में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होनें 70 साल तक एक्टिंग की । सबसे लंबे एक्टिंग करियर के लिए उनका नाम गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है।
अशोक कुमार
अशोक कुमार अपने समय के सबसे सुपरहिट एक्टर में से एक थे। उन्होनें बॉलीवु को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। लेकिन आपको शायद यह बात पता नहीं होगी कि अशोक कुमार का नाम गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है। अशोक कुमार ने 63 साल तक बॉलीवुड में काम किया। उन्होनें ज्यादातर फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई है। उनके इस लंबे फिल्मी करियर के चलते उनका नाम गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है।
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों