बॉलीवुड स्टार्स की लाइफ एक आम इंसान की जिन्दगी से काफी अलग होती है। दरअसल ये बॉलीवुड स्टार्स एक फिल्म करने के लिए करोड़ों चार्ज करते हैं और इसलिए इनकी कुल आमदनी अरबों में होती है। ऐसे में यह एक लग्जरी लाइफ जीते हैं। इनके घर में भी किसी भी तरह के आधुनिक सुख-सुविधाओं की कोई कमी नहीं होती है।
लेकिन इन आधुनिक सुख-सुविधाओं का उपभोग करने के लिए इन्हें बिजली की आवश्यकता होती है। ऐसे में इनके घर में बिजली की खपत बहुत अधिक होती है। लेकिन क्या आपने कभी इन बड़े सितारों के बड़े बंगलों के बिजली बिल के बारे में सोचा है? शायद नहीं। आपको जानकर हैरानी होगी कि इन सितारों का बिजली बिल भी लाखों में आता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां अपने बिजली के बिल पर कितना खर्च करती हैं-
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण की गिनती बॉलीवुड की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस में होती है। हालांकि, दीपिका की आमदनी जितनी बढ़ रही है, उनके बंगले का बिजली का बिल भी उतना ही बढ़ रहा है। पठान एक्ट्रेस दीपिका पादुकोणऔर पति रणवीर सिंह मुंबई के 4बीएचके अपार्टमेंट में रहती हैं। कथित तौर पर, दोनों अपने बिजली बिल पर 13-15 लाख रुपये खर्च करते हैं।
सैफ अली खान-करीना कपूर
सैफ अली खान पटौदी परिवार के इकलौते वारिस हैं और बॉलीवुड में उन्हें नवाब के नाम से जाना जाता है। मुंबई में एक आलीशान बंगले में रहने वाले सैफ अली खान और करीना कपूर खान कथित तौर पर अपने बिजली बिल पर लगभग 30-32 लाख रुपये का भुगतान करते हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-जानिए कैसे यूपी में मिल सकती है मुफ्त बिजली
सलमान खान
बॉलीवुड दबंग खान सलमान खान अपनी एक्टिंग से हर किसी को अपना दीवाना बना लेते हैं। सलमान खान का गैलेक्सी अपार्टमेंट जो बांद्रा में है, काफी मशहूर है। उनके स अपार्टमेंट का बिजली का बिल करीबन 20-25 लाख रुपए के बीच आता है।
अमिताभ बच्चन
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बारे में कौन नहीं जानता, दरअसल अमिताभ बच्चन अपने पूरे परिवार के साथ जुहू के एक बंगले में रहते हैं, आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अमिताभ बच्चन का घर इतना बड़ा और आलीशान है कि उनके बंगले का एक महीने का बिजली बिल करीबन 20-22 लाख रुपये आता है।
शाहरुख खान
शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग खान कहा जाता है और वह सच में एक किंग की तरह लाइफ जीना पसंद करते हैं। शाहरुख खानमुंबई में अपने परिवार के साथ मन्नत में रहते हैं। दरअसल, शाहरुख खान का बंगला मन्नत बहुत बड़ा है और इस बंगले का एक महीने का बिजली बिल आम आदमी की सालाना आमदनी से भी ज्यादा है। शाहरुख एक महीने में करीब 43 लाख रुपये बिजली बिल का भुगतान करते हैं।
कैटरीना कैफ- विक्की कौशल
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल मुंबई में 4बीएचके अपार्टमेंट में रहते हैं। कथित तौर पर, उनके इस अपार्टमेंट का प्रति माह बिजली का बिल 8-10 लाख रुपये के बीच आता है।
इसे ज़रूर पढ़ें-इन स्मार्ट टिप्स की मदद से करें अपने monthly electricity bill को reduce
आमिर खान
आमिर खान फिल्मों के चयन को लेकर बेहद ही सावधानी बरतते हैं और उनकी हर फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आती है। वह मुंबई में एक अपार्टमेंट में रहते हैं और कथित तौर पर अपने बिजली बिल पर प्रतिमाह 9-11 लाख रुपये का खर्च करते हैं।
यकीनन बॉलीवुड स्टार्स को अपनी लग्जरी लाइफ को मेंटेन करने के लिए लाखों खर्च करने पड़ते हैं। आप इस स्टोरी पर अपनी राय हमारे साथ फेसबुक पेज पर अवश्य शेयर करें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों