त्योहारों का मौसम आते ही सभी को सेल का इंतजार होने लगता है। जाहिर है कि त्योहारों के मौसम में ढेर सारी शॉपिंग जो करनी होती है और वो भी बजट में। ऐसे में सेल के आने से बहुत सारे पैसे बच जाते हैं। यह हर आम आदमी की सोच होती है। मगर, आम लोगों की तरह कुछ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी हैं जो सेल आने का बेसब्री से इंतजार करते हैं और फिर जम कर शॉपिंग करते हैं। ऐसी ही सेलिब्रिटीज में हैं प्रियंका चोपड़ा। यह बात हम नहीं कह रहे बल्कि एक लीडिंग मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने खुद ही यह बात कही है।
इसे जरूर पढ़े- सेल के वक्त कभी न खरीदें ये 4 चीजें, अपना ही करेंगे नुकसान
प्रियंका चोपड़ा की इंस्टाग्राम प्रोफाइल में ही आप देख सकते हैं कि उन्होंने ऐसी कई तस्वीरें डाली हैं जिनमें वह शॉपिंग करती हुई नजर आ रही हैं। एक लीडिंग मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में ग्लोबल सेलिब्रिटी प्रियंका चोपड़ा ने कहा,
‘ जब मैं ऑनलाइन शॉपिंग करती हूं तो बेसब्री से सेल का इंतजार करती हूं। जब कुछ अच्छा ऑफर आता है तुरंत ही अपने मन का सामान खरीद लेती हूं। मुझे पैसे बचाने में बहुत अच्छा लगता है।’
वैसे प्रियंका की यह आदत बहुत ही अच्छी है और इसे आपको भी खुद के अंदर शामिल करना चाहिए। प्रियंका चोपड़ा इतनी बड़ी सेलिब्रिटी होने के बावजूद यह समझ सकती हैं कि पैसों की बरबादी से अच्छा है कि सही वक्त इंतजार किया जाए तो आम लोगों को भी उनसे इंस्पायर जरूर होना चाहिए। Sale'पर Shopping में खाते हैं ये 6 धोखे तो रखें इन बातों का ध्यान
इसे जरूर पढ़े- फेस्टिवल सेल में फ्रिज खरीदने का है प्लान तो जरूर ध्यान रखें ये 4 बातें
फेस्टिव सीजन में बहुत सारे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स पर अच्छे ऑफर आते है आप भी प्रियंका चोपड़ा की तरह इसका फायदा उठा सकती हैं। क्या आप भी सेल का नाम सुनते ही ऐसे रिएक्ट करती हैं?
वैसे प्रियंका चोपड़ा की यही आदत इंटरेस्टिंग नहीं है बल्कि उनकी खाने की हैबिट भी थोड़ी अलग है। प्रियंका चोपड़ा को अचार खाने का बहुत शौक है। वह केवल आम का आचार पसंद करती हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि वह सैंडविच जैसे वेस्टर्न फूड आइटम के साथ भी आम का आचार जरूर खाती हैं। इए लीडिंग मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने बताया,
‘मुझे मिक्स आचार नहीं पसंद है। मैं केवल आम का आचार पसंद करती हूं और यह आचार मैं हर तरह के खाने के साथ खा सकती हूं। सैंडविच के साथ अगर मुझे आम का आचार मिल जाए तो इससे अच्छा और क्या हो सकता है। यह एक बेहतरीन स्वाद बन जाता है।’
फिलहाल सैंडविच के साथ आचार खाने वाली आदत प्रियंका चोपड़ा की आपको पसंद आए न आए मगर, उनकी शौपिंग की यह इंटरेस्टिंग हैबिट को आप जरूर एडॉप्ट कर सकती हैं। आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा की 11 ऑक्टूबर को ‘द स्काई इज पिंक’ फिल्म रिलीज हुई है। इस फिल्म में उनके ऑपोजिट फरहान अख्तर हैं और यह फिल्म सोनाली बोस ने डायरेक्ट की है। करवा चौथ पर बीवी को देना है 10-20 हजार रुपए तक का मोबाइल तो जरूर देखें ये वेबसाइट
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।