बिग बॉस सीजन 12 के कंटेस्‍टेंट सृष्टि रोड और रोहित सुंचाती में पक रही है कौन सी खिचड़ी

बिग बॉस हाउस के अंदर ही अपने को कंटेस्‍टेंट रोहित सुंचाती के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में रहीं सृष्टि रोड अब उन्‍हीं के साथ कर रही हैं रियल लाइफ रोमांस।

Bigg boss season  contestant rohit sunchati and Srishty Rode romance main

बिग बॉस 12 भले ही खत्‍म हो चुका है मगर, उसके कंटेस्‍टेंट्स से जुड़ी खबरें अभी भी सभी के बीच हॉट टॉपिक बनी हुई हैं। बिग बॉस से निकलने के बाद सबसे ज्‍यादा चर्चा जिसकी रही वह हैं सृष्टि रोड। सृष्टि रोड जब बिग बॉस के हाउस में थीं तो अपनी फाइट्स की वजह से वह काफी चर्चा में रहती थीं। अपनी फाइट्स की वजह से ही उन्‍होंने बिग बॉस हाउस में कैप्‍टन बनने का मौका न मिलने कि सजा पाई थी। इसके बाद वह बिग बॉस हाउस के अंदर ही अपने को कंटेस्‍टेंट रोहित सुंचाती के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में रहीं। जब सृष्टि बिग बॉस हाउस से बाहर निकली तो उनके बॉयफ्रेंड मनीष नागपाल से उनके ब्रेकअप के चर्चे आम होने लगे। मनीष और सृष्टि दोनों ने ही इस बात की सत्‍यता पर मुहर भी लगा दी। मगर, सृष्टि कभी इस बात पर राजी नहीं हुई कि वह और रोहित रिलेशनशिप में हैं। फिलहाल रोहित औश्र सृष्टि आए दिन एक दूसरे के साथ तस्‍वीरें शेयर करते हैं जो इस बात का सबूत देती है कि इन दोनों के बीच कुछ तो पक रहा है।

Bigg boss season  contestant rohit sunchati and Srishty Rode romance manish

रोहित और सृष्टि का रोमांस

फिलहाल दोनों ही एक दूसरे का बहुत अच्‍छा दोस्‍त होने का दिखावा करते हैं मगर, दोनों ही एक दूसरे के साथ बड़े कोजी भी नजर आते हैं। जो लोग इनकी जोड़ी को पसंद करते हैं उनके लिए गुड न्‍यूज है कि दोनों ही जल्‍द ही एक म्‍यूजिक वीडियो में साथ नजर आने वाले हैं। रोहित ने तो अपने इंस्‍टाग्राम पर एक तस्‍वीर भी डाली है। इस तस्‍वीर में दोनों ही बड़े करीब नज आ रहे हैं। रोहित ने तो एक कैप्‍शन भी डाला है, ‘ Something interesting is coming coming coming are you all excited?? #strawberrywarga.’ आपको बता दें कि रोहित ने बिग बॉस हाउस के अंदर ही अपनी फीलिंग्‍स कनफेस कर दी थीं मगर, सृष्टि राजी नहीं हुई थीं।

Bigg boss season  contestant rohit sunchati and Srishty Rode romance couple

मनीष ने किया था सृष्टि को सपोर्ट

जब सृष्टि बिग बॉस हाउस के अंदर थीं तो मनीष को बिग बॉस में आयोजित एक टॉक शो में बुलाया गया था जिसमें केवी की वाइफ टीज और श्रीसंत की वाइफ भुवनेश्‍वरी भी थीं। उस टॉक शो में मनीष ने सृष्टि को काफी सपोर्ट किया था। सोशल मीडिया पर भी मनीष, सृष्टि को काफी सपोर्ट कर रहे थे। इतना ही नहीं, मनीष से रोहित के बारे में जब पूछा गया तो उनका जवाब था, ‘सृष्टि मेंरी है। यह बात मुझे पता है। मुझे इनसिक्‍योर होने की जरूरत नहीं है। रोहित जब तक अपनी हद में रहेंगे तब तक सब कुछ सही रहेगा मगर, ऐसा नहीं हुआ तो मैं बरदाश्‍त नहीं करुंगा।’

Bigg boss season  contestant rohit sunchati and Srishty Rode romance love

मनीष और सृष्टि का हो चुका है रोका

मनीष और सृष्टि का रोका वषर् 2018 में 15 फरवरी को हुआ था और वर्ष 2019 में दोनों शादी करने वाले थे मगर उससे पहले ही दोनों के ब्रेकअप की खबरे आना शुरू हो गईं।

आपको बता दें कि सृष्टि की तरह मनीष भी टीवी इंडस्‍ट्री के जानेमाने एक्‍टर हैं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP