
Diwali Wishes 2025: दिए की रोशनी, पटाखों की गूंज, साथ हो अपनों का और प्यार का जुनून। छोटी दिवाली की मुबारक हो आपको, आपकी खुशियों में चार चांद लगे यूं।
बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दीपावली का पर्व हर साल कार्तिक मास की अमावस्या को मनाया जाता है। बड़ी दिवाली से एक दिन पहले यानी 19 तारीख को छोटी दिवाली मनाई जाती है, जिसे लोग नरक चतुर्दशी भी कहा जाता है। इस मौके पर लोग अपने घर को फूल-पत्तियों, लाइट्स, रंगोली और दीयों से सजाते हैं। साथ ही लोगों को मिठाई देते और एक साथ पटाखे जलाते और खुशी मनाते हैं। वहीं जो लोग घर से दूर हैं, वह वॉट्सऐप पर या टेक्स्ट मैसेज भेजकर छोटी दीवाली की बधाई देते हैं। अगर आप रिश्तेदारों, परिवार वालों और दोस्तों को शुभकामनाएं देने के लिए विशेज, कोट्स और मैसेज सर्च कर रहे हैं, तो इस लेख में आज हम आपके लिए चुनिंदा कोट्स लेकर आए हैं।
दीपक की रोशनी हर अंधेरा दूर करे
घर-आंगन खुशियों से भरपूर रहे
न हो कोई गम, न कोई परेशानी
छोटी दीवाली आपको ढेर सारी खुशियां दे
हैप्पी दिवाली-2025

पूजा से भरी थाली है,
चारों ओर छाई खुशहाली है,
आओ मिलके मनाए ये पर्व,
आज छोटी दिवाली है
छोटी दिवाली की हार्दिक शुभकामानाएं
दिए की लौ से चमकता रहे आंगन तुम्हारा,
खुशियों से भर जाए खजाना तुम्हारा
छोटी दीवाली की ये प्यारी सी शायरी,
खुश रहो तुम, बस यही है कामना हमारी।
Happy Diwali 2025

छोटी दीवाली का दिन है खास,
मां महालक्ष्मी को रिझा लो आज
प्रसन्न होकर आशीर्वाद देती मां,
सब इच्छाएं पूरी कर देंगी।
हैप्पी दिवाली
इसे भी पढ़ें- दिवाली पर अपने प्रिय लोगों को मीठे-मीठे संदेश भेजें और कहें Happy Diwali
दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने,
सब यूं ही मुस्कुराते रहें।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

आशीर्वाद मिले बड़ों से,
साथ मिले अपनों से,
सुख मिले दुनिया से,
दौलत मिले रब से
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
नरक के हो जाए बंद द्वार,
यमराज दे भय मुक्ति उपहार
बढ़े आपका सौंदर्य अपार,
खिलखिला उठे परिवार
हैप्पी छोटी दिवाली-2025

ना हो अंधेरा कहीं,
हो इतनी रोशनी जिंदगी में आपकी,
खुशियां ही खुशियां हो बस,
सबसे अच्छी हो छोटी दिवाली आपको
हैप्पी दिवाली 2025 की हार्दिक बधाई
दीयों के संग मौजूद हों खुशियों के रंग
सब ओर हों खुशियां जीवन में हो उमंग
छोटी दिवाली की रौनक छाई हर ओर
खुशियों की हो बौछार, हर सुबह हर भोर
छोटी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

पटाखों की आवाज, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको छोटी दीवाली का त्यौहार,
खुशियों से भरा रहे आपका संसार
दिवाली की बहुत-बहुत बधाई
छोटी दीवाली का त्योहार है आया,
संग अपने खुशियां है लाया
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार,
खुशियों से भरा हो आपका संसार
छोटी दिवाली की बहुत-बहुत बधाई

हंसते-मुस्कुराते दीप जलाओ,
जीवन में नई खुशियां लाओ
दुःख-दर्द अपना भूलकर,
तुम सबको गले लगाओ
Happy Diwali
छोटी दीवाली के शुभ अवसर पर,
आपका जीवन खुशियों से जगमगाए
घर परिवार में भर जाए सुख- शांति और समृद्धि
हैप्पी छोटी दिवाली

दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो
मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे आप पर
इस दीवाली आपके पास खुशियां हजार हों।
छोटा सा दीया, छोटी सी आस,
खुशियां हो सबके पास
छोटी दीवाली पर यही कामना,
जीवन में फैले प्रकाश ही प्रकाश

रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए,
लेकर साथ सीता जी को राम जी हैं आए।
आओ हर द्वार-हर गली,
हर मोड़ पर हम दीप जलाएं,
छोटी दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।