बिंदू जिन्होंने स्क्रीन पर कई फिल्मों में एक वैम्प का किरदार निभाया था, उन्होंने साल 1962 में फिल्म अनपढ़ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में दो रास्ते, दास्तान, अभिमान, जंजीर, अमर प्रेम, हवस, इम्तिहान, जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया था। उनकी सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें अपने नेगेटिव किरदार के लिए सात बार फिल्मफेयर अवॉर्ड नॉमिनेशन मिला था।
उन 70 और 80 के दशक में बिंदू की इमेज कुछ ऐसी बन गई थी कि लोग उन्हें देखकर यह समझने लगे थे कि वह सच में दूसरों के पति चुराती हैं। पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते बिंदू एक्टिंग की दुनिया में आईं। वह हमेशा से ही हीरोइन बनना चाहती थीं, लेकिन उन्हें वैम्प के रोल मिलते थे। मीना कुमारी ने उन्हें फिल्मी करियर से जुड़ी एक ऐसी सलाह दी थी, जिसके बाद बिंदू का नजरिया ही बदल गया और फिर वह अपने करियर में काफी सफल हुईं। तो चलिए आज इस लेख में हम यह जानते हैं कि मीना कुमारी ने बिंदू को क्या सलाह दी थी-
मीना कुमारी से थी दोस्ती
बिंदू ने जब एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था, तब मीना कुमारी बिग स्क्रीन पर राज कर रही थीं। लोग उन्हें ट्रेजडी क्वीन कहकर पुकारते थे। रियल लाइफ में भी मीना कुमारी की जिंदगी काफी ट्रेजडिक थी। उस समय बिंदू और मीना कुमारी की काफी अच्छी दोस्ती हो गई थी।
इसे भी पढ़ें :जेनिफर से पहले इन एक्ट्रेसेस ने लगाए सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप
बिंदू को लेकर अलग थी लोगों की सोच
बिंदू जब 13 साल की थी, तब उनके पिता का देहांत हो गया था। ऐसे में घर की सबसे बड़ी बेटी होने के कारण बिंदू पर परिवार की जिम्मेदारियां आ गईं। इस दौर में, बिंदू को जैसे भी रोल मिले, वह उन्हें पूरी शिद्दत से करने लगीं। यूं तो बिंदू फिल्मों में लीड रोल प्ले करना चाहती थीं, लेकिन उनका नेगेटिव अवतार लोगों को काफी पसंद आ रहा था। इसलिए, उन्हें वैम्प रोल ही मिलते थे। उनके इन रोल के कारण लोग उन्हें रियल लाइफ में भी वैम्प समझते थे। यहां तक कि एक बार जब मीना कुमारी और बिंदू आपस में गले मिल रही थीं, तब उन्हें देखकर लोग काफी हैरान हो गए थे।
हीरोइन बनने की थी तमन्ना
बिंदू भी दूसरी हीरोइनों की तरह फिल्मों लीड रोल प्ले करना चाहती थीं। लेकिन उनकी किस्मत में नेगेटिव शेड प्ले करना ही लिखा था। हालांकि, जहां लीड रोल प्ले करने के लिए कई हीरोइनें थीं, वहीं वैम्प रोल का किरदार निभाने वाली बिंदू अकेली अदाकारा थी। इस तरह के रोल ने उन्हें एक तरह से पॉपुलैरिटी दिलवाई। लेकिन फिर भी बिंदू एक बार पॉजिटिव किरदार में नजर आना चाहती थीं।
मीना कुमारी ने दी थी सलाह
बिंदू हमेशा यह सोचा करती थीं कि अगर वह वैम्प ना होकर लीड रोल प्ले करतीं तो क्या हो। ऐसे में उनकी खास दोस्त और ’ट्रेजडी क्वीन’ मीना कुमारी ने उन्हें एक महत्वपूर्ण सलाह दी थी। मीना कुमारी का मानना था कि बिंदू को लीड रोल के पीछे नहीं भागना नहीं चाहिए। मीना कुमारी ने बिंदू को समझाया कि अगर वह लीड रोल करने की इच्छा रखेंगी तो इससे उनका नेगेटिव शेड पर पूरा फोकस नहीं हो पाएगा। जिसका प्रभाव कहीं ना कहीं स्क्रीन पर उनकी एक्टिंग में नजर आएगा। उन्हें लीड रोल प्ले करने से ज्यादा एक परफॉर्मर के रूप में अपने रोल में ही सारा फोकस करना चाहिए। मीना कुमारी ने बिंदू से कहा था कि अगर वह हीरोइन बनने के बारे में सोचेंगी तो इससे वह उसे भी गंवा देंगी, जो उन्हें अभी मिल रहा है।
इसे भी पढ़ें :तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को इन स्टार्स ने कहा अलविदा
काम आई सलाह
मीना कुमारी की यह सलाह यकीनन बिंदू के काफी काम आई। उन्होंनें मीना कुमारी की इस सलाह को माना और अपने नेगेटिव शेड्स को पूरे दिल से निभाया। जिससे उन्होंने करियर की नई सफलता को छुआ।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों