herzindagi
Bigg Boss  First Queen Devoleena And Siddharth  Shukla

Bigg Boss 13: शैफाली बग्गा से हाथापाई के बाद देवोलीना ने बनाया सिद्धार्थ शुक्ला को अपना शिकार

बिग बॉस सीजन 13 में एक बार फिर से देवोलीना की लड़ाई उनके को-कनटेंस्टेंट सिद्धार्थ से हो गई हैं। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। 
Editorial
Updated:- 2019-10-16, 19:19 IST

बिग बॉस सीजन 13 में इस बार बहुत कुछ नया है। इस बार कंटेस्टेंट्स के लिए नियम कायदों से लेकर उनके रहन सहन, टास्क और विशेष अधिकार तक सभी चीजों में नएपन की झलक नजर आ रही है। बिग बॉस के अबतक 12 सीजन आ चुके हैं और हर सीजन में 1 हफ्ता कंटेस्टेंट को केवल घर में एडजस्ट होने में लग जाता है। मगर, इस बार कंटेस्टेंट्स के घर में प्रवेश करने से पहले ही बहुत सारी चीजें डिसाइड हो चुकी थीं। लड़ाइयों के लिए मशहूर बिग बॉस हाउस में इस बार लड़ाइयों के मुद्दे भी बहुत अलग हैं। गौरतलब है कि घर में घुसने से पहले ही कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़े शुरू हो गए थे। घर के अंदर आने के बाद तो सभी के अलग ही रंग ढंग नजर आ रहे हैं।पहले दिन जिनके बीच कैमिस्ट्री अच्छी थी वहीं 16वें दिन तक सभी लोगों में आपस में झगड़े होने शुरू हो गए। खासतौर पर घर में स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में से एक सिद्धार्थ शुक्ला की घर में मौजूद लगभग हर लड़की से लड़ाई हो चुकी है। सिद्धार्थ केवल आरती सिंह और शहनाज गिल को ही पसंद करते हैं। यहां तक की 16वें दिन देवोलीना से भी उनकी अच्छी खासी टकरार हो गई। 

Bigg Boss  First Queen Devoleena

दरअसल, हुआ यूं कि इस बार सिद्धार्थ शुक्ला और देवोलीना का बड़ा झगड़ा हो गया। टास्क के दौरान सिद्धार्थ और देवोलीना दो अलग टीम के सदस्य थे। टास्क जीतने के लिए सिद्धार्थ शुक्ला की टीम से आसिम ने कुछ ऐसा किया कि देवोलीना उन पर बढ़क गईं। बीच बचाव करने के लिए जब सिद्धार्थ आए तो देवोलीना ने उन्हें भी नहीं बक्शा और अपने गुस्से का शिकार बना लिया। दरअसल, टास्क था कि दो टीमों को बिग बॉस के सॉफ्ट टॉय के ऑर्डर को पूरा करना था। इस के लिए दोनों टीम के सदस्यों को ज्यादा से ज्यादा रूई अपने हिस्से में करनी थीं। आसीम ने देवोलीना की रुई चुराई तो वी उस पर भड़क पड़ीं। जब सिद्धार्थ शुक्ला ने बात को संभालने की कोशिश की तो देवोलीना हाथापाई पर उतर आईं और उनका नाखून सिद्धार्थ का लग गया। सिद्धार्थ ने गुस्से में देवोलीना से कहा, ‘हम यहां मार खाने नहीं आए हैं और अगर आगे से ऐसा कुछ भी हुआ तो मैं छोडूंगा नहीं।’

More For You

 

वैसे ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब देवोलीना हाथापाई पर उतर आई हों। बल्कि पिछले टास्क में जब तिजोरी में पैसे भरने थे तब भी देवोलीना की लड़ाई शेफाली से हुई थी। देवोलीना ने शेफाली का हाथ बहुत जोर से पकड़ लिया था। गौरतलब है कि सलामान खान देवोलीना को कहते हैं, ‘बहू बनी बेब’ हो सकता है कि अब वो बोलें, ‘बहू बनी बेब, बेब बनी विलन’

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।