कलर्स टीवी पर आने वाला बिग बॉस शो सालों से लोगों का फेवरेट रियालटी शो बना हुआ है। हर साल लोगों को इस शो के आने का बेसब्री से इंतजार रहता है। हालांकि इस शो में पहले सीजन से लेकर अब तक कई बड़े बदवाल आए हैं और इस बार का बिग बॉस-13 को दर्शकों द्वारा बेहद पसंद आ रहा है। सभी के मन में यह सवाल हैं कि इस बार बिग-बॉस-13 का सीजन कौन जीतेगा और हर कोई जानना चाहता है कि बिग बॉस जीतने के लिए लोगों में कौन सी खूबियों का होना बेहद जरूरी है। ऐसे में हाल ही में बिग बॉस 4 की विनर रह चुकीं एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने अपने सीजन से जुड़ी कुछ खास बातें बताई हैं और विनर की खूबियों के बारे में बताया।
आजकल 'मेरे डैड की दुल्हन शो' में नजर आ रहीं, श्वेता तिवारी बिग बॉस-4 की विनर रह चुकी है और आजकल अपनी बेटी को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। श्वेता न केवल बिग बॉस-4 की विनर रही हैं, बल्कि इस शो में उन्हें लोगों द्वारा बेहद पसंद भी किया गया था। श्वेता ने अपनी गेम बहुत ही क्लीयर तरीके से खेली थी। श्वेता ने हाल ही में एक बड़े मीडिया हाउस को इंटरव्यू के दौरान बताया कि बिग बॉस विनर बनने के लिए भला एक इंसान या सेलेब्स में कौन-कौन सी क्वालिटी होनी चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें:‘शर्म करो शहनाज’ हम नहीं गौहर खान कह रही हैं, जानें पूरा मामला
श्वेता ने बताया कि उन्हें नहीं पता बिग बॉस का विनर बनने के लिए कौन सी क्वालिटी की जरूरत होती है। लेकिन श्वेता ने विनर बनने के लिए कुछ जरूरी बातों का खुलासा करते हुए कहा- अगर लोग आपको पसंद करने लगे हैं तो वो आपके लिए वोट जरूर करेंगे। जी हां अगर आप सच्चे और मजबूत हैं तो आपके लिए उनके मन में फिलिंग्स होगी और वह आपके लिए जरूर वोट करेंगे।
आगे श्वेता ने कहा- ''मैंने ये भी देखा है जो ज्यादा बनने की कोशिश करते हैं, ज्यादा ड्रामा करते हैं, उन्हें लोग बहुत ज्यादा पसंद नहीं करते। अगर विनर्स की लिस्ट देखें तो पूरे सीजन एक जैसे रहने वाले लोग ही जीते हैं। जिनकी जर्नी में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं आया है।''
श्वेता तिवारी ने यह भी बताया कि बिग-बॉस-4 से लेकर 13 तक बहुत सारे बदलाव देखने को मिले हैं। श्वेता ने बताया- ''हमारे समय बाहर वालों से कोई संपर्क नहीं होता था। हमें मेकअप करने के मना किया करते थे, हमें लिमिटेड कपड़े पहनने को कहते थे। बिग बॉस हमारे कपड़े भी ले लिया करते थे। लेकिन धीरे-धीरे मैंने देखा है कि अब लोग बेहतर लग रहे हैं। डिज़ाइनर कपड़े पहन रहे हैं, अच्छा मेकअप कर रहे हैं। आप 24 घंटे कैमरे में दिख रहे हैं, आपकी इतनी फैन फॉलोविंग है कि आपको अच्छा लगना जरूरी है।''
आगे श्वेता ने बताया, पहले बिग-बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री नहीं होती थी, बाकी और कोई भी अंदर नहीं जाता था, लेकिन अब लोग बाहर से अंदर भी जाते हैं, बाहर की जानकारी भी घर के अंदर जाती हैं, मुझे ये बड़े बदलाव लग रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें:बिग बॉस 13 : सिद्धार्थ शुक्ला की जिंदगी से जुड़े वह सच जो कम ही लोग जानते हैं
श्वेता तिवारी का यह भी कहना है कि वो बिग बॉस-13 में आए सिद्धार्थ शुक्ला, विशाल आदित्य सिंह और रश्मि देसाई को पहले से ही जानती हैं। क्योंकि श्वेता इन दिनों अपने शो की शूटिंग में बिज़ी हैं, इसलिए वो इस सीज़न को देख नहीं पा रही हैं। श्वेता अक्सर अपने शूटिंग से समय निकाल अपने इंस्टाग्राम पर शो से जुड़ी कुछ क्लिप्स देखती रहती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों