अपने बर्थडे पोस्ट के लिए ऐसे क्लिक करवाएं तस्वीरें, सेलेब्स से लें आइडिया

 

बर्थडे के दिन कुछ अच्छी सेल्फीज और फोटोज न आएं तो सेलिब्रेशन अधूरा ही लगता है। आइए आपको बताते हैं कि किस तरह आप भी अपने बर्थडे पर सेलिब्रिटीज की तरह फोटोज क्लिक करवा सकती हैं।

 
birthday pose with cake for girls

खीच मेरी फोटो....तू खीच मेरी फोटो....अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं तो फोटोज क्लिक करवाने के लिए बस बहाने ढूंढती रहती हैं। कई बार तो बिना किसी बहाने के भी आप फोटो क्लिक करवाने के लिए तैयार रहती हैं, तो फिर ये आर्टिकल खास आपके लिए है। फोटोज क्लिक करवाने का शौक यूं तो काफी लोगों को होता है लेकिन लड़कियो को फोटोज क्लिक करवाना ज्यादा पसंद होता है। किसी भी खास मौके पर बन-संवर कर फोटो खिचवाना लड़कियों को काफी पसंद होता है। ऐसे में अपने बर्थडे पर फोटोज क्लिक करवाने से भला आप कहां पीछे रह सकती हैं। खासकर, आज के सोशल मीडिया के जमाने पर जब तक बढ़िया से कैप्शन के साथ कुछ बर्थडे फोटोज पोस्ट न कर दी जाएं तब तक सेलिब्रेशन अधूरा सा लगता है। चलिए आपको बताते हैं कि किस तरह आप भी अपने बर्थडे पर एक्ट्रेसेज की तरह पोज करके फोटोज क्लिक करवा सकती हैं।

बर्थडे डेकोरेशन के साथ कैंडिड शॉट

how to pose for birthday photos

कैडिंड फोटोज का ट्रेंड आज के वक्त में काफी पॉपुलर है। बर्थडे पर भी आप इस तरह की फोटोज क्लिक करवा सकती हैं। वॉल पर हैप्पी बर्थडे की डेकोरेशन या फिर किसी भी तरह की क्रिएटिव डेकोरेशन के साथ आप इस तरह की तस्वीर क्लिक करवा सकती हैं। बैकग्राउंड कलर और डेकोरेशन आपकी ड्रेस के हिसाब से लाउड नहीं होना चाहिए वरना फोटो अच्छी नहीं आएगी। केक और कुछ इंटरेस्टिंग डेकोरेटिव आइटम्स के साथ आप मेन टेबल को सजा सकती हैं। कैंडिड में मुस्कुराते हुए या फिर सरप्राइज रिएक्शन देते हुए शॉट लिए जा सकते हैं।

केक के साथ विश करते हुए

how to click pictures on birthday

ये बर्थडे पर क्लिक करवाने वाला सबसे बेस्ट शॉट है। कैंडल ब्लो करते हुए या आंख बंद करके विश करते हुए आप केक के साथ फोटोज क्लिक करवा सकती हैं। ये क्लासी और इमोशनल भी लगता है। इस तस्वीर में आपको बैकग्राउंड या डेकोरेशन पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस तस्वीर में पूरा फोकस आप पर और केक पर ही रहने वाला है। इस तस्वीर के लिए आप कोई भी आउटफिट कैरी कर सकती हैं। खुद को ओवर एक्साइटेड या हैप्पी दिखाने की कोशिश न करें। एक्सप्रेशन्स को सोबर रखें। (पर्ल एक्सेसरीज को ऐसे करें स्टाइल)

यह भी पढ़ें- इन यूनिक तरीकों से शेयर करें अपनी गुड न्यूज, सेलिब्रिटीज से लें आइडिया

फूल या गिफ्ट्स के साथ फोटोज

birthday photo ideas for social media

बर्थडे बिना गिफ्ट्स, फ्लॉवर और चॉकलेट्स के तो अधूरा ही रहता है। ऐसे में इन चीजों के साथ भी तस्वीरें क्लिक करवाई जा सकती हैं। एक हाथ में बुके और एक हाथ से केक कट करते हुए आप इस तरह की फोटोज क्लिक करवाएंगी तो ये काफी अच्छा लगेगा। हाथ में अगर बुके है तो कोशिश करें कि आपकी ड्रेस और फूलों का कलर सेम न हो वरना लुक अच्छा नहीं आएगा।

यह भी पढ़ें- शाहरुख खान की फैमिली फोटोज हुई वायरल, आप भी लें इंस्पिरेशन

Recommended Video

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें। साथ ही कमेंट्स के जरिए अपनी राय हमे ज़रूर बताएं। ऐसे ही और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हरजिदंगी से जुड़े रहें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP