पुणे की ये जगहें सस्ते में अच्छी वेडिंग शॉपिंग के लिए हैं बेस्ट

पुणे में करनी है खरीदारी तो वेडिंग शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं ये जगहें। आप कम कीमत में कर सकती हैं अच्छी खरीदारी।

know best wedding shopping places in pune

संवाद पुणे के एक दोस्त से-बहुत दिनों बाद फ़ोन किया है दोस्त, क्या बात है! तुम्हारी याद आ गई तो फ़ोन कर दिया। सुनने में आया है कि तुम्हारी शादी की तारीख तय हो गई है? मुबारक हो भाई! हां, धन्यवाद दोस्त। पर, एक मुसीबत है?...क्या बोलूं यार, शादी की तारीख तो तय हो गई है लेकिन ये समझ नहीं आ रहा है कि शादी की शॉपिंग कहां से करें'?

अरे, इतना घबराओं नहीं दोस्त। शादी की शॉपिंग के लिए पुणे से बाहर जाने की ज़रूरत ही नहीं है। पुणे में ही ऐसी कई जगहें हैं जहां से तुम शादी की शॉपिंग कर सकते हो'। जी हां, इस लेख में हम आपको पुणे की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से आप शादी की शॉपिंग सस्ते में अच्छी कर सकते हैं। आइए इन जगहों के बारे में जानते हैं।

लक्ष्मी रोड

best wedding shopping places in pune inside

पुणे में मौजूद लक्ष्मी रोड पुणे की सबसे पुरानी और सबसे फेमस बाज़ार है। यह एक ऐसा स्थान है जहां से आप बहुत कम कीमत में आसानी से शादी के लिए शॉपिंग कर सकती हैं। कहा जाता है कि पुणे के लोकल लोग शादी की खरीदारी करने के लिए सबसे अधिक इसी बाज़ार में आते हैं। यहां एक से एक कीमती और सस्ती साड़ियाँ मिलती हैं। दुल्हन के लिए डिजाईनर लहंगा भी आप कम कीमत में खरीद सकती हैं। यहां दूल्हा के लिए भी डिजाइनर शेरवानी आसानी से मिल जाता है।

पत्ता- सदाशिव पेठ, विजय टॉकीज, पुणे, महाराष्ट्र-411030

इसे भी पढ़ें:आइए जानते हैं हिंदू विवाह के 8 पारंपरिक रूप के बारे में

तुलसी बाग मार्केट

best wedding shopping places in pune inside

पुणे का तुलसी बाग मार्केट बेहद ही व्यस्त बाज़ार है। शादियों के सीजन में यहां अमूमन बहुत भीड़ होती है। ऐसे में शादी से एक से दो महीना पहले ही आप यहां पहुंचकर खरीदारी कर लें। यह मार्केट जामदानी साड़ी, संबलपुरी साड़ी, सिल्क साड़ी, डिजाइनर साड़ी, हैंडलूम जयपुरी साड़ी के साथ-साथ कांजीवरम और बनारसी साड़ी के लिए बेहद ही फेमस है। कोहालुरी फुटवियर के लिए तुलसी बाग मार्केट भी बेहद फेमस है। पांच-दस हज़ार में बीच में आप आसानी से दुल्हन के लिए लहंगे की खरीदारी सकती हैं।

पत्ता- तुलसी बाग मार्केट-पुणे, महाराष्ट्र-411002


हॉन्ग कॉन्ग लेन

best wedding shopping places in pune inside

हॉन्ग कॉन्ग लेन बैग्स, कपड़े, अक्सेसरीज, फुटवियर आदि के लिए एक फेमस मार्केट है। यहां आप बहुत कम कीमत में अच्छी खरीदारी कर सकती हैं। यहां थोक में साड़ी बहुत कम कीमत में आप खरीद सकती हैं। इस मार्केट में ऐसी कई दुकान है जहां से आप बहुत कम कीमत में दुल्हन के लिए डिजाइनर लहंगा और दूल्हा के लिए डिजाइनर शेरवानी की भी खरीदारी कर सकती हैं। यहां ब्रांडेड लहंगा और शेरवानी भी आप कम कीमत में खरीद सकती हैं।

पत्ता-पुलाची वाडी, डेक्कन जिमखाना, पुणे, महाराष्ट्र-411004

इसे भी पढ़ें:शादी के लास्ट मिनट पर करें इन जरूरी चीजों की शॉपिंग


इन जगहों पर भी पहुंचे खरीदारी करने

best wedding shopping places in pune inside

लक्ष्मी रोड, तुलसी बाग मार्केट और हॉन्ग कॉन्ग लेन के अलावा पुणे में ऐसी कई अन्य जगहें हैं जहां आप आसानी से बहुत कम कीमत में शादी के लिए शॉपिंग कर सकती है। जी हां, पुणे में मौजूद फैशन स्ट्रीट रोड, जूना बाजार, एफसी रोड मार्केट और बाजीराव रोड कुछ ऐसी जगहें हैं जहां से आप दुल्हन और दूल्हा के बहुत कम कीमत में लहंगा और शेरवानी के साथ साड़ी की खरीदारी कर सकती हैं।(वेडिंग शॉपिंग के लिए आगरा में जगहें)

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit:(@imgmedia.lbb.in,whatshot.in)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP