herzindagi
UP BIJLI BILL YOJANA FOR UP PEOPLE

जानिए कैसे यूपी में मिल सकती है मुफ्त बिजली

इस लेख में हम आपको उत्तर प्रदेश बिजली बिल बिल&nbsp;&nbsp;माफी योजना के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-09-11, 14:25 IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने यूपी बिजली बिल माफी योजना को शुरू करने के बारे में विधानसभाचुनाव से पहले प्रचार करते समय कहा था। सबसे पहले आपको बता दें कि यूपी बिजली बिल माफी योजना से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को बहुत राहत मिलेगी। इसके साथ ही इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करके बचे हुए बिजली बिल को भी माफ कर दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने 20 अक्टूबर साल 2021 को यूपी बिजली बिल माफी योजना शुरू की थी।

इसके तहत कोई भी घरेलू बिजली कनेक्शन धारक या किसान इस योजना का लाभ उठा सकता है।इस योजना के अनुसार योगी सरकार 2 किलो वाट या उससे कम लोड वाले प्रदेश के सभी बकाया बिल को माफ कर देगी। आपको बता दें कि यूपी बिजली बिल माफी योजना का पूरा नाम वन टाइम सेटलमेंट स्कीम है। अगर आप भी उत्तर प्रदेश मुफ्त बिजली योजना में रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आपको पहले का बकाया बिल भरना होगा इसके बाद ही आपको इसमें आवेदन करना होगा।

यूपी बिजली बिल माफी योजना की कुछ अहम बातें

up bijli bill yojana

रजिस्ट्रेशन करने वाला व्यक्ति उत्तर प्रदेश से ही होना चाहिए। साथ ही आपके पास निवास प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।

आपको बता दें कि केवल घरेलू बिजली कनेक्शन का ही बिल माफ किया जायेगा। आपके पास पुराने बिजली के बिल भी होने चाहिए।

आपका आधार कार्ड का होना बहुत जरूरी है।

आप ओटीएस पंजीकरण को कराकर बिजली बिल माफी योजना का लाभ उठा सकते हैं।

यूपी बिजली बिल माफी योजना रजिस्ट्रेशन का मतलब है कि आपको एक बार अपने मोबाइल फोन या बिजली सेवा केंद्र पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसमें आपको यह भी पता चल जाएगा कि आपका पुराना बिजली बिल कितना है।

इसे जरूर पढ़ें: घर के भारी भरकम बिजली के बिल से कैसे बचें, बिजली की बचत के लिए जानें ये 11 टिप्‍स और ट्रिक्स

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करने के लिए इस योजना की वेबसाइट पर जाना होगा। (इस योजना की वेबसाइट पर जाने के लिए यहां पर क्लिक करें)

वेबसाइट के होम पेज से आपको इसके लिए फॉर्म डाउनलोड करना होगा। फिर फॉर्म का प्रिंट आउट निकालना होगा।

अब आपको इस आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी को सही से भरना होगा। सभी जानकारी को भरने के बाद आपको उस फॉर्म के साथ कुछ डॉक्यूमेंट को अटैच करना होगा।

इसे जरूर पढ़ें:इन स्मार्ट टिप्स की मदद से करें अपने monthly electricity bill को reduce

इस प्रोसेस के बाद आपको डॉक्यूमेंट के साथ रजिस्ट्रेशन फॉर्म को अपने नजदीकी बिजली विभाग में जमा करना होगा।

बिजली विभाग में आपके द्वारा जमा किए गए फॉर्म की जांच की जाएगी। फिर वेरिफिकेशन के बाद आपको इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

इस तरह आप उत्तर प्रदेश वन टाइम सेटलमेंट योजना रजिस्ट्रेशन करवा कर अपना बिजली बिल माफ करवा सकते हैं।

इस योजना से घरेलू और किसान बिजली कनेक्शन धारकों को ब्याज दर में 100 प्रतिशत तक की छूट मिल सकती है। आपको बता दें कि आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

तो यह थी जानकारी यूपी बिजली बिल माफी योजना से संबंधित ।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image credit-freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।