नेहा धूपिया शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो चुकी थी और उनका ये सच किसी और ने नहीं बल्कि उनके हसबैंड ने ही शेयर किया। मई 2018 में नेहा धूपिया ने अंगद बेदी से जल्दबाज़ी में शादी की थी। शादी के कुछ महीनों बाद इस शादी के जल्दबाज़ी में होने का सीक्रेट भी सामने आ गया है। अंगद और नेहा शादी से पहले एक दूसरे को पिछले काफी समय से डेट कर रहे थे लेकिन जब नेहा प्रेग्नेंट हुई तो अंगद ने अपने रिश्ते को नया मोड़ देने के लिए उन्हें शादी के लिए प्रपोज़ कर दिया। लेकिन नेहा और अंगद की शादी आसान नहीं रही।
क्या हुआ जब अंगद ने नेहा की प्रेग्नेंसी के बारे में अपने परिवार को बताया
Image Courtesy: @nehadhupia/Instagram
शादी से पहले प्रेग्नेंट होना इंडियन समाज में बड़ी बात मानी जाती है और ऐसी लड़कियों को लोग सवाल भरी नज़रों से देखते हैं लेकिन नेहा धूपिया पहली ऐसी लड़की नहीं थी जो शादी से पहले प्रेग्नेंट हुई हों। बॉलीवुड में ऐसी कई दूसरी हीरोइन्स भी हैं जो शादी से पहले ही प्रेग्नेेंट हो गयी थी और फिर जल्द बाज़ी में उन्होंने शादी थी। लेकिन किसी से प्यार करना और फिर शादी करना वो भी इस हालात में जब शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो जाएं ये इंडियन फैमिलीज़ को मुश्किल ही मंजूर होता है।
Read more:बेटा चाहिए या बेटी? पूछे जाने पर नेहा धूपिया ने दिया करारा जवाब
अंगद बेदी ने जब अपने परिवार को नेहा धूपिया से शादी के बारे में बताया तो पहले तो सबको बेहद खुशी हुई लेकिन जब उन्होंने ये बताया कि वो प्रेग्नेंट हैं और इसलिये ये चाहते हैं कि शादी जल्द हो जाए तो इस बात को सुनते ही अंदर बेदी के परिवार वालों ने उन्हें खुब डांटा।
नेहा धूपिया ने शादी के बाद और खासकर प्रेग्नेंसी में भी काम करना नहीं छोड़ा। नेहा धूपिया के टॉक शो 'नो फिल्टर नेहा' में जब उनके पति अंगद बेदी गेस्ट बनकर पहुंचे तो उन्होंने अपना ये सबसे बड़ा सीक्रेट फैंस के साथ खुद शेयर किया। हालांकि नेहा शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हैं ये बात उनकी शादी की खबरे से ही अफवाह बनकर चल रही थी। लेकिन अब ये अफवाह सच बन चुकी है और इस पर सच्चाई की मोहर नेहा धूपिया के पति ने ही लगायी है।
बॉलीवुड की स्टाइलिश डीवा नेहा धुपिया अपने आने वाले बच्चे की तैयारियों में लग गयी हैं। ना सिर्फ नेहा धूपिया ने अपने पहले बच्चे के लिए शॉपिंग करना शुरु कर दिया है बल्कि उन्होंने स्टेम सेल्स को भी फ्रिज करवाने के लिए रजिस्टर करवा लिया है।
लेकिन कहते हैं ना अंत भला तो सब भला, यही है नेहा धूपिया और अंगद बेदी की लव स्टोरी। उनकी शादी भले ही जल्द बाज़ी में हुई लेकिन दोनों जिस तरह से अपने काम में बिज़ी थे ऐसे में शादी का प्लान करना शायद इनके लिए थोड़ा और टाइम टेकिंग हो जाता।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों