herzindagi
bollywood celebs electricity bill amount details

दीपिका से लेकर करीना तक, लाखों में आता है इन सेलिब्रिटीज का बिजली बिल

आपके पसंदीदा सितारों के घर का बिजली का बिल हजारों में नहीं, बल्कि लाखों में आता है। जानिए इन सितारों के बारे में। 
Editorial
Updated:- 2022-09-18, 13:40 IST

बॉलीवुड स्टार्स की लाइफ एक आम इंसान की जिन्दगी से काफी अलग होती है। दरअसल ये बॉलीवुड स्टार्स एक फिल्म करने के लिए करोड़ों चार्ज करते हैं और इसलिए इनकी कुल आमदनी अरबों में होती है। ऐसे में यह एक लग्जरी लाइफ जीते हैं। इनके घर में भी किसी भी तरह के आधुनिक सुख-सुविधाओं की कोई कमी नहीं होती है।

लेकिन इन आधुनिक सुख-सुविधाओं का उपभोग करने के लिए इन्हें बिजली की आवश्यकता होती है। ऐसे में इनके घर में बिजली की खपत बहुत अधिक होती है। लेकिन क्या आपने कभी इन बड़े सितारों के बड़े बंगलों के बिजली बिल के बारे में सोचा है? शायद नहीं। आपको जानकर हैरानी होगी कि इन सितारों का बिजली बिल भी लाखों में आता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां अपने बिजली के बिल पर कितना खर्च करती हैं-

दीपिका पादुकोण

Deepika padukaon

दीपिका पादुकोण की गिनती बॉलीवुड की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस में होती है। हालांकि, दीपिका की आमदनी जितनी बढ़ रही है, उनके बंगले का बिजली का बिल भी उतना ही बढ़ रहा है। पठान एक्ट्रेस दीपिका पादुकोणऔर पति रणवीर सिंह मुंबई के 4बीएचके अपार्टमेंट में रहती हैं। कथित तौर पर, दोनों अपने बिजली बिल पर 13-15 लाख रुपये खर्च करते हैं।

सैफ अली खान-करीना कपूर

Kareena kapoor

सैफ अली खान पटौदी परिवार के इकलौते वारिस हैं और बॉलीवुड में उन्हें नवाब के नाम से जाना जाता है। मुंबई में एक आलीशान बंगले में रहने वाले सैफ अली खान और करीना कपूर खान कथित तौर पर अपने बिजली बिल पर लगभग 30-32 लाख रुपये का भुगतान करते हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-जानिए कैसे यूपी में मिल सकती है मुफ्त बिजली

सलमान खान

बॉलीवुड दबंग खान सलमान खान अपनी एक्टिंग से हर किसी को अपना दीवाना बना लेते हैं। सलमान खान का गैलेक्सी अपार्टमेंट जो बांद्रा में है, काफी मशहूर है। उनके स अपार्टमेंट का बिजली का बिल करीबन 20-25 लाख रुपए के बीच आता है।

अमिताभ बच्चन

Amitabh bachchan

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बारे में कौन नहीं जानता, दरअसल अमिताभ बच्चन अपने पूरे परिवार के साथ जुहू के एक बंगले में रहते हैं, आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अमिताभ बच्चन का घर इतना बड़ा और आलीशान है कि उनके बंगले का एक महीने का बिजली बिल करीबन 20-22 लाख रुपये आता है।

शाहरुख खान

shahrukh khan details

शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग खान कहा जाता है और वह सच में एक किंग की तरह लाइफ जीना पसंद करते हैं। शाहरुख खानमुंबई में अपने परिवार के साथ मन्नत में रहते हैं। दरअसल, शाहरुख खान का बंगला मन्नत बहुत बड़ा है और इस बंगले का एक महीने का बिजली बिल आम आदमी की सालाना आमदनी से भी ज्यादा है। शाहरुख एक महीने में करीब 43 लाख रुपये बिजली बिल का भुगतान करते हैं।

कैटरीना कैफ- विक्की कौशल

katrina kaif

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल मुंबई में 4बीएचके अपार्टमेंट में रहते हैं। कथित तौर पर, उनके इस अपार्टमेंट का प्रति माह बिजली का बिल 8-10 लाख रुपये के बीच आता है।

इसे ज़रूर पढ़ें-इन स्मार्ट टिप्स की मदद से करें अपने monthly electricity bill को reduce

आमिर खान

आमिर खान फिल्मों के चयन को लेकर बेहद ही सावधानी बरतते हैं और उनकी हर फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आती है। वह मुंबई में एक अपार्टमेंट में रहते हैं और कथित तौर पर अपने बिजली बिल पर प्रतिमाह 9-11 लाख रुपये का खर्च करते हैं।

यकीनन बॉलीवुड स्टार्स को अपनी लग्जरी लाइफ को मेंटेन करने के लिए लाखों खर्च करने पड़ते हैं। आप इस स्टोरी पर अपनी राय हमारे साथ फेसबुक पेज पर अवश्य शेयर करें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।