शिल्पा शेट्टी का आलीशान घर अंदर से दिखता है बेहद खूबसूरत, ये तस्वीरें हैं गवाह

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का मुंबई के जुहू में समंदर किनारे स्थित घर 'किनारा' अंदर से भव्य नजर आता है। देखिए इसकी खूबसूरत तस्वीरें

shilpa shetty raj kundra luxurious home main

बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस रहीं शिल्पा शेट्टी ने अपनी बेमिसाल अदाकारी और डांस से दर्शकों को लंबे वक्त तक एंटरटेन किया है। फिलहाल वह बॉलीवुड में सक्रिय नहीं है, लेकिन हेल्दी लिविंग के लिए वह अपने फैन्स को हमेशा इंस्पायर करती हैं। लॉकडाउन में वह अपने घर में क्वारंटाइन में हैं। शिल्पा अपने पति राज कुंद्रा, बेटे वियान कुंद्रा और बेटी Samisha Shetty Kundra के साथ जिस घर में रहती हैं, वह अंदर से आलीशान दिखता है और सभी सुख-सुविधाओ से युक्त है। मुंबई के जुहू में स्थित उनका ये घर अक्सर ही उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट्स में नजर आता है। आइए जानते हैं उनके इस घर की खासियतों के बारे में

वास्तु के अनुकूल है शिल्पा शेट्टी का ये घर

शिल्पा शेट्टी के घर का नाम 'किनारा' है। इस घर को शिल्पा शेट्टी ने भारत ही नहीं बल्कि अपने इंटरनेशनल ट्रेवल से लाई चीजों से संवारा है। इस घर में परंपरा और आधुनिकता का अद्भुत संगम नजर आता है। अपने घर में पॉजिटिविटी बरकरार रखने के लिए शिल्पा शेट्टी ने फेंग्शुई और वास्तु के नियमों का भी पूरा खयाल रखा है

इसे जरूर पढ़ें: इन बॉलीवुड स्टार्स ने दिए अपने पार्टनर को एक्सपेंसिव गिफ्ट

ड्रॉइंग रूम की सजावट देखिए

shilpa shetty drawing room

अगर शिल्पा शेट्टी के ड्रॉइंग रूम की बात करें तो जेब्रा प्रिंट वाली सेंट्रल टेबल और इससे मेल खाते कुशन कवर्स से ड्रॉइंग रूम की खूबसूरती देखते ही बनती है। शिल्पा शेट्टी ने अपने घर को यूनीक लुक दिया है और उनके घर के सभी कमरों में यह चीज दिखाई देती है।

इसे जरूर पढ़ें:रोमांस के किंग शाहरुख खान ने गौरी के लिए खरीदा यह सबसे महंगा तोहफा

एंट्रेंस है भव्य

shilpa shetty beautiful house

वास्तु के अनुसार अगर घर का प्रवेश द्वार सुंदर और सुरुचिपूर्ण हो तो उस घर में सुख-शांति और समृद्धि का हमेशा वास रहता है। यह चीज शिल्पा शेट्टी के घर के एंट्रेस में भी नजर आती है। शिल्पा और राज कुंद्रा के घर का प्रवेश द्वार कंटेपरेरी डिजाइन्स से प्रेरित है। यहां दीवारों से लेकर शैंडिलियर्स, पेंटिंग्स, हैंडीक्राफ्ट्स, सोफा की सेटिंग और ग्लास फाउंटेन जाहिर करते हैं कि शिल्पा शेट्टी अपने घर की खूबसूरती बरकरार रखने में कितनी ज्यादा दिलचस्पी लेती हैं।

सिटिंग एरिया की खूबसूरती देखिए

living room shilpa shetty

शिल्पा शेट्टी के घर का सिटिंग एरिया यानी कि बैठक ऐसी है, जहां घंटों आराम से बिताए जा सकते हैं। इस बैठक की सजावट सुरुचिपूर्ण तरीके से की गई है। यहां सोफा, टेबल और आसपास की दीवारों का रंग, सभी कुछ आंखों को सुकून देने वाला है।

गोल्डन टच वाला गलियारा

shilpa shetty gallery

शिल्पा शेट्टी के घर के कमरों के साथ-साथ उनके गलियारों की खूबसूरती भी देखते ही बनती है। कमरे तक ले जाने वाले इस गलियारे में गोल्डन लुक, यहां के आर्ट वर्क, मरून पर्दा और उसके साथ वाइब्रेंट कलर्स वाला कार्पेट देखने में वाकई भव्य लगते हैं।

View this post on Instagram

I take a few minutes off of my day, to just sit here and meditate so I can connect with nature and take in the beauty of our Mother Earth. It costs nothing, but the price we pay when we misuse it is way too high. The ability to breathe fresh air, eat clean, or have drinkable water is often taken for granted. It’s no wonder that while we are all indoors, the earth is healing 🌍 So, on the 50th Earth Day today; let’s pledge to conserve our resources, plant more trees, educate ourselves & those around us, choose a sustainable way of life, and adopt the mantra of ‘reduce-reuse-recycle’ as best as we can. It’s high time we did our bit too! . . . . . #SwasthRahoMastRaho #EarthDay2020 #EarthDay #MotherNature #stayhomestaysafe

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) onApr 22, 2020 at 3:27am PDT

बेडरूम दिखता है ऐसा

shilpa shetty bed room

शिल्पा शेट्टी का बेडरूम भी पूरी तरह से रिलैक्स फील कराने वाला है। मीडिया को दिए इंटरव्यू में शिल्पा शेट्टी ने अपने घर की चर्चा करते हुए कहा था, 'मुझे किनारा की सबसे खूबसूरत चीज ये लगती है कि यहां से समंदर का अद्भुत नजारा दिखता है। सुबह उठते हुए इसे देखना बहुत अच्छा लगता है, वहीं रात में समंदर की लहरों का शोर सुकून का अहसास देता है। हालांकि मुझे इसकी देखरेख में बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है।'

दोस्तों को अक्सर खाने पर बुलाती हैं शिल्पा शेट्टी

View this post on Instagram

With a young and active child in the house, I know how important it is to keep the kids busy through this time. The energy that they spend doing their regular activities remains pent up inside with no release whatsoever! So, only sharing some ideas with all the parents out here to make sure that your child gets enough activity/exercise through the day. It’s very easy for the boredom to lead to irritation and restlessness, but it’s important that we become their friends and keep them company now, more than ever before. Do this for your health and wellness too, kids will see you setting a precedent and follow suit 🙏🏻💪 . @kiren.rijiju @fitindiaoff @thevinodchanna . . . . #FitIndia #FitIndiaMovement #MondayMotivation #20DaysOfGratefulness #Day5

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) onMar 30, 2020 at 1:35am PDT

शिल्पा शेट्टी इस घर में अक्सर अपने सेलेब्रिटी दोस्तों और घर वालों को खाने पर इन्वाइट करती रहती हैं। इनमें फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, फिल्म मेकर करण जौहर और उनकी बहन शमिता शेट्टी शामिल हैं। इतने बड़े घर को संभालना वाकई बड़ा चैलेंजिंग काम है। जाहिर है शिल्पा शेट्टी योग और हेल्दी लिविंग से इतनी एनर्जेटिक रहती हैं कि वह घर व्यवस्थित रखने से लेकर बच्चों की देखभाल और अपने प्रोफेशनल लाइफ के बीच आसानी से संतुलन स्थापित कर लेती हैं।

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे जरूर शेयर करें। अपने चहेते सेलेब्स से जुड़ी अपडेट्स पाने के लिए विजिट करती रहें हरजिदंगी।

Image Courtesy: Instagram(@theshilpashetty)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP