Happy Bhai Dooj Wishes 2023: भाई दूज के शुभ मौके पर इन Quotes, Message और Captions के जरिए अपनों को दीजिए बधाई

Happy Bhai Dooj 2023 Wishes & Quotes: हिंदू धर्म में भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई को टीका लगाकर उनके लिए कामना करती हैं। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-11-15, 11:36 IST
bhai dooj  wishes in hindi

Bhai Dooj 2023 Quotes & Status:थाल सजा कर बैठी हूं अंगना...तू आजा अब इंतजार नहीं करना...मत डर अब तू इस दुनियां से...लड़ने खड़ी हैं तेरी बहना...!!

दिवाली के बाद भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है। यह त्योहार हिंदू धर्म में बेहद पवित्र माना जाता है। इस दिन बहनें भाई के माथे पर तिलक लगाती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। भाई दूज के शुभ अवसर पर आप अपने प्रियजनों को इन मैसेज के जरिए बधाई दे सकती हैं।

भाई दूज इंस्टाग्राम कैप्शन 2023 (Happy Bhai Dooj Instagram Captions 2023)

happy bhai dooj instagram captions

1.यह दिन, यह त्योहार खुशी का,

पावन जैसे नीर नदी का,

भाई के उजले माथे पर ,

बहन लगाए मंगल टीका,

भाई दूज की शुभकामनाएं!

2. मांगी थी दुआ मैंने रब से,

देना एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे,

हैपी भाई दूज।

3.दीप है जगमगाते, झूम रहा संसार,

सूरज की किरणें, खुशियों की फुहार,

कहना चाहते हैं हम, फिर से एक बार,

मुबारक हो आपको, भाई दूज का त्यौहार।

भाई दूज विशेज 2023 (Happy Bhai Dooj Wishes 2023)

happy bhai dooj wishesh4. दिल की यह कामना है कि आपकी जिंदगी खुशियों से भरी हो,आपके कदम चूमे चांद-सितारे, हमारा बंधन स्नेह से भरा हो,

हैप्पी भाई दूज!

5. फूलों का तारों का सबका कहना है,

एक हजारों में मेरी बहना है,

भाई दूज की खूब शुभकामनाएं।

6.किया खूब उसकी चाल ढाल है,

वो देखने में भी बेमिसाल है,

अपने भाई की क्या तारीफ करूं मैं,

वो लड़का तो सबसे कमाल है।

मुबारक हो आपको भाई दूज का त्योहार।

भाई दूज मैसेज (Happy Bhai Dooj Message 2023)

happy bhai dooj wishesh in hindi

7. भाईदूज का त्यौहार,

यकीनन है खास,

यूं ही बनी रहे हमेशा,

हमारे इस रिश्ते की मिठास,

भाईदूज की शुभकामनाएं!

8.बहनें होती हैं प्यारी,

बातें करती हैं न्यारी,

खुशियां देती हैं बहुत सारी,

भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं।

9.जान’ कहने वाली गर्लफ्रेंड न हो तो कोई बात नहीं

लेकिन, ओए हीरो’ कहने वाली एक बहन जरूर होनी चाहिए,

हैप्पी भाई-दूज।

भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं ( Bhai Dooj ki Hardik Shubhkamnaye)

happy bhai dooj  wishesh
10.बहन चाहे भाई का प्यार,

नहीं चाहे महंगे उपहार,

रिश्ता अटूट रहे सदियों तक,

मिले मेरे भाई को खुशियां अपार,

हैप्पी भाई-दूज 2023!

11. थाल सजा कर बैठी हूं अंगना,

तू आजा अब इंतजार नहीं करना,

मत डर अब तू इस दुनियां से,

लड़ने खड़ी हैं तेरी बहना।

Happy Bhai Dooj 2023!!

happy bhai dooj  status

12. याद आता है अक्सर वो गुजरा हुआ जमाना,

तेरी मीठी सी आवाज में भाई कहकर बुलाना,

अब किससे छेड़छाड़ करूं मेरी बहना,

तेरी बहुत याद आती है मेरी प्यारी बहना,

भाई दूज की शुभकामनाएं!

13. सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,

चांद की चांदनी, अपनों का प्यार,

बधाई हो आपको,

भैया दूज का त्यौहार।

14.रूठकर तू क्यों बैठा है भाई, अब मुझसे बात कर,

हो गई गलती मुझसे, अब अपनी बहन को माफ कर,

बिन तुझसे बात किए कैसे कटेगा वक्त मेरा,

देख फलक की ओर चांद की तन्हाई एहसास कर।

Happy Bhai Dooj 2023!!

15. बहन-भाई का प्यार है अटूट

नहीं चाहिए महंगे उपहार

रिश्ता अटूट रहे हमेशा

मिले मेरे भाई को खुशियां अपार

भाई दूज की शुभकामनाएं!

इन मैसेज के जरिए आप अपने शुभचिंतकों को भाई दूज की बधाई दे सकते हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP