Bigg Boss Season 12: ‘विनर’ दीपिका को मिल रही हैं ‘एसिड अटैक’ की धमकियां, जाने क्या होगा उनका एक्शन

बिग बॉस सीजन 12 की विनर दीपिका कक्कड़ की जीत को पचा नहीं पा रहे श्रीसंत के फैंस, दे रहे हैं एसिड फेंकने की धमकी। जानिए दीपिका कैसे कर रही हैं अपना बचाव।

big boss season  winner dipika kakar action against sreesanth fans threatens acid attack

बिग बॉस सीजन 12 भले ही खत्‍म हो चुका है मगर, इस सीजन की विनर चुनी गईं कंटेस्‍टेंट दीपिका कक्‍कड़ की जीत किसी को हजम नहीं हो रही। इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब से दीपिका कक्‍कड़ ने बिग बॉस का यह सीजन जीता है तब ही से सोशल मीडिया पर लोग उन्‍हें अनाप शनाप बोल रहे हैं। खासतौर पर श्रीसंत के फैंस ने तो हद ही पार कर दी है। उन्‍हें यह बात पच ही नहीं रही कि श्रीसंत की जगह दीपिका बिग बॉस की विनर बन गई हैं। गौरतलब है कि दीपिका और श्रीसंत के बीच बिग बॉस हाउस के अंदर बहुत ही अच्‍छी बॉन्डिंग थी। जहां दीपिका, श्रीसंत को भाई कहती थीं वहीं श्रीसंत दीपिका को अपनी छोटी बहन कहते थें। दीपिका और श्रीसंत के बीच पूरे सीजन एक अलग ही बॉन्‍ड देखा गया । टॉप टू में भी दीपिका और श्रीसंत ही थे। मगर, बिग बॉस सीजन 12 की विनर दीपिका कक्‍कड़ बनीं। ऐसे में यह बात बहुत लोगों को नहीं अच्‍छी लगी। श्रीसंत के फैंस ने तो दीपिका को एक ऐसी धमकी तक दे डाली कि वह इससे डर कर पुलिस से मदद तक मांग रही हैं।

big boss season  winner dipika kakar action against sreesanth fans threatens acid attack

फैन ने क्‍या दी धमकी

भारत में महिलाओं के साथ तरह-तरह के क्राइम होते हैं। इनमें से एक है ‘एसिड अटैक’। इस क्राइम से आम महिला तो क्‍या सेलिब्रिटीज तक नहीं बचे हैं। मुंह पर एसिड फेंक कर महिला की जिंदगी बरबाद करने की घटानाएं भारत में आए दिन होती रहती हैं। पुरुषों की एक जमात ऐसी है, कि वह महिलाओं को आगे बढ़ता देख बखौला जाते हैं और उन्‍हें परेशान करके रोकने की कोशिश करते हैं। कुछ ऐसा ही हो रहा है बिग बॉस सीजन 12 की विनर दीपिका कक्‍कड़ के साथ। दीपिका को श्रीसंत के एक फैन ने धमकी दी है कि वह जैसे ही उन्‍हें देखेगा वैसे ही उनके चेहरे पर एसिड फेंक देगा। दीपिका को यह मैसेज उनके ट्विटर अकाउंट पर आया है। इस पर ट्वीट करते हुए दीपिका ने पुलिस से मदद मांगी है और लिखा है, ‘एक आदमी मुझे एसिड फेंकने की धमकी दे रहा है। पुलिस से मेरी गुजारिश है कि वह इस आदमी को जल्‍द से जल्‍द गिरफ्तर करे।’

big boss season  winner dipika kakar action against sreesanth fans threatens acid attack

दीपिका का इमोशनल मैसेज

कुछ दिन पहले ही दीपिका ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर अपनी और श्रीसंत की एक तस्‍वीर पोस्‍ट की थी और इस पर अपने भाई श्रीसंत को एक इमोशनल मैसेज भी लिखा था। दीपिका ने लिखा था, ‘’ यह मेरे लिय सबसे ज्यादा गर्व का पल है। क्योंकि टॉप 2 में श्रीपिका (श्रीसंत-दीपिका) थे। थैंक्यू भाई, मेरे साथ रहने के लिए। चाहे कैसे भी हालात हो, हम दोनों हमेशा एक दूसरे के साथ रहे। ये हमारी सबसे बड़ी ताकत थी। घर में आपके साथ बिताया हुआ हर पल याद कर रही हूं। सबसे ज्‍यादा मुझे याद आ रहा है जब हम साथ में बैठ कर लंच और डिनर करते थे। मैं हूं और जिंदगीभर के लिए आपकी बहन रहूंगी। '

दीपिका की वजह से श्रीसंत हुए थे बेघर

एक समय बिग बॉस में ऐसा आया था जब श्रीसंत, करण सिंह बोहरा और नेहा घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे और जब दीपिका से सलमान ने पूछा कि तीनों में से किसी घर जाना चाहिए तो उन्‍होंने श्रीसंत का नाम लिया। श्रीसंत भी इस बात को सुन कर हैरान रह गए थे। हाला कि श्रीसंत उस वक्‍त बिग बॉस के सीक्रेट हाउस में चले गए थे। बाद में जब श्रीसंत की घर वापसी हुई तो वह दीपिका से काफी नाराज भी थे और कई दिनों तक उन्‍होंने दीपिका से ढंग से बात भी नहीं की थी। मगर, बात में दोनों के बीच की गलतफैमियां दूर होगई और दोनों ही वापिस से दोस्‍त बन गए।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP