बॉलीवुड में सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन का ब्रेकअप मशहूर है। मगर, इस ब्रकअप के अलावा भी बॉलीवुड में कई एक्टर और एक्ट्रेस के बीच में ब्रेकअप हुआ है। कुछ एक्स कपल्स ब्रेकअप के बाद एक दूसरे को देखना तक पसंद नहीं करते तो कुछ अच्छे दोस्त बन चुके हैं। मगर इन सब के बीच हम आज उन एक्ट्रेसेस की बात करेंगे, जिन्होंने ब्रेकअप के बाद खुद को बेहद सूझ-बूझ के साथ संभाला और अपनी लाइफ को आगे बढ़ाया।
ऐसी ही एक्ट्रेसेस में से एक हैं करिश्मा कपूर। सलमान खान और ऐश्वर्या राय की तरह करिश्मा और अभिषेक का करिश्मा का ब्रेकअप भी काफी फेमस है। दोनों के बीच ब्रेकअप क्यों हुआ यह बात आजतक कोई नहीं जानता मगर ऐसा सुना गया है कि अभिषक बच्चन ने ही करिश्मा को पहले प्रपोज किया था और उन्होंने ही ब्रेकअप भी किया था। दोनों की सगाई भी हो चुकी थी मगर कुछ ही वक्त बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया।
बीते दिनों करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन श्वेता बच्चन के क्लोदिंग ब्रांड की लॉन्च पार्टी में मिले थे। इस पार्टी में जहां श्वेता करिश्मा से बिछड़ी हुई दोस्त की तरह मिलीं वहीं अभिषेक ने करिश्मा को इग्नोर किया। मगर, करिश्मा पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ा क्योंकि वह अब लाइफ में काफी आगे बढ़ चुकी हैं।
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण और एक्टर रणबीर कपूर की लव स्टोरी के बारे में सब जानते हैं। दीपिका रणबीर को बेहद प्यार करती थीं और इसीलिए उन्होंने अपनी गर्दन पर आरके नाम का टैटू भी बनवाया था। रणबीर के साथ उनका ब्रेकअप हो गया। जहां रणबीर कैटरीना कैफ के साथ रिलेशनशिप में आ गए वहीं दीपिका पादुकोण काफी समय डिप्रेशन में रहीं। मगर, दीपिका ने खुद को संभाला और काम में ऐसा मन लगाया कि एक के बाद एक हिट देती चली गईं। आज दीपिका बॉलीवुड की सफल एक्ट्रेस हैं और जल्द ही एक्टर रनवीर सिंह से शादी करने जा रही हैं।
Read More:ये 3 गलतियां ब्रेकअप के बाद करने से बिखर जाती है जिंदगी
कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ बॉलीवुड में जब आईं तो उनकी दोस्ती सलमान खान से हुई तब लोगों ने उन्हें सलमान की गर्लफ्रेंड कहना भी शुरू कर दिया था। मगर, बाद में कैटरीना का अफेयर रणबीर कपूर से हो गया। रणबीर कपूर के साथ कैटरीना 3 साल तक लिवइन में रहीं। मगर बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया। ब्रेकअप के बाद भी कैटरीना ने रणबीर के साथ जग्गा जसूस फिल्म को पूरा किया और प्रमोशन ईवेंट पर भी गईं। इस वक्त कैटरीना सिंगल है और उन्होंने सलमान के साथ अपनी दोस्ती को कायम रखा हुआ है।
बिपाशा बासु
पहले डीनो मॉर्या फिर जॉन एब्राहिम। बिपाशा के दो ब्रेकअप हो चुके हैं। बिपाशा बासू का जब डीनो मॉर्या के साथ ब्रेकअप हुआ था तब उसकती इतनी चर्चा नहीं हुई थी मगर, जब जॉन के साथ उनका ब्रेकअप हुआ तो सभी को बहुत हैरानी हुई। जॉन और बिपाशा 10 साल लिव इन रिलेशन में रहे। मगर, इसी बीच जॉन की लाइफ में कोई और आ गया। इस बात का अंदाजा जब बिपाशा को लगा तो उन्होंने जॉन एक भी मौका नहीं दिया और उनसे ब्रेकअप कर लिया। मगर बिपाशा ने ब्रेकअप का पछतावा करने की जगह खुद को आगे बढ़ाया और शादी कर ली।
कंगना रनौत
कंगना रनौत को बॉलीवुड की क्वीन कहा जाता है। किसी फिल्म को हिट कराने के लिए कंगना अकेले ही काफी होती हैं। कंगना बॉलीवुड में जरूर सफल एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं मगर असल जीवन में वह रिलेशनशिप के मामल में हमेशा ही धोखा खाती हुई आई हैं। उनकी लेटेस्ट रिलेशनशिप ऋतिक रौशन के साथ थी। मगर उनका ब्रेकअप काफी खराब मोड़ पर हुआ। इस ब्रेकअप ने कंगना को काफी तोड़ दिया मगर, उन्होंने हार नहीं मानी और आज वह अपनी खुद के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म मणिकर्णिका के साथ प्रोडक्शन की फील्ड में भी उतर रही हैं।
रानी मुखर्जी
बॉलीवुड की सुलझी हुई एक्ट्रेसेस में रानी मुखर्जी का नाम भी आता है। रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन के अफेयर के बारे में सभी लोग जानते हैं। दोनों एक सीरियस रिलेशनशिप में थे मगर ऐश्वर्या के लाइफ में आते ही अभिषेक ने रानी से ब्रेकअप कर लिए। इस बात को रानी कई बार मीडिया के आगे भी दोहरा चुकी हैं। मगर ब्रेकअप के बाद रानी ने खुद को बहुत ही बाहुदरी से संभाला और काम पर फोकस किया। उनके दोस्त आदित्य चोपड़ा ने भी उनकी काफी मदद की, बाद में आदित्य चोपड़ा के साथ रानी ने शादी भी रचा ली। आज रानी हैप्पी मैरिड लाइफ बिता रही हैं।
ऐश्वर्या राय बच्चन
ऐश्वर्या राय और सलमान खान की फिल्म हम दिल दे चुके सनम एक बड़ी हिट थी। फिल्म के सेट पर ही दोनों का प्यार परवान चढ़ा। सलमान ऐश्वर्या के प्यार में ऐसे डूबे कि उन्होंने ऐश्वर्या पर अपना हक जताना शुरू कर दिया। काफी लड़ाई झगड़े के बाद ऐश्वर्या सलमान खान से अलग हो गईं। उस वक्त हर किसी का यही कहना था कि अब ऐश्वर्या को कोई भी अपनी फिल्म में नहीं लेगा। मगर, इस बात को ऐश्वर्या ने गलत साबित किया और एक के बाद एक हिट दी। इतना ही नहीं ऐश्वर्या ने अभीषेक बच्चन से शादी की, उनकी बेटी आराध्या को जन्म दिया और एक बार फिर से बॉलीवुड में वापसी कर ली।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों