Bhadrakali Jayanti 2023 Ke Bare Mein: हिन्दू धर्म में मां काली को शक्ति का प्रतीक माना गया है। मां काली की पूजा के लिए ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को बहुत विशेष और महत्वपूर्ण माना जाता है।
इस दिन को भद्रकाली जयंती के रूप में मनाया जाता है। ऐसे में आइये जानते हैं ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स से भद्रकाली जयंती की तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व के बारे में विस्तार से।
भद्रकाली जयंती 2023 की तिथि (Bhadrakali Jayanti 2023 date)
- ज्येष्ठ माह की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि का शुभारंभ 14 मई, दिन रविवार को रात 2 बजकर 46 मिनट पर होगा।
- ज्येष्ठ माह की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि का समापन 15 मई, दिन सोमवार (सोमवार के उपाय) को रात 1 बजकर 3 मिनट पर होगा।
- ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, इस साल भद्रकाली जयंती का व्रत 15 मई को रखा जाएगा।
भद्रकाली जयंती 2023 का शुभ मुहूर्त (Bhadrakali Jayanti 2023 shubh muhurat)
- मां भद्रकाली की पूजा का मुहूर्त 15 मई, दिन सोमवार को सुबह 8 बजकर 36 मिनट से शुरू होगा।
- मां भद्रकाली की पूजा का मुहूर्त 15 मई, दिन सोमवार को सुबह 10 बजकर 36 मिनट पर समाप्त होगा।
- मां काली की पूजा के लिए इस दिन कुल अवधि 2 घंटे की है।
भद्रकाली जयंती 2023 की पूजा विधि (Bhadrakali Jayanti 2023 puja vidhi)
- प्रातः स्नान करें। मां काली का ध्यान करें।
- मां काली का ध्यान कर व्रत का संकल्प लें।
- मां काली को फूल, अक्षत और चंदन (चंदन के उपाय) चढ़ाएं।
- मां काली के समक्ष 5 मिट्टी के दिए जलाएं।
- मां काली के नाम का 108 बार जाप करें।
- काली चालीसा का पाठ करना भी शुभ होगा।
- किसी कन्या को अन्न का दान करें।
भद्रकाली जयंती 2023 का महत्व (Bhadrakali Jayanti 2023 significance)
- मां काली के अनेक रूप हैं। उन्हीं में से एक है भद्रकाली।
- मां भद्रकाली को शांति की देवी माना जाता है।
- मां भद्रकाली की उत्पत्ति भगवान शिव के बालों से हुई है।
- मां भद्रकाली की पूजा से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है।
- मां भद्रकाली की पूजा से दुर्विचारों और पापों से मुक्ति मिलती है।
- मां भद्रकाली की पूजा करने से शत्रुओं का नाश होता है।
- मां भद्रकाली की पूजा से जीवन में हर प्रकार का सुख मिलता है।
तो ये थी भद्रकाली जयंती से जुड़ी समस्त जानकारी। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: pinterest
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों