Ramadan Mubarak Quotes in Hindi: दुनिया भर के मुस्लमान समुदाय के लिए रमज़ान का महीना बेहद पवित्र होता है। रमज़ान के महीने में लोग शरीर और दिल दोनों को पाक रखकर रोजा रखते हैं और पांच वक्त की नमाज पढ़कर अल्लाह से दुआ मंगाते हैं।
इस साल रमज़ान का महीना 22 मार्च से शुरू हो रहा है। इस ख़ुशी के मौके पर कई लोग अपने दोस्तों और प्रियजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से मैसेज भेजकर बधाई देते हैं।
ऐसे में अगर आप भी पाने प्रियजन को रमज़ान की बधाई संदेश भेजना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा संदेश लेकर आए हैं। आइए देखते हैं।
1.चांद की पहली दस्तक पर,
चांद मुबारक कहते हैं,
सबसे पहले हम आपको,
रमज़ान मुबारक कहते हैं
2. चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,
इबादत से भर जाए रोजा तुम्हारा,
हर नमाज हो कबूल तुम्हारी,
ये दुआ है खुदा से हमारी,
रमज़ान मुबारक हो आपको !
इसे भी पढ़ें:Roza Rakhne or Kholne Ki Dua: रोज़ा रखने से लेकर रोज़ा खोलने की दुआ यहां जानें
3. जिक्र से दिल को आबाद करना,
गुनाहों से खुद को पाक करना
हमारी बस इतनी सी गुजारिश है कि
रमजान के महीने में हमें भी
खुद की दुआओं में याद रखना
रमज़ान की बधाई आपको !
4. मुबारक हो ये रमजान महीना
रब की इबादत का महीना
मोहब्बत उस माबूद की
अहमियत उस खुदा इल्म की
मुबारक हो आपको रमज़ान का महीना !(रमज़ान से जुड़ी खास बातें)
5. ये सुबह जितनी खूबसूरत है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर एक पल हो,
जितनी भी खुशियां आपके पास आज हैं,
उससे भी ज्यादा वो आपके पास कल हों,
माह-ए-रमज़ान मुबारक।
6. ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना,
खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना,
जब देखें वो तुझे तो उन्हें रमज़ान मुबारक कहना।
रमज़ान की बधाई आपको !
इसे भी पढ़ें:Ramadan Duas: रमज़ान के पाक महीने में पढ़ी जाने वाली खास दुआएं
7. कुछ इस कदर पाक हो रिश्ता
तेरे मेरे दरमियां
जैसे तक़रीब-ए-ईद और
माह-ए-रमजान का
Happy Ramadan !
8. रमज़ान का चांद देखा,
रोज़े की दुआ मांगी,
रौशन सितारा देखा,
आप की खैरियत की दुआ मांगी,
रमज़ान की बधाई आपको !
9. फूलों को बहार मुबारक,
किसानों को खलिहान मुबारक,
परिंदों को उड़ान मुबारक,
चांद को सितारे मुबारक
Happy Ramadan !
10. रमजान में तमन्नाएं आपकी सब पूरी हो जाए,
आपका मुकद्दर हो इतना रोशन कि,
आमीन कहने से आपकी,
सारी दुआएं कबूल हो जाए
रमज़ान मुबारक !
11. सुनहरी धुप बरसात के बाद,
थोड़ी सी हंसी हर बात के बाद,
उसी तरह यह रमज़ान मुबारक हो,
पिछले रमज़ान के बाद!
Happy Ramadan !
12. कभी इफ्तार का इंतजार नहीं रहता है,
हर दम मन अल्लाह-अल्लाह कहता है,
रमजान एक ऐसा पावन महीना है,
खुदा हर किसी की दुआ कबूलता है।
Happy Ramadan !
13 किसी का ईमान कभी रौशन न होता
आगोश में मुसलमान के अगर कुरान न होता,
दुनिया न समझ पाती कभी भूख-प्यास की कीमत
अगर 12 महीनों में एक रमज़ान न होता!
Happy Ramadan !
14. खुशियां नसीब हो-जन्नत नसीब हो
तू चाहे जिसे वो तेरे करीब हो।
कुछ इस तरह हो करम अल्लाह का
मक्का और मदीना की जियारत नसीब हो।
Happy Ramadan !
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।