herzindagi
bollywood celebrities started new year by visiting temples

नए साल पर भगवान का आर्शीवाद लेने इन मंदिरों में पहुंचे बॉलीवुड स्टार्स

नए साल की शुरुआत के साथ ही बॉलीवुड के तमाम स्टार्स भगवान का आर्शिवाद लेने अलग-अलग धार्मिक स्थलों पर पहुंच रहे हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-01-06, 11:15 IST

नए साल की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में आम जनता से लेकर बड़े-बड़े स्टार्स तक, हर कोई कामना कर रहा है कि आने वाला साल अच्छा हो। बॉलीवुड स्टार्स को भी इन दिनों तमाम मंदिरों में स्पाट किया जा रहा है। एक तरफ जहां विराट-अनुष्का अपनी बेटी के साथ वृंदावन पहुंचे। वहीं दूसरी तरफ जैकलीन को बीते दिन वैष्णो देवी में माता रानी का आर्शिवाद लेते हुए देखा गया। आइए हम भी देखते हैं स्टार्स की फोटोज और जानते हैं कि वो कौन से मंदिर गए थे।

कंगना रनौत

kangana ranaut at temple

कंगना रनौत को हमेशा उनकी बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है। नए साल के मौके पर कंगना ने पूरी आस्था के साथ मंदिर में पूजा-पाठ किया। उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की जिसमें वो लाल रंग के सूट में दरबार के सामने खड़े दिख रही हैं। फैंस को कंगना का धार्मिक अंदाज काफी पसंद आया।

इसे भी पढ़ेंःफिल्म रिलीज से पहले इन धार्मिक स्थलों पर जाते हैं स्टार्स

जैकलीन फर्नांडिस

कुछ समय पहले बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को वैष्णो देवी में देखा गया था। अब इसके बाद जैकलीन फर्नांडिस मां वैष्णो देवी के दर्शन किए जम्मू पहुंची है। जैकलीन की कई तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वो गले में माता की चुन्नी और माथे पर लाल टीका लगाए नजर आ रही हैं।

विराट कोहली-अनुष्का शर्मा

View this post on Instagram

A post shared by virat.kohli (Fanpage) (@king_18_vk_)

दुबई में नया साल मनाने के बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा आर्शिवाद लेने के लिए वृंदावन पहुंचे। इस दौरान कपल ने बाबा नीम करोली के आश्रम में दर्शन किए। इसके बाद विराट और अनुष्का प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज के आश्रम भी पहुचें। विराट-अनुष्का अपनी पर्सनल लाइफ को निजी रखना पसंद करते हैं लेकिन इस दौरान कैमरे में कैद हुई उनकी सारी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

कपिल शर्मा

View this post on Instagram

A post shared by 1000 Things In Ludhiana 🧿 (@1000thingsinludhiana)

कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा भी नए साल के अवसर पर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में पहुंचे। इस दौरान उनकी पत्नी और बच्चों को भी साथ में देखा गया। पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी कपिल के साथ गोल्डन टेंपल पहुंचे थे।

इसे भी पढ़ेंःजानें सेलेब्स के लिए तिरुपति बालाजी मंदिर क्यों है खास?

तो ये थे कुछ बॉलीवुड स्टार्स जिन्हें नए साल के बाद से अलग-अलग मंदिरों में स्पॉट किया जा रहा है। आपका स्टार्स की धार्मिक आस्था के बारे में क्या कहना है? यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Instagram/Twitter

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।