Budget Wedding: दिल्ली के इन वेडिंग प्लानर से जानें सस्ते में शादी करने के आसान टिप्स

क्या आप भी सस्ते में वेडिंग प्लान कर रही हैं तो आपको कुछ चीजों का जान लेना चाहिए।

book wedding planners in delhi

कई बार कम बजट होने के कारण भी हम सही तरीके से शादी का प्लान नहीं कर पाते हैं। ऐसे में हम वेडिंग प्लानर को हायर करते हैं। अगर आप भी दिल्ली में रहती हैं और कम बजट में शादी करना चाहती हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं। आज हमारे एक्सपर्ट आपके साथ कुछ टिप्स शेयर करने वाले हैं।

हमने दिल्ली के कुछ वेडिंग प्लानर से बात की है। ऐसे में अगर आप भी दिल्ली में कम बजट में शादी करना चाहती हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको उनकी और से बताई गई कम बजट में वेडिंग करने के कुछ टिप्स के बारें में बताने वाले हैं। आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना चाहिए।

Andaz Delhi

best wedding planners in delhi

हमने Andaz Delhi के स्टाफ से बात की हैं। ऐसे में उन्होंने हमसे कुछ बातें शेयर किया है। उनका कहना है कि कम बजट में वेडिंग करने के लिए आपको कुछ चीजों का खास ख्याल रखना होगा। बजट वेडिंग प्लान करना है तो आपको सस्ती वेडिंग डेस्टिनेशन चुनना होगा। कई बार हम लाखों रूपये वेडिंग डेस्टिनेशन पर वेस्ट कर देते हैं। ऐसे में जब आप वेडिंग डेस्टिनेशन बुक कर रहे हैं तो आपको इन बातों का ध्यान रखना होगा। दिल्ली में कई जगह है जहां आप काफी कम दाम में वेडिंग डेस्टिनेशन बुक कर सकती हैं।

7 Mantra Events

दिल्ली के पॉपुलर वेडिंग प्लानर 7 Mantra Events के स्टाफ से हमने बात की हैं उन्होंने बजट वेडिंग प्लान करने का कुछ टिप्स बताया है। उनका कहना है कि अगर आप बजट में वेडिंग करना चाहती हैं तो आपको कम गेस्ट को बुलाना होगा। कम बजट में कम गेस्ट के साथ काफी अच्छे तरीके से शादी कर सकती हैं। ऐसे में आप काफी अच्छे तरीके से शादी कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें:शादी को यूनिक बनाने में काम आएंगे यह bollywood inspired आईडिया

My Perfect Affair

दिल्ली की बेस्ट वेडिंग प्लानर की लिस्ट में My Perfect Affair का भी नाम आता है। बता दे कि इनसे जब हमने बजट वेडिंग को लेकर बात किया तो इनका कहना था कि बजट वेडिंग करने के लिए सभी रस्मों को एक ही दिन में करना होगा। साथ ही शादी के लिए आप पूरा वेडिंग वेन्यू बुक ना करें। इसकी जगह आपको वेडिंग वेन्यू का एक साइड का हिस्सा ही खरीदना होगा। ऐसे में आपको ज्यादा पैसा नहीं खर्च करना पड़ेगा। आप कम बजट में आसानी से शादी कर पाएंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Pic Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP