प्रेग्नेंट और नई मांओं को लोगों द्वारा तरह-तरह की सलाहें दी जाती है, लेकिन दुख की बात यह है कि महिलाएं चाहे वह कोई भी हो, उन्हें परफेक्ट बॉडी के लिए लक्षित किया जाता हैं। ऐसी घृणा फैलाने वालों पर, जिन्होंने महिलाओं की बॉडी पर प्रेग्नेंसी के बाद टिप्पणी की है, बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ने कहा है कि 'सभी की बॉडी अलग-अलग तरह की होती है। करीना कपूर खान प्रेग्नेंसी के बाद जल्द ही हॉट और सेक्सी लगने लगी हैं, लेकिन मुझे वापस शेप में आने में थोड़ा टाइम लगा।'
बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी फिर से मां बनने वाली हैं। पहली प्रेग्नेंसी के दौरान बाहर निकलने से घबराने वाली समीरा का कहना हैं कि आज समय पहले से बहत बदल गया है। अब मुझे प्रेग्नेंसी के समय बाहर आने पर हॉट और सेक्सी महसूस होता है। जो लोग प्रेग्नेंसी से वापस लौटी महिलाओं को सोशल मीडिया में ट्रोलिंग करते हैं, उनका जन्म भी तो ऐसे ही हुआ है।
इसे जरूर पढ़ें: नेहा धूपिया ही नहीं फैट शैमिंग पर ट्रोल होन वाली इन एक्ट्रेसेस ने भी दिया लोगों को करारा जवाब
बॉडी शेमिंग ट्रोलिंग पर समीरा का कहना हैं कि 'मुझे ट्रोलर्स से पूछना है, आप लोग कहां से आए हैं। आप लोगों ने भी तो अपनी मां के पेट से ही जन्म लिया है। प्रेग्नेंसी के बाद बॉडी शेमिंग बहुत ही शर्मनाक है।' समीरा का ये भी कहना हैं, 'बच्चे का जन्म एक नेचुरल प्रॉसेस है जो बेहद ही खूबसूरत भावना है। करीना कपूर खान प्रेग्नेंसी के बाद जल्द ही हॉट और सेक्सी लगने लगी हैं, लेकिन मुझे वापस शेप में आने में थोड़ा टाइम लगा।'
पहली प्रेग्नेंसी में कुछ बातों पर थी परेशान
समीरा बताती हैं, 'मैं फिर से मां बनने वाली हूं। प्रेग्नेंट होने पर कभी-कभी ग्लैमरस दिखना थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन आज मैं बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं। आप प्रेग्नेंट हैं या नहीं, आपको हमेशा सेक्सी और हॉट महसूस करना चाहिए। पहली बार मां बनने पर कुछ बातों को लेकर मैं थोड़ा परेशान रहती थीं जैसे लोग मुझे नोटिस करेंगे, वेट कैसे और कब कम होगा, लेकिन अब मुझे बहुत अच्छा महसूस होता है।'
समय के साथ बदली सोच
समीरा कहती हैं, 'पहले बच्चे के दौरान मैं खुद को कवर करके बाहर निकलती थी, लेकिन अब मुझे किसी तरह की कोई झिझक नहीं है। अब मैं ऐसा सोचती हूं, कि प्रेग्नेंट हूं तो क्या हुआ, मैं प्रेग्नेंसी में भी हॉट लग सकती हूं। समय के साथ लोगों की सोच में भी बहुत बदलाव आया है। आज लोग प्रेग्नेंट महिला जैसी है, उसे वैसा ही स्वीकार करते हैं। यह बदलाव बहुत अच्छा है।'
इसे जरूर पढ़ें: डिलीवरी के बाद लटकते पेट को करना है अंदर तो ये '1 काम' करें
करीना कपूर बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो अपने प्रेग्नेंसी टाइम में भी अपने स्टाइल को अच्छे तरीके से कैरी करने में झिझकती नहीं थीं। यहां तक कि प्रियंका भी उनसे इतना इंप्रेस हैं कि कॉफी विद करण में एक सीन में प्रियंका चोपड़ा ने करीना के प्रेग्नेंसी के दिनों को याद किया। और बताया कि कैसे करीना के प्रेग्नेंसी और बेबी बंप के कैरी करने के स्टाइल से काफी इंप्रेस हैं। तैमूर के जन्म के बाद करीना ने खुद को बहुत जल्दी ही फिट कर लिया था।
All Image courtesy: Instagram.com (@reddysameera)
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों