Birthday Wishes For Girlfriend In Hindi: गर्लफ्रेंड के बर्थडे पर इन रोमांटिक मैसेज को भेजकर दिन बनाएं खूबसूरत

How to wish birthday to girlfriend: अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड के बर्थडे पर कुछ प्यारे और रोमांटिक शायरी भेजना चाहते हैं तो यहां हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं। आइए देखते हैं।   
Heart Touching Birthday Wishes for Girlfriend In Hindi

ऐसे में अगर आपकी गर्लफ्रेंड का बर्थडे आने वाला है और आप कुछ खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई देना चाहते हैं तो फिर आपके लिए कुछ हसीन और रोमांटिक मैसेज लेकर आए हैं।इन मैसेजेस को भेजकर आप उनके दिन को खास बना सकते हैं।

गर्लफ्रेंड बर्थडे विशेस (Romantic Birthday Wishes for Girlfriend in Hindi)

1. तुम्हारे साथ खामोश भी रहूं तो बातें पूरी हो जाती हैं

तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है!

हैप्पी बर्थडे माय लव !

birthday whatsapp status for girlfriend

2. तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,

तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा

मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,

तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा

Happiest Birthday Dear !

3. कितनी मोहब्बत है तुमसे यह कहना नहीं आता,

बस इतना जानते है कि

तुम्हारे बिना हमें रहना नहीं आता

हैप्पी बर्थडे माय लव !

इसे भी पढ़ें:अपने प्रियजन की शादी पर भेजें ये बेहतरीन शुभकामनाएं और बधाई संदेश

birthday romantic messages for girlfriend

4. आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो

जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो

दूरियों के होने से कोई फर्क नही पड़ता

आप कल भी हमारी थी और आज भी हमारी हो

Happiest Birthday Jaan !

5. कितना खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा,

ये दिल तो बस दीवाना है तुम्हारा,

लोग कहते हैं चांद का टुकड़ा तुम्हें,

पर मैं कहता हूं चांद भी टुकड़ा है तुम्हारा

Love you Jaan, Happy Birthday !

birthday wishes  messages for girlfriend

6. सफर वहीं तक है जहां तक तुम हो,

नजर वहीं तक है जहां तक तुम हो,

हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,

खुशबू वहीं तक है जहां तक तुम हो !

Happiest Birthday My Love !

गर्लफ्रेंड के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं (GF Birthday Wishes in Hindi)

7. कई चेहरे लेकर लोग यहां जिया करते हैं,

हम तो बस एक ही चेहरे से प्यार करते हैं,

ना छुपाया करो तुम इस चेहरे को

क्योंकि, हम इसे देख के ही जिया करते हैं!

हैप्पी बर्थडे माय लव !(रमज़ान पर दोस्तों भेजें ये संदेश)

birthday wishes  for girlfriend

8. हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है।जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान!

हैप्पी बर्थडे माय लव !

इसे भी पढ़ें:Stay Motivated: कामयाब और खुश रहने के लिए जरूर पढ़ें ये इंस्पायरिंग विचार


9. आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो,

जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो,

दूरियों के होने से कोई फर्क नही पड़ता

आप कल भी हमारी थी और आज भी हमारी हो

Happiest Birthday Jaan !

birthday wishes quotes for girlfriend

10. खुश नसीब हो, दिलकश दिल नसीब होभीगी चांदनी की धीमी रोशनी होवफा हो, नशा हो, ना बुझे वो जो प्यास हो !

Happiest Birthday My Love !

11. कहने को बहुत कुछ है आपसेमगर शब्दों में बयां नहीं कर सकतेमेरे जज्बातों को निगाहें बयां करती हैंमेरे दिल में झांक कर देखो हसरतों में बस तुम ही हो!!

Happy Birthday My Love !

12. तुम्हारी हर दुआ हो पूरी

खुशियों से न हो कभी दूरी

कोई चाहत तुम्हारी कभी न रहे अधूरी

Happiest Birthday My Love !

13. तुम मेरी जिंदगी की सबसे प्यारा लेशन हो।
तुम्हारे साथ हर पल बेहद खास होता है।
हैप्पी बर्थडे, मेरी जान!

14. जिस दिन तुम पैदा हुई थीं
उस दिन दुनिया थोड़ी और खूबसूरत हो गई थी।
जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

15. तुम बड़ी मुश्किल से मिली हो,
मेरी आशा, मेरी दुआ हो,
बस ऐसे ही रहो मेरी बाहों में उम्र भर
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई मेरी जान।

16. मेरे जीवन में तुम्हारा खास एहसास है
तुम्हें जीवनभर पाने की आस है
मेरी खुशियों की तुम्हीं से मिठास है
आई लव यू... हैप्पी बर्थडे बेबी।

17. जो बात मेरे दिल में है वो ज़माने की किताब में नहीं,
जो नशा है तेरी मोहब्बत में वो नशा किसी शराब में नहीं !
Happiest Birthday My Love !

18. हर लम्हा तेरी यादों का पैगाम दे रही है,
तुझसे ये दूरियां मेरी जान ले रही है !
Happiest Birthday My Dear !

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे लाइक, शेयर और कमेंट्स ज़रूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@suterstocks,freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP