भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की संपत्ति करीब 60 बिलियन डॉलर की है और इस नाते वह भारत ही नहीं, बल्कि पूरे एशिया में सबसे अमीर बिजनेसमैन है। फोर्ब्स ने साल 2017 में अंबानी परिवार को एशिया की सबसे अमीर फैमिली घोषित किया था। मुकेश अंबानी 100 बिलियन डॉलर की कीमत वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह के चेयरमैन और सबसे बड़े शेयरहोल्डर हैं। मुकेश अंबानी अंबानी की तीन संतानें हैं-आकाश अंबानी, नीता अंबानी और अनंत अंबानी। मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी और समस्त परिवार के साथ 27 मंजिला 'एंटीलिया' में रहते हैं, जिसे बनाने में लगभग 1 बिलियन डॉलर का खर्च आया था। यह इमारत देखने में भव्य लगती है। मुकेश अंबानी पिछले 12 सालों से भारत के सबसे अमीर आदमी बने हुए हैं। पिछले 10 सालों में मुकेश अंबानी की संपत्ति दोगुनी से भी ज्यादा हो गई है।
साहसी बनें
कामयाब बनने के लिए सबसे ज्यादा अहम है साहसी होना। मुकेश अंबानी के अनुसार बिना साहस के बिजनेस और जिंदगी, दोनों में कुछ बड़ा हासिल नहीं किया जा सकता। जब आप कुछ बड़ा करने वाले होते हैं, तो थोड़ा डर होना स्वाभाविक है, लेकिन रियल हीरो बनने के लिए अपने भीतर के डर को जीतना बहुत जरूरी है। साहस और खुद पर यकीन होने से आप हर मुश्किल का डटकर सामना कर सकते हैं और अपनी जीत का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें:Inside Ambani House : नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के घर एनटीलिया की ये अनदेखी तस्वीरें और राज कर देंगे आपको हैरान
समस्याओं का निकालें हल
मुकेश अंबानी ने अपने बिजनेस को मैनेज करते हुए जो कुछ सीखा, उसमें यही पाया कि समस्याओं का हल पाना बहुत जरूरी है। मुकेश अंबानी ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि पैशन जिस भी चीज में हो, उससे जुड़ी प्रॉब्लम्स को खोजने और उनका हल निकालने पर ध्यान देना चाहिए। अगर आप बड़ी समस्याओं के हल निकाल सकें तो इससे आपके जीवन में भी बड़े बदलाव आते हैं।
इसे जरूर पढ़ें:नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के बारे में ये 5 रोचक बातें नहीं जानते होंगे आप
कड़ी मेहनत है जरूरी
कामयाबी के लिए हर कोई प्रयास करता है, लेकिन सभी कामयाब नहीं होते। दरअसल पर्नसल और प्रोफेसनल लाइफ में सफल होना एक मैराथन में दौड़ने जैसा है, इसके लिए लगातार प्रयास करने की जरूरत होती है। मुकेश अंबानी के अनुसार हम जिस दुनिया में हैं, उसमें चीजें रातों-रात बदल जाती हैं। लेकिन कामयाबी अचानक नहीं मिलती है। इसके लिए बरसों की तपस्या काम आती है। मुकेश अंबानी के अनुसार इसके लिए फोकस बनाकर कड़ी मेहनत करने की जरूरत होती है। लक्ष्यों की प्राप्ति जरूरी है, लेकिन इसके लिए आप क्या कीमत चुका रहे हैं, इस पर भी ध्यान देना जरूरी है।
बड़े लक्ष्यों के लिए काम करें
मुकेश अंबानी ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा था, 'मेरे पिता ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की शुरुआत 100 डॉलर से की थी। जब मैंने रिलाएंस इंडस्ट्रीज ज्वाइन की, तब इसकी बाजार में वैल्यू 30 मिलियन डॉलर थी। भारत में ऐसे मौके मिले, जिनसे देश के लिए संपत्ति बनाने का मौका हासिल हुआ। मेरे पिता का हमेशा मानना था कि किसी भी व्यवसाय का एकमात्र लक्ष्य पैसा कमाना नहीं होना चाहिए। बिजनेस को सामाजिक सरोकारों से भी जुड़ा होना चाहिए। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पैसा कमाया और अपने छोटे शेयरहोल्डर्स को दिया। इस तरह हमने भारतीय नागरिकों की फाइनेंशियल स्थिति मजूबत करके कई मिलियन मिलिनेयर्स क्रिएट किए। जब आप संभावनाएं पैदा करते हैं तो पैसा खुद-ब-खुद आने लगता है।' इसे ध्यान में रखते हुए जब भी बिजनेस से जुड़ी योजना बनाएं, तो उसका लक्ष्य भी बड़ा रखें। सिर्फ पैसा कमाने तक सीमित रहने के बजाय समाज को भी बेहतर बनाने की दिशा में काम करें।
सकारात्मक रहें
कामयाब होने के लिए पॉजिटिव होना बहुत जरूरी है। मुकेश अंबानी का मानना है कि आलोचक अपना काम करते हैं और कामयाबी की राह पर चलने वालों को अपना काम करना चाहिए। उन्हें खुद को पॉजिटिव रखना चाहिए। जो लोग कामों में रोड़ा अटकाते हैं और हमेशा परेशानियों का बखान करते रहते हैं, उन पर ध्यान ना दें। अपने दिल की सुनें और वही करें, जो सही लगे। जिंदगी में रिस्क लें, क्योंकि जो जोखिम उठाते हैं, वही इतिहास बनाते हैं। जोखिम उठाने वाले ही दुनिया को वह दे पाते हैं, जिसकी उन्हें सबसे ज्यादा जरूरत होती है।
Image Courtesy: Instagram(@nitaambani_official), pinterest
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों