herzindagi
Tips for purchasing refrigerator in festival sale season

फेस्टिवल सेल में फ्रिज खरीदने का है प्‍लान तो जरूर ध्‍यान रखें ये 4 बातें

इस फेस्टिवल सीजन आने वाली सेल में अगर आप फ्रिज खरीदने का प्‍लान बना रही हैं तो कुछ बातों को ध्‍यान जरूर रखें। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-09-20, 00:36 IST

त्‍योहार का मौसम शुरू हो चुका है और इसी के साथ शुरू हो चुकी है महिलाओं की शॉपिंग। वैसे त्‍योहारी सीजन में बाजार में बहुत अच्‍छी सेल आती हैं और ज्‍यादातर लोग इसी मौसम में अपने घर पर समान लाते हैं। ज्‍यादातर लोग इस सीजन में किचन एप्‍लाइंसेस की खरीदारी करते हैं। अगर आप इस फेस्टिव सीजन की सेल में फ्रिज खरीदने जा रही हैं तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्‍यान रखना चाहिए। 

Tips for purchasing refrigerator in festival sale season

फ्रिज की क्षमता 

फ्रिज खरीदते वक्‍त इस बात का ध्‍यान रखें कि आपके परिवार में कितने सदस्‍य हैं और हर सदस्‍य की फ्रिज से जुड़ी क्‍या जरूरते हैं। इसके अलावा फ्रिज की स्‍टार रेटिंग पर भी जरूर गौर अपनाएं। स्‍टार रेटिंग का मतलब है कि आपका फ्रिज कितनी इलेक्ट्रिसिटी को कंज्‍यूम करेगा। फ्रिज खरीदते वक्‍त उस पर लगे नीले और हरे रंग का ब्‍यूरो ऑफ इफिशियंसी का लोगो जरूर देखें। यह लोगो आपको ईईआर रेटिंग बताता है। भारत में बिजली का बिल लोगों के लिए बहुत मायने रखता है और हर कोई चाहता है कि बिल कम आए। फ्रिज एक ऐसी मशीन है जो साल भर चलती हैं और उसे कभी बंद नहीं किया जाता है। ऐसे में फ्रिज सबसे ज्‍यादा बिजली कंज्‍यूम करता है। इसलिए जब्‍भी फ्रिज ले यह जान लें कि आपका फ्रिज कितनी यूनिट बिजली लेगा। 

Read More: अपनी सेहत के साथ फ्रिज की सेहत का यूं रखे ध्‍यान

Tips for purchasing refrigerator in festival sale season

कंप्रेसर 

फ्रिज सामान को ठंडा रखता है और यह काम फ्रिज में लगा कंप्रेसर करता है। यह दो तरह के होते हैं। साधारण और डिजिटल। साधारण कंप्रेसर एक ही गति से काम करता है। साधारण कंप्रेसर वाले फ्रिज को कम ठंडा करते हैं वहीं अगर आप डिजिटल कंप्रेसर वाला फ्रिज खरीद रही हैं तो आप जरूरत के हिसाब से इसे कंट्रोल भी कर सकती हैं। अगर आप छोटा फ्रिज खरीद रही हैं तो उसमें साधारण कंप्रेसर बिलकुल ठीक काम करता है मगर आप बड़ा फ्रिज खरीद रही हैं तो आपको डिजिटल कंप्रेसर को ही प्रिफरेंस देनी चाहिए। 

Tips for purchasing refrigerator in festival sale season

फीचर्स 

आधुनिकता के साथ फ्रिज में भी कई बदलाव आए हैं। अब फ्रिज कई फीचर्स वाले आने लगे हैं। आप अपनी जरूरत के हिसाब से फ्रिज का चुनाव कर सकती हैं। फ्रिज में अब कूल पैड जैसे फीचर्स आने लगे हैं। यह एक जैल प्‍लेट होती है। लाइट के चले जाने पर भी यह आपके फ्रिज को ठंडा रखती है। इससे आपका फ्रिज लगभग 10 घंटे तक ठंडा रहता है। इसके अलावा फ्रिज में बदबू दूर करने, आइस क्‍यूब ट्रे और भी तमाम फीचर्स आते हैं। आप अपनी जरूरी के हिसाब से अलग-अलग फीचर वाले फ्रिज का चुनाव कर सकी हैं। 

 

डी-फ्रॉस्‍ट 

पहले ऐसे फ्रिज आते थे , जिनके ज्‍यादा ठंडे होने पर उनमें बर्फ जम जाती थी। इसके बाद उन्‍हें डी फ्रॉस्‍ट करना होता था। जब तक इन फ्रिज को डी-फ्रॉस्‍ट नहीं किया जाता था तब तक फ्रिज बंद नहीं होता था। मगर अब फ्रिज में ऐसे फीचर आ गए हैं, जो अपने आप ही फ्रिज को डी-फ्रॉस्‍ट कर देते हैं। अगर आप नया फ्रिज ले रही हैं तो ऑटोमेटिक डी-फ्रॉस्‍ट होने वाला फ्रिज ही लें। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।