माधुरी दीक्षित से लेकर आलिया भट्ट तक, फिल्मों के ऑडिशन में रिजेक्ट हो चुके हैं ये स्टार्स

ऐसी कई बॉलीवुड स्टार्स  हैं, जो फिल्मों के ऑडिशन में रिजेक्ट हुए थे। तो चलिए जानिए इनके बारे में।

 
bollywood stars who faced rejection in audition

माधुरी दीक्षित से लेकर आलिया भट्ट तक ऐसे कई बॉलीवुड एक्ट्रेस और एक्टर हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है। फैन्स इन एक्ट्रेसेस को बड़े परदे पर देखना काफी पसंद करते हैं। थियेटर स्क्रीन पर इनकी उपस्थिति एक अलग ही जादू बिखेरती है लेकिन क्या आपको पता है कि कई बॉलीवुड स्टार्स को भी रिजेक्शन का सामना करना पड़ा है।

आज हम आपको बताएंगे ऐसे ही कुछ स्टार्स के बारे में जिन्हें फिल्मों के लिए हुए ऑडिशन में सफलता नहीं मिल सकी थी।

1)माधुरी दीक्षित

madhuri dixit got film rejection

माधुरी दीक्षित के लाखों फैंस हैं जो उनकी एक्टिंग के दिवाने हैं लेकिन वह उन्होंने एक टीवी सीरियल में रिजेक्शन फेस किया है। आपको बता दें कि दूरदर्शन के एक टीवी सीरियल 'बॉम्बे मेरी है' के पहले एपिसोड में उन्होंने किरदार निभाया था पर जब सीरियल के मेकर्स को उनकी एक्टिंग कुछ खास नहीं लगी तो उन्होंने माधुरी को रिजेक्ट कर दिया था।

2) विक्की कौशल

'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' और 'राजी' जैसी फिल्म में काम कर चुके फेमस बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल को भी रिजेक्शन फेस करना पड़ा था। विक्की ने फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' मूवी के लिए ऑडिशन दिया था पर उन्हें रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था।

इसे जरूर पढ़ें: फिल्म 'सैम बहादुर' का फर्स्ट लुक हुआ आउट, इस अंदाज में नजर आए विक्की

3)रणवीर सिंह

ranveer singh

रणवीर सिंह बॉलीवुड के टॉप स्टार्स में से एक हैं। उनकी एक्टिंग के कई सारे लोग दिवाने भी हैं लेकिन उन्हें भी रिजेक्शन को फेस करना पड़ा था जब उन्होंने 'भाग मिल्खा भाग' मूवी के लिए ऑडिशन दिया था।

इसे जरूर पढ़ें:Happy Birthday Ranveer Singh: फोन से नंबर चुराने से लेकर पहली फिल्म मिलने तक, जानें इनसे जुड़े फैक्ट्स

4)वरुण धवन

वरुण धवन की कई सारी फिल्में सुपरहिट हैं। जैसे 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर', 'बदलापुर', 'एबीसीडी' आदि लेकिन आपको बता दें कि वरुण धवन ने भी रिजेक्शन का सामना किया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें 'धोबी घाट' और 'लाइफ ऑफ पाई' के लिए भी रिजेक्ट किया गया था।

5)आलिया भट्ट

alia bhatt

बॉलीवुड में कई सारी फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं लेकिन क्या आपको पता है कि आलिया भट्ट को 17 साल की उम्र में 'वेक अप सिड' फिल्म के लिए रिजेक्शन फेस करना पड़ा था।

6)अक्षय कुमार

कई शानदार फिल्मों में अभिनय कर चुके एक्टर अक्षय कुमार ने फिल्म 'शेखर' और 'जो जीता वही सिकंदर' के लिए ऑडिशन दिया था। इस फिल्म के मेकर्स को उनकी एक्टिंग बहुत खास नहीं लगी थी इसलिए उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था। यह फिल्म बाद में दीपक तिजोरी को ऑफर की गई थी।

तो ये थे वो स्टार्स जिन्हें फिल्म के ऑडिशन में रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

image credit-instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP