मनीष मल्होत्रा, सोनम कपूर से लेकर बच्चन फैमिली तक, बॉलीवुड सितारों से कुछ यूं जगमगाया दिवाली का जश्न

इन दिनों स्टार्स दिवाली के रंग में रंगे हुए हैं। चलिए जानते हैं किस स्टार ने किस तरह की दिवाली पार्टी दी।  

diwali party bollywood

Bollywood Celebrity Diwali Party 2022: इन दिनों चारों तरफ दिवाली पार्टीज हो रही हैं। ऐसे में स्टार्स भी एक के बाद एक पार्टी का आयोजन कर रहे हैं। फिर चाहे सुहाना खान हो, श्लोका मेहता या माधुरी दीक्षित समेत तमाम स्टार्स दिवाली के रंग में रंगे हुए हैं। जहां इन दिनों दिवाली पार्टी की धूम मची हुई है वहीं बॉलीवुड की दिवाली पार्टीज ने मायानगरी को काफी चमका दिया है। एक-एक कर सेलेब्स अपने घरों में दिवाली पार्टी ऑर्गेनाइज कर रहे हैं और पापराजी और फैन्स को ट्रेडिशनल कपड़ों में सजे-धजे सेलेब्स को देखकर अलग ही आनंद आ रहा है। हरजिंदगी की तरफ से आपको अलग दिवाली पार्टीज की एक झलक दिखाई जा रही है।

कपूर दिवाली पार्टी

बता दें कि दिवाली के दिन बॉलीवुड की काफी सारी पार्टीज हुई, लेकिन कपूर फैमिली की पार्टी काफी प्राइवेट रही है। इस पार्टी में करिश्मा कपूर से लेकर नीतू कपूर, सैफ अली खान तक शामिल थे। ये तस्वीर करीना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं।

सोनम कपूर की दिवाली पार्टी

sonam kapoor diwali

सोनम कपूर ने भी दिवाली के मौके पर एक ग्रैंड पार्टी रखी थी, जिसमें अर्जुन-मलाइका को स्पॉट किया गया। इस पार्टी में मसाबा गुप्ता, शनाया कपूर, अनन्या पांडेय, एकता कपूर, टाइगर श्रॉफ जैसे कई बॉलीवुड के चेहरे नजर आए।

malaika arjun diwali

बच्चन फैमिली दिवाली पार्टी

View this post on Instagram

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

दिवाली की रौनक में चार चांद लगाने के लिए बच्चन फैमिली के घर पर भी दिवाली पार्टी रखी गई थी। जहां शाहरुख खान, रानी मुख़र्जी, अनुपम खेर जैसी कई बॉलीवुड की हस्तियां शामिल थी। इसकी कई तस्वीर अनुपम खेर ने अपने इन्स्ताग्राम पर शेयर की हैं।

पार्टी की कुछ तस्वीरें किरण खेर ने भी शेयर की हैं, जिसमें वे अभिषेक बच्चन और बेटे सिकंदर खेर के साथ सेल्फी लेती नजर आई।

अनुपम खेर और रानी मुखर्जी की तस्वीर भी इस पार्टी की एक झलक पेश कर रही है। रानी मुखर्जी और अनुपम खेर के दिवाली आउटफिट्स एक दूसरे को कॉम्प्लिमेंट कर रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

टी-सीरीज की दिवाली पार्टी

diwali bash

दिवाली की शानदार पार्टीज तो लगभग सभी के यहां हो रही है, लेकिन टी-सीरीज की दिवाली पार्टी में टीवी स्टार्स से लेकर दिग्गज बॉलीवुड सेलेब्रिटी तक सभी शामिल थे। यहां टीवी एक्टर शब्बीर अहलूवालिया से लेकर बॉलीवुड के एवरग्रीन स्टार अनिल कपूर तक मौजूद थे। इस पार्टी में शहनाज गिल, कारण कुंद्रा, सारा अली खान,अनन्या पांडेय जैसे कई सेलेब्रिटी नजर आए।

शिल्पा शेट्टी दिवाली बैश

shilpa shetty diwali bash

दिवाली पार्टी के लिए शिल्पा ने पीच कलर की साड़ी को चुना है। साथ ही बालों के लिए ओपन वेवी कर्ल्स और ज्वेलरी के लिए हैवी डायमंड नेकलेस को कैरी किया गया है। शिल्पा इस ऑउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। बता दें कि शिल्पा शेट्टी की दिवाली पार्टी में भी कई सितारें नजर आए।

आनंद पंडित की दिवाली पार्टी

anand pandit diwali party in hindi

आनंद पंडित ने दिवाली पार्टी का आयोजन किया जिसमें अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार समेत कई सितारों ने हिस्सा लिया। पार्टी में आंनद पंडित अपनी पत्नी के साथ के सभी स्टार्स का स्वागत करते नजर आए। पार्टी में अमिताभ बच्चन सिल्क कुर्ता और पैजामा में नजर आए।

Amitabh diwali party look

वहीं, ऋतिक कैजुअल लुक आनंद पंडित और उनकी वाइफ के साथ पोज देते नजर आए। साथ ही, अक्षय कुमार ऑफ व्हाइट कुर्ता पैजामा, काजोल जहां पिंक कलर, अजय ब्लू कलर के कुर्ते पजामे और अनुपम खेर का देसी अंजाद में नजर आए।

Anand pandit party

एकता कपूर की दिवाली पार्टी

ekta kapoor diwali party ()

एकता कपूर ने भी दिवाली पार्टी का आयोजन किया, जिसमें बॉलीवुड और टीवी जगत के कई सितारों ने शिरकत की। इनमें तापसी पन्नू, चंकी पांडे, अनन्या पांडे, नेहा धूपिया, जितेन्द्र, कृति सैनन, करण जौहर, रकुल प्रीत सिंह आदि जैसे कई सितारे दिखे।

Ekta kapoor diwali party

पार्टी में दिशा पाटनी बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं, शिल्पा लहंगे में नजर आईं।

भूमि पेडनेकर की दिवाली पार्टी

इस पार्टी में भूमि का लुक देखते ही बन रहा था। बालों में ब्रेडेड लुक के साथ बोहो लुक वाली ज्वेलरी और ड्यूई मेकअप में भूमि काफी स्टाइलिश लग रही थीं। उनका गेटअप राजस्थानी पहनावे से इंस्पायर्ड लग रहा था। इसी के साथ, उन्होंने प्लंजिंग नेकलाइन वाला ब्लाउज कैरी किया था। भूमि के साथ उनकी बहन समीक्षा पेडनेकर ने भी सिल्वर लहंगा कैरी किया था और उन्होंने अपने लुक को सिंपल रखा था।

इस पार्टी में न्यू कपल रकुलप्रीत और जैकी भगनानी भी मौजूद थे। रकुलप्रीत का फ्यूजनवियर उनपर काफी जंच रहा था और उनके साथ जैकी भगनानी भी डैपर लुक में थे।

diwali party suhana khan

इस पार्टी में स्टार किड्स खास अट्रैक्शन रहे और सुहाना खान, नीसा देवगन, आर्यन खान पर सभी की नजरें टिकी थीं। इस मौके पर गौरी खान को भी पापराजी ने कैप्चर किया। भूमि पेडनेकर की दिवाली पार्टी में सभी का ग्लैमरस लुक देखने को मिला।diwali party nyasa devgn

इसकी के साथ, नीसा देवगन भी शिमर लुक में बहुत ही क्यूट लग रही थीं। उन्हें देखकर वाकई फैन्स का दिल खुश हो गया होगा।

मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी

फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने भी दिवाली पार्टी रखी थी जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। चलिए देखते हैं इस पार्टी की बेहद खूबसूरत फोटोज।

साड़ी पहन पहुंची सुहाना खान

मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में बॉलीवुड के किंग शाहरुख की बेटी सुहाना खान भी पहुंची। उनका साड़ी लुक फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। उनकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

इसे भी पढ़ेंःनोरा से लेकर कैटरीना तक, रमेश तौरानी की Diwali Party में पहुंचे ये स्टार्स

विक्की और कैटरीना ने दिए कपल गोल्स

vikky katrina

विक्की जहां पार्टी में ब्लैक कलर के आउटफिट में पहुंचे वहीं कैटरीना कैफलाइट ब्लू कलर की साड़ी में पहुंची। दोनों इस मौके पर काफी एलिगेंट नजर आ रहे थे।

माधुरी दीक्षित ने लूटी महफिल

View this post on Instagram

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

माधुरी दीक्षित और डॉक्टर नेने ने भी दिवाली पार्टी में पहुंचे। इस दौरान काजोल और माधुरी ने खूब मस्ती की जिसका वीडियो खुद काजोल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है।

श्लोका मेहता ने भी की शिरकत

shloka mehta

अंबानी परिवार की बहू हमेशा शानदार नजर आती हैं। दिवाली पार्टी में वो राधिका के साथ पहुंची और दोनों काफी अच्छे दिख रहे हैं।

मलाइका अरोड़ा का लुक

malika arora at diwali party

अपने यूनिक ड्रेसिंग सेंस के लिए फेमस मलाइका अरोड़ा को भी इस पार्टी में स्पॉट किया गया है। उनकी काली साड़ी वाला लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन

aish and abhishake at diwali party

ऐश्वर्या राय का ड्रेसिंग सेंस फैंस को बहुत शानदार लगता है। मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में भी वो पिंक कलर का शरारा पहन पहुंची। वहीं अभिषेक बच्चन लालरंग की शेरवानी में नजर आए।

इसे भी पढ़ेंःDiwali Wishes and Quotes 2022: अपने प्रियजनों को प्यार से कहें दिवाली मुबारक, भेजिए ये शुभकामनाएं और संदेश

और भी पहुंचे कई स्टार्स

इन स्टार्स के अलावा कृति सनन, रविना टंडन, जाह्नवी कपूर, वरुण धवन, सारा अली खान, खुशी सिंह, अनन्या पांडे, आदित्य रॉय, करिश्मा कपूर और काजोल जैसे ढेर सारे स्टार्स को स्पॉट किया गया था।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Pallav Paliwal

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP