बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस रहीं शिल्पा शेट्टी ने अपनी बेमिसाल अदाकारी और डांस से दर्शकों को लंबे वक्त तक एंटरटेन किया है। फिलहाल वह बॉलीवुड में सक्रिय नहीं है, लेकिन हेल्दी लिविंग के लिए वह अपने फैन्स को हमेशा इंस्पायर करती हैं। लॉकडाउन में वह अपने घर में क्वारंटाइन में हैं। शिल्पा अपने पति राज कुंद्रा, बेटे वियान कुंद्रा और बेटी Samisha Shetty Kundra के साथ जिस घर में रहती हैं, वह अंदर से आलीशान दिखता है और सभी सुख-सुविधाओ से युक्त है। मुंबई के जुहू में स्थित उनका ये घर अक्सर ही उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट्स में नजर आता है। आइए जानते हैं उनके इस घर की खासियतों के बारे में
वास्तु के अनुकूल है शिल्पा शेट्टी का ये घर
शिल्पा शेट्टी के घर का नाम 'किनारा' है। इस घर को शिल्पा शेट्टी ने भारत ही नहीं बल्कि अपने इंटरनेशनल ट्रेवल से लाई चीजों से संवारा है। इस घर में परंपरा और आधुनिकता का अद्भुत संगम नजर आता है। अपने घर में पॉजिटिविटी बरकरार रखने के लिए शिल्पा शेट्टी ने फेंग्शुई और वास्तु के नियमों का भी पूरा खयाल रखा है
इसे जरूर पढ़ें: इन बॉलीवुड स्टार्स ने दिए अपने पार्टनर को एक्सपेंसिव गिफ्ट
ड्रॉइंग रूम की सजावट देखिए
अगर शिल्पा शेट्टी के ड्रॉइंग रूम की बात करें तो जेब्रा प्रिंट वाली सेंट्रल टेबल और इससे मेल खाते कुशन कवर्स से ड्रॉइंग रूम की खूबसूरती देखते ही बनती है। शिल्पा शेट्टी ने अपने घर को यूनीक लुक दिया है और उनके घर के सभी कमरों में यह चीज दिखाई देती है।
इसे जरूर पढ़ें:रोमांस के किंग शाहरुख खान ने गौरी के लिए खरीदा यह सबसे महंगा तोहफा
एंट्रेंस है भव्य
वास्तु के अनुसार अगर घर का प्रवेश द्वार सुंदर और सुरुचिपूर्ण हो तो उस घर में सुख-शांति और समृद्धि का हमेशा वास रहता है। यह चीज शिल्पा शेट्टी के घर के एंट्रेस में भी नजर आती है। शिल्पा और राज कुंद्रा के घर का प्रवेश द्वार कंटेपरेरी डिजाइन्स से प्रेरित है। यहां दीवारों से लेकर शैंडिलियर्स, पेंटिंग्स, हैंडीक्राफ्ट्स, सोफा की सेटिंग और ग्लास फाउंटेन जाहिर करते हैं कि शिल्पा शेट्टी अपने घर की खूबसूरती बरकरार रखने में कितनी ज्यादा दिलचस्पी लेती हैं।
सिटिंग एरिया की खूबसूरती देखिए
शिल्पा शेट्टी के घर का सिटिंग एरिया यानी कि बैठक ऐसी है, जहां घंटों आराम से बिताए जा सकते हैं। इस बैठक की सजावट सुरुचिपूर्ण तरीके से की गई है। यहां सोफा, टेबल और आसपास की दीवारों का रंग, सभी कुछ आंखों को सुकून देने वाला है।
गोल्डन टच वाला गलियारा
शिल्पा शेट्टी के घर के कमरों के साथ-साथ उनके गलियारों की खूबसूरती भी देखते ही बनती है। कमरे तक ले जाने वाले इस गलियारे में गोल्डन लुक, यहां के आर्ट वर्क, मरून पर्दा और उसके साथ वाइब्रेंट कलर्स वाला कार्पेट देखने में वाकई भव्य लगते हैं।
बेडरूम दिखता है ऐसा
शिल्पा शेट्टी का बेडरूम भी पूरी तरह से रिलैक्स फील कराने वाला है। मीडिया को दिए इंटरव्यू में शिल्पा शेट्टी ने अपने घर की चर्चा करते हुए कहा था, 'मुझे किनारा की सबसे खूबसूरत चीज ये लगती है कि यहां से समंदर का अद्भुत नजारा दिखता है। सुबह उठते हुए इसे देखना बहुत अच्छा लगता है, वहीं रात में समंदर की लहरों का शोर सुकून का अहसास देता है। हालांकि मुझे इसकी देखरेख में बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है।'
दोस्तों को अक्सर खाने पर बुलाती हैं शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी इस घर में अक्सर अपने सेलेब्रिटी दोस्तों और घर वालों को खाने पर इन्वाइट करती रहती हैं। इनमें फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, फिल्म मेकर करण जौहर और उनकी बहन शमिता शेट्टी शामिल हैं। इतने बड़े घर को संभालना वाकई बड़ा चैलेंजिंग काम है। जाहिर है शिल्पा शेट्टी योग और हेल्दी लिविंग से इतनी एनर्जेटिक रहती हैं कि वह घर व्यवस्थित रखने से लेकर बच्चों की देखभाल और अपने प्रोफेशनल लाइफ के बीच आसानी से संतुलन स्थापित कर लेती हैं।
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे जरूर शेयर करें। अपने चहेते सेलेब्स से जुड़ी अपडेट्स पाने के लिए विजिट करती रहें हरजिदंगी।
Image Courtesy: Instagram(@theshilpashetty)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों