बिग बॉस सीजन 12 को कई कारणों से याद किया जाएगा। इन कारणों में सबसे बड़ा कारण है सुरभी राणा की घर के सदस्यों से लड़ाई। सुरभी राणा, वाइल्ड कार्ड के जारिए बिग बॉस के घर में आईं थीं। घर के अंदर कदम रखते ही सुरभी ने लड़ना झगड़ना शुरू कर दिया था। घर का शायद ही कोई ऐसा सदस्य होगा जिनसे उनकी लड़ाई नहीं हुई हो। इन सबके बावजूद वह एक अच्छी परफॉर्मर थीं और इसी वजह से उन्हें ‘टिकट टू फिनाले’ मिला था। इतना ही नहीं वह बिग बॉस के इतिहास में पहली ऐसी कंटेस्टेंट रही हैं, जो घर में 5 बार कैप्टन बनी। इन सबके बावजूद सुरभी को शो के आखरी पड़ाव में आकर बेघर कर दिया गया। आइए जानते हैं कि सुरभी राणा के घर से बाहर होने के क्या कारण हैं।
ओवर कॉन्फीडेंस
बेशक सुरभी एक स्ट्रॉन्ग प्लेयर थीं और लोग उन्हें अपना कॉम्पेटीटर समझते थे। मगर, उन्हें इस बात ओवर कॉन्फीडेंस था कि ट्रफी लेकर तो वह ही जाएंगी। वह हर किसी को अपने से कम समझती थीं। इतना ही नहीं घर के हर सदस्य से वह किसी न किसी बात पर लड़ चुकी थीं। घर का कोई भी सदस्य सुरीभ को पसंद नहीं करता था। वह स्ट्रैटजी बनाती थी और उसमें यदि कोई दखल करता तो वह उसकी इंसल्ट तक करने से नहीं चूकती थीं। सुरभी ने अपनी खुद की मदद तक करने वालों से लड़की और उन पर गलत इलजाम पर लगाएं। सुरभी की इन्हीं हरकतों पर सलमान ने भी उन्हें कई बार टोका था। इतना ही नहीं सलमान ने सुरभी को यह तक बताया था कि देश की जनता उनके बारे में क्या सोच रही है। इसके बावजूद वह ओवर कॉन्फीडेंस में थी की घर में झगड़ा करके और लोगों की इंसल्ट करके वह यह गेम जीत जाएंगी।
फाइट
घर में झगड़ा हर किसी ने किया है मगर हर झगड़ा घूम फिर कर सुरभी की वजह से ही हुआ है। वह लोगों को घर पर हंसी मजाक में ही इतना परेशान कर देतीं थी लोग इरीटेट हो कर उनको जब कुछ कहते थे तो वह बात को बढ़ कर उसे बड़े झगड़े में बदल देती थीं। हर टास्क सुरभी बिना झगड़े नहीं जीत पाती थीं। अपने झगड़े में वह अपनी सीमाएं तक भूल जाती थीं और मुंह से गालियां तक निकाल देती थीं।
चालाकी
सुरभी घर में 5 बार कैप्टन बनीं हैं और हर बार उन्हें कैप्टेंसी चालाकी से मिली है और इसके लिए वह जिस हद तक गिर सकती थी उस हद तक गिरी हैं। सुरभी इतनी चालाक थीं कि उन्हें टास्क में जो मदद करता था या अपने सीक्रेट्स बताता, उसे वह बाद में हथियार की तरह इस्तेमाल करती थीं। श्रीसंत ने उन्हें अपनी लाइफ का सबसे बड़ा सीक्रेट कैप्टन बनाने के लिए ही बताया था, जिसे बाद में सुरभी ने लड़ाई में हथियार की तरह इस्तेमाल किया और श्रीसंत की काफी इंसल्ट भी की।
Read more: बिग बॉस में लव कपल्स ही नहीं भाई बहन की भी जोड़ियां रहीं हिट
धोखेबाजी
सुरभी घर में रोमिल की जोड़ीदार बनर आईं थीं। रोमिल के साथ उन्होंने पहले दोस्ती की और उनके सहारे टास्क जीते। यहां तक की रोमिल सुरभी को बहन भी मानने लगे। इसके बावजूद सुरभी ने रोमिल की कई बार बेजती की और उन पर घूरने जैसे गलत आरोप भी लगाए। इतना ही नहीं उन्होंने करणवीर बोहरा को भी कई बार टास्क में धोखा दिया। वह कोई भी टास्क बिना धोखे और लड़ाई के कभी नहीं जीत सकीं।
वुमन कार्ड प्लेयर
सुरभी फाइटर के साथ-साभ ड्रामा करने में भी माहिर थीं। लड़ाई में वह हमेशा आगे रहती थी, घर के हर सदस्य को वह बुरा भला बोल चुकीं थी। कई बार ऐसा हो जाता था कि सुरभी अकेले और घर के दूसरे सदस्य एक साथ हो जाते। ऐसे में सुरभी रो कर और खुद को अबला नारी बता कर इमोशनल होने का ड्रामा करती थीं। शो के होस्ट सलमान खान ने भी यह बात ‘वीकेंड के वार’ में बोली थी कि सुरभी के दो चहरे हैं एक जो वह घर पर पूरे हफ्ते दिखाती हैं और दूसरा जो वह ‘वकेंड के वार’ पर दिखाती हैं। सुरभी ने कई बार श्रीसंत और दीपिका के बारे में गलत बोला मगर जब श्रीसंत उन्हें कुछ कहते तो वह उन्हें बोलतीं कि उन्हें महिलाओं की इज्जत करनी नहीं आती है। इस तरह वह हमेशा वुमन कार्ड खेलती रहती थीं।
सुरभी को घर से बेघर करने के लिए इन सभी कारणों ने मुख्य भूमिका निभाई है।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों