Bigg Boss 13: कोएना मित्रा घर से हुई बाहर, क्‍या सलमान से बहस बनी वजह

कोएना के बेघर होने पर अब विवाद शुरू को गया है, उनके फैंस इसका कारण सलमान खान को ठहरा रहे हैं। 

bigg boss  contestant koena mitra evicted from house because of salman main

'बिग बॉस 13' के 'वीकेंड का वॉर' एपिसोड में इस सप्‍ताह दो कंटेस्टेंट घर से बाहर हो गए। पहली दलजीत कौर हैं जिनका सफर इस शो में जल्‍द ही खत्म हो गया। वहीं, दूसरे नंबर पर हैं बॉलीवुड की 'साकी गर्ल' कोएना मित्रा। जहां दलजीत का सफर शनिवार को खत्‍म हुआ। वहीं, कोएना का सफर रविवार को खत्‍म हो गया। किसी को इस बात की उम्‍मीद नहीं थी कि कोएना इतनी जल्‍दी घर से बेघर हो जाएंगी। कोएना के बेघर होने पर अब विवाद शुरू को गया है, उनके फैंस इसका कारण सलमान खान को ठहरा रहे हैं।

bigg boss  koena mitra evicted from house because of salman khan inside

इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss: ये 5 कंटेस्टेंट्स ‘बिग बॉस हाउस’ से बाहर निकलने के बाद ‘विनर्स’ से ज्यादा हुए पॉपुलर

दरअसल हर हफ्ते के शनिवार और रविवार के दिन यानि वींकेड पर सलमान वीकेंड का वार लेकर आते हैं। वीकेंड का वार में वो घर वालों की क्लास लेते हैं और उन्हें नए-नए टास्क देते हैं। इसके अलावा वो एलिमिनेश के बारे में भी बताते हैं। हर हफ्ते सलमान एक ऐसे कंटेस्टेंट का नाम घोषित करते हैं जो बिग बॉस के घर से बेघर होता है, लेकिन इस बार दो कंटेस्टेंट बिग बॉस हॉउस से बाहर हुए है।

अगर हम कोएना की बात करें तो घर की सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट में से एक थीं ऐसे में शो के दूसरे ही हफ्ते में ही उनका घर से बाहर जाना दर्शकों के लिए चौकाने वाला था। कोएना के घर से बेघर होने को लेकर उनके फैंस सोशल मीडिया पर सलमान और मेकर्स पर गुस्सा निकाल रहे हैं। यूजर्स यह कह रहे हैं कि सलमान से उलझने की वजह से कोएना को बाहर का रास्‍ता दिखाया गया।

bigg boss  contestant koena mitra evicted from house inside

यूजर्स यह आरोप लगा रहे हैं कि मटका टास्क से पहले 'वीकेंड का वॉर' एपिसोड में सलमान ने कोएना से कहा था कि "आप शो में दिख नहीं रही हैं ऐसे में कुछ करिए।" जिस पर कोएना ने जवाब में कहा था कि "मैं फेक नहीं कर सकती दूसरों लोगों की तरह।" जिसपर सलमान कहते हैं कि "इसका मतलब आपने एक कंटेस्टेंट की जगह खराब कर दी।" इस पर जवाब में कोएना कहती हैं कि "तो फिर मुझे बुलाने की जरूरत ही क्या थी।" फिर सलमान उनको समझाते हैं कि "आपको जो मिला है उसके प्रति सम्मान दिखाइए।"

bigg boss  koena evicted from house because of salman inside

इसपर कोएना कहती हैं कि "जो मेरा स्‍वभाव है उसे मैं बदल नहीं कर सकती और इनमें से किसी को मुझे इंप्रेस नहीं करना है।" वैसे तो शो में कोएना और सलमान के बीच यह एक सामान्य बातचीत दिखाई दी थी, लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि इस दौरान दोनों के बीच बहस हुई थी, जिसे बाद में एडिट कर दिया गया है।जेल जाने से लेकर प्लास्टिक सर्जरी कराने तक कोइना मित्रा से जुड़ी 5 दिलचस्प बातें जानिए

भले कम समय के लिए ही सही लेकिन कोएना को लोगों ने खूब पसंद किया है। ट्विटर पर उनके के घर से बाहर आने से उनके फैंस काफी नाराज हैं। उनके फैंस का कहना है कि वह घर में पीठ पीछे चुगली नहीं करती थीं। ट्विटर पर फैंस ने कहा कि सलमान जबरदस्ती कोएना को गलत ठहराना रहे थे, क्योंकि वह सच सबके मुंह पर बोल देती हैं।Bigg Boss Season 13: सलमान खान के रियलिटी शो पर बैन लगाने की मांग

इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13: ननद आरती सिंह की शादी के दावे को भाभी कश्मीरा शाह ने नकारा, बताई सच्‍चाई

कोएना के एक फैंस का कहना है कि सलमान का व्यवहार कोएना के साथ कठोर था। वो सिर्फ शहनाज गिल का पक्ष ले रहे थे। ऐसा लग रहा है कि शहनाज सलमान के घर पली बढ़ी है। वहीं, घर में कोएना और शहनाज एक दूसरे से झगड़ते ही रहे, लेकिन जैसे ही सलमान ने कोएना के नाम की घोषणा की तो दोनों ने गिले-शिकवे भुलाकर एक दूसरे को गले लगाया। शहनाज ने कोएना से माफी भी मांगी।Bigg Boss 13: कोएना मित्रा ने किया खुलासा, एक्स ब्वायफ्रेंड जलाना चाहता था पासपोर्ट

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP