शादी के लास्ट मिनट पर करें इन जरूरी चीजों की शॉपिंग

शादी की तामझाम में कई बार आप जरूरी चीजों की शॉपिंग भूल सकती हैं। ऐसे में शादी से ऐन पहले कर लें इन जरूरी चीजों की शॉपिंग...

wedding shopping  Main

लड़का या लड़की चाहे जो भी हो शादी हर किसी के जीवन में बड़ा बदलाव लेकर आती है। लड़कों को तो शादी के बाद खुद के ही घर में ही रहना होता है लेकिन लड़कियों को ससुराल जाना पड़ता है। नया माहौल, नए लोग सबकुछ एकदम अजीब और पराया सा महसूस होता है। ऐसे में अगर लड़की ने शादी की शॉपिंग ध्यान से नहीं की है तो उसके सामने कई दिक्कतें आ सकती हैं क्योंकि अजनबी जगह और नए लोगों से कुछ भी मांगना या मार्केट जाकर शॉपिंग करना काफी हद तक संभव नहीं हो पाता है। ऐसे में बेहतर है कि शादी से पहले आखिरी मौके पर ही सही आप इन जरूरी चीजों की शॉपिंग कर लें ताकि ससुराल में आपको छोटी-छोटी चीजों के लिए किसी का मुंह ना देखना पड़े...

सेफ्टी पिन

साड़ी पिन करना हो, दुपट्टा कैरी करना हो या बैग की ज़िप खुल जाने पर सेफ्टी पिन के जुगाड़ से इसे बंद करना हो। सेफ्टी पिन सबसे ज्यादा काम आने वाली चीज है। ऐसे में अपने हैंडबैग, ट्रेवल बैग और ट्रूजो में सेफ्टी पिन के गुच्छे जरूर डालें ताकि जरूरत पड़ने पर आपको भटकना ना पड़े।

सेनेटरी पैड्स

pads

अगर आपका पीरियड साइकिल एकदम ठीक नहीं है और पीरियड्स समय पर नहीं आते हैं तो बिना डेट के भी शादी के तुरंत बाद आपको माहवारी शुरू हो सकती है ऐसे में सेनेटरी पैड्स किसी से मांगने से बेहतर है कि आप खुद इसे साथ रखें।

इसे भी पढ़ें: सस्ते में अच्छी वेडिंग शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं भारत की ये जगहें

बाथरूम स्लीपर

bathroom sleeper

शादी वाले घर पर काफी उहापोह रहती है ऐसे में बाथरूम जाने के लिए आप किससे चप्पलें मांगेंगी। ऐसे में बेहतर है कि अपने बैग में एक जोड़ी बाथरूम स्लीपर और एक जोड़ी घर में इस्तेमाल की जाने वाली आरामदायक चप्पलें रखें।

रबर बैंड

भले ही आप खुले बाल रखना पसंद करती हैं लेकिन कई बार नए ससुराल में काम करने के दौरान आपको उलझन भी महसूस हो सकती है ऐसे में अपने बालों को मैनेज करने के लिए अपने पास रबर बैंड भी खरीदकर जरूर रख लें।

सुई धागा

अचानक से बटन टूट जाए या कुछ फट ही जाए, तो ऐसे में अगर आपके पास सुई धागा होगा तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं होगी। आप खुद ही अपनी प्रॉब्लम को ठीक कर पाएंगी।

इसे भी पढ़ें: वेडिंग के लिए सलेक्ट करना है परफेक्ट लहंगा, इन टिप्स को ना करें नजरअंदाज

बड़ा बैग

big bag

शादी के तुरंत बाद ऐसी कई रस्में होती हैं जब आपको नेग या मुंह दिखाई के रूप में रुपये-पैसे और गहने मिलते हैं। ऐसे में इसे सही से सहेजने के लिए अपने साथ एक बड़ा बैग भी रखें ताकि सारा सामान, रुपये-पैसे कहीं खोने का डर ना रहे।

हैंड टॉवल

हाथ धोने, मेकअप रिमूव करने के बाद आपको साफ तौलिये की जरूरत पड़ती ही है। ऐसे में किसी से मांगने या किसी का यूज किया हुआ तौलिया रखने से अच्छा है कि आप पहले से ही एक हैंड टॉवल अपने साथ रखें।

ब्रश-टंग क्लीनर

ये सबसे जरूरी चीज है जिसकी शॉपिंग अक्सर ज़्यादातर लोग भूल ही जाते हैं। ऐसे में शादी के आखिरी मौके पर ही सही आप ब्रश के साथ ही टंग क्लीनर की भी शॉपिंग कर लें।

माउथ फ्रेशनर

शादी के बाद माउथ फ्रेशनर होना बेहद जरूरी है। आप कई नए लोगों के क्लोज कांटेक्ट में आती हैं ऐसे में मुंह से आती स्मेल आपका पूरा इम्प्रैशन खराब कर सकती है। ऐसे में बैग में इलायची या माउथ फ्रेशनर जरूर रखें ताकि आपकी सांसें हमेशा महकती रहें।

wedding bride shopping

फर्स्ट एड किट

रुई, डेटॉल, पट्टी, एंटीसेप्टिक क्रीम, थ्रोम्बोफोब (सूजन के लिए), बुखार की दवा, ट्रेवल सिकनेस की दवा, शहद की छोटी डिब्बी, पेट दर्द की दवा, उल्टी की दवा और हाजमोला, छोटी कैंची जैसी चीजें अपनी फर्स्ट एड किट में जरूर रखें ताकि जरूरत पड़ने पर आपको किसी से मांगनी ना पड़ें और इमरजेंसी में आप दूसरों की भी मदद कर पाएं।

शादी की शॉपिंग के ये टिप्स अपनाकर आप कई उलझनों से बच सकती हैं। यदि आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें, साथ ही इसी तरह की ब्यूटी से जुड़ी अन्य जानकारी पाने के लिए जुड़े रहें HerZindagi के साथ।

Image credit: Shutterstock/freepik

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP