herzindagi
bigg boss winners who did khatron ke khiladi

बिग बॉस के ये विनर्स रह चुके हैं 'खतरों के खिलाड़ी' शो का हिस्सा

बिग बॉस जीतने के बाद कंटेस्टेंट्स को कई पॉपुलर शो ऑफर होते हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-12-16, 12:30 IST

बिग बॉस शो कई स्टार्स की किस्मत बदल कर रख देता है। इसलिए हर साल इस शो में सितारे अपनी तकदीर आजमाने आते हैं। कुछ दर्शकों का दिल जीत लेते हैं तो अन्य ट्रॉफी अपने नाम कर घर ले जाते हैं।

बिग बॉस करने के बाद स्टार्स को कई पॉपुलर शोज में काम करने का मौका भी मिलता है। यहां तक कि कई विनर्स को फिल्में भी ऑफर हुई हैं।

कलर्स टीवी का अन्य हिट शो 'खतरों के खिलाड़ी' के भी कई सीजन ऑन एयर हो चुके हैं। क्या आप जानते हैं बिग बॉस के विनर्स भी इस शो का हिस्सा रह चुके हैं? आज इस आर्टिकल में हम आपको उन विजेताओं के बारे में बताएंगे जिन्होंने रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी में दोबारा से अपनी किस्मत आजमाई।

मनवीर गुर्जर

View this post on Instagram

A post shared by मनवीर महाराज सिंह 🇮🇳 (@imanveergurjar)

बिग बॉस के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था जब किसी अनजान चेहरे ने शो जीता हो। आपको कुछ याद आया कि हम किस कंटेस्टेंट की बात कर रहे हैं? अगर आप बिग बॉस के डाई हार्ड फैन हैं तो आप सीजन 10 को कभी नहीं भुला पाएंगे।

इस सीजन में आम जनता ने भी हिस्सा लिया था। जिनमें से एक थे नोएडा के रहने वाले मनवीर गुर्जर। अपने ह्यूमर और साफ दिल के चलते उन्होंने सभी का दिल जीत लिया था। शो में मन्नू संग उनकी दोस्ती देखने को मिली। बिग बॉस के बाद वह खतरों के खिलाड़ी में नजर आएं। हालांकि, वह यह शो नहीं जीत पाए, लेकिन एक बार फिर से मनवीर ने इस शो के जरिए सबका दिल जीत लिया था।

तेजस्वी प्रकाश

View this post on Instagram

A post shared by Tejasswi Prakash (@tejasswiprakash)

तेजस्वी प्रकाश छोटे पर्दे पर कई सालों से काम करती आ रही हैं। वह बिग बॉस 15 में कंटेस्टेंट बनकर आईं और इस शो को अपने नाम भी किया। शो में उन्हें उनका प्यार यानी करण कुंद्रा मिले। दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब सराहा। यह कहना गलत नहीं होगा कि बिग बॉस का शो जीतने वाले की किस्मत चमक जाती है। इस शो के बाद उन्हें खतरों के खिलाड़ी का ऑफर मिला। इस शो में भी वह अपना करिज्मा दिखाने में कामयाब रहीं।

इसे भी पढ़ें:बिग बॉस के विनर्स की हो गई है ऐसी हालत,जानें कौन अभी क्या कर रहा है

गौहर खान

know about gauhar khanगौहर खान इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं। उन्होंने टीवी से लेकर बड़े पर्दे पर काफी काम किया है। खूबसूरती के साथ साथ उनकी एक्टिंग भी बेहद अच्छी है। वह बिग बॉस सीजन 7 की विनर रह चुकी हैं। इसके बाद उन्होंने रोहित शेट्टी के हिट शो खतरों के खिलाड़ी में भी भाग लिया था।

इसे भी पढ़ें:बिग बॉस में हुई इन लड़ाइयों ने मचा दिया था बवाल, केवल जुबान ही नहीं चले थे हाथ- पैर भी

सिद्धार्थ शुक्ला

View this post on Instagram

A post shared by Sidharth Shukla (@realsidharthshukla)

भले ही सिद्धार्थ शुक्ला हमारे बीच आज न हो, लेकिन उनकी यादें हमेशा जिंदा रहेंगी। बिग बॉस शो के बाद उन्हें जनता का इतना प्यार मिला कि वह सबसे पसंदीदा एक्टर बन गए। उनकी फैन फॉलोइंग में खूब इजाफा हुआ था। सिद्धार्थ शुक्ला भी बिग बॉस के विनर रह चुके हैं, लेकिन उन्होंने शो जीतने से पहले ही खतरों के खिलाड़ी में हिस्सा लिया था। हमेशा की तरह उन्होंने यह शो भी अपने नाम किया।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।