बिग बॉस शो में जमकर कंट्रोवर्सी होती है और क्यों न हो, शो में कंटेस्टेंट ही ऐसे लाए जाते हैं जो अपने किसी न किसी काम के चलते फेमस हों। अब यह पॉपुलैरिटी नेगेटिव हो या पॉजिटिव, यह दूसरी बात है। बिग बॉस 16 के 7वें हफ्ते में गौतम घर से बेघर हो चुके हैं। वहीं घर में कुछ नई दोस्ती और दुश्मनी देखने को मिल रही है। अब देखना यह बाकि है कि घर में नया क्या होता है।
क्या आप जानते हैं बिग बॉस के शो में ऐसे कई कंटेस्टेंट रह चुके हैं, जिन पर एफआईआर हो चुकी है? अगर नहीं तो आज इस आर्टिकल में हम आपको उन कंटेस्टेंट्स के बारे में बताएंगे जिन पर आरोप लग चुके हैं।
शालीन भनोट
शालीन भनोट बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट हैं। शो में टीना के साथ उनका लव एंगल सभी को पसंद आ रहा है। वह अपने लेवल पर काफी अच्छा गेम खेल रहे हैं। अब देखना होगा कि क्या वह 16 सीजन को अपने नाम कर पाएंगे। शालीन का भी विवादों से गहरा नाता रहा है। एक समय था जब उनकी लाइफ कंट्रोवर्सी से भर गई थी। शालीन तलाकशुदा हैं और उनका एक बेटा भी है। उनकी पत्नी दलजीत कौर ने उन पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाएं है।
एमसी स्टैन
इस बार बिग बॉस शो में एक रैपर की भी एंट्री हुई है, जिसे जनता एमसी स्टैन के नाम से जानती है। स्टैन रैप की दुनिया का जाना-माना सितारा है। वह आम लोगों के बीच 'बस्ती की हस्ती' के नाम से भी फेमस हैं। क्या आप जानते हैं कि एमसी स्टैन के खिलाफ भी एफआईआर फाइल हो चुकी है?
कुछ समय पहले ही स्टैन का ब्रेकअप हुआ है। हुआ कुछ यूं था कि ब्रेकअप के बाद एमसी ने सोशल मीडिया पर अपनी जीएफ का एड्रेस पोस्ट कर दिया था। इसके बाद से अजमा को रेप की धमकियां आने लगीं। इसके जवाब में आजमा ने भी एमसी और उसके मैनेजर का पता ऑनलाइन रिवील कर दिया। इसके बाद एमसी ने अजमा के खिलाफ कंप्लेंट फाइल की और फिर उसे पीटने के लिए कुछ लड़के भिजवाए थे। कथित तौर पर कहा गया कि अजमा तो पीटा गया और उसके चेहरे पर चोट आई है, इसके बाद अजमा ने एमसी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की।
इसे भी पढ़ें:जानें उन कपल्स के बारे में जिन्होंने बिग बॉस शो में की शादी
साजिद खान
साजिद खान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। वहकेवल अपने काम ही नहीं बल्कि अन्य चीजों के लिए भी जाने जाते हैं। साजिद पर एक नहीं कई आरोप लग चुके हैं। उन पर यह आरोप इंडस्ट्री के जाने माने लोगों ने ही लगाए हैं। साल 2018 में Mee too मूवमेंट चला था, जिसमें कई एक्ट्रेसेस ने कहा था कि साजिद ने उनके साथ गलत व्यवहार किया है। लारा दत्ता और दीया मिर्जा ने भी यह बात स्वीकार की थी कि वह सेट पर अजीब तरीके से बर्ताव करते हैं। शर्लीन चोपड़ा ने साजिद के विरुद्ध एफआईआर फाइल की है।
इसे भी पढ़ें:बिग बॉस में धमाल मचाने के बाद भी इन कंटेस्टेंट्स को नहीं मिला काम
राजा चौधरी
टीवी जगत की सबसे पॉपुलर बहु श्वेता तिवारी के पति राजा चौधरी भी बिग बॉस के सदस्य रह चुके हैं। राजा पर भी एफआईआर हो चुकी है। उनके खिलाफ उनकी पत्नी श्वेता ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों