इन Cleaning Hacks की मदद से मिनटों में साफ कर सकते हैं फ्रिज की ट्रे

Cleaning Hacks: फ्रिज के ट्रे को साफ करने के कुछ आसान तरीके इस आर्टिकल में बताए गए हैं। तो चलिए बिना झंझट के इसकी सफाई करने के टिप्स के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

what is best way to clean fridge

Fridge Cleaning Tips: गर्मियों में फ्रिज का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है। खाने-पीने की चीजे हों या फिर मेकअप प्रडक्ट्स इन वस्तुओं को सुरक्षित रखने के लिए सभी लोग फ्रिज का उपयोग करते हैं। बहुत ज्यादा यूज होने और तरह-तरह की चीजें रखने के कारण फ्रिज के अंदर गंदगी जम जाती है। ऐसे में, इसे समय-समय पर साफ करना बेहद जरूरी है। खासकर फ्रिज की ट्रे तो बहुत ज्यादा गंदी होती है। गर्मी के मौसम सबसे ज्यादा इसी की सफाई की जरूरत पड़ती है। हालांकि, कई लोगों को इसे साफ करना मुसिबत लगता है। पर, अब आपको टेंशन नहीं लेना है। यहां हम आपको फ्रिज की ट्रे साफ करने के कुछ आसान तरीकों के बारे बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप मिनटों में इसे चमका सकते हैं।

फ्रिज की ट्रे कैसे साफ करें?

how to clean tray on refrigerator water dispenser

  • सबसे पहले, फ्रिज से सभी खाद्य पदार्थ और पेय पदार्थ निकालकर ट्रे को खाली कर दें।
  • इसके बाद, हल्के गर्म पानी और डिटर्जेंट की मदद से एक मिश्रण बनाएं। इस मिश्रण में स्पंज डुबोकर ट्रे को अच्छी तरह हल्का-हल्का रगड़ें। फिर साफ पानी में से धो लें।
  • अगर दाग बहुत पुराने हैं और जिद्दी हो गए हैं, तो इसके लिए सफेद सिरका और बेकिंग सोडा का उपयोग करें। थोड़ा सा सफेद सिरका और बेकिंग सोडा मिलाएं। इस पेस्ट को दागों पर लगाएं और 5-10 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर, स्पंज या पुराने टूथब्रश से दागों को धीरे से रगड़ें और पानी से धो लें।
  • ट्रे को माइक्रोफाइबर कपड़े से अच्छी तरह से पोछते हुए सुखा लें।
  • ट्रे को पूरी तरह से सूखने के बाद, इसे वापस फ्रिज में रख सकते हैं।

फ्रिज की सफाई करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान?

fridge tray cleaning tips

  • सप्ताह में कम से कम एक बार फ्रिज की ट्रे को साफ करें।
  • यदि कोई तरल पदार्थ ट्रे पर गिर जाता है, तो उसे तुरंत साफ कर लें। इससे दाग लगने से रोका जा सकता है।
  • फ्रिज में रखने वाले सभी खाद्य पदार्थों को ढककर या एयरटाइट कंटेनर में रखकर रखें। भोजन के कण ट्रे पर गिरने से इसपर दाग बना देते हैं।
  • यदि ट्रे बहुत पुरानी या क्षतिग्रस्त हो जाए, तो इसे बदल दें।

इसे भी पढ़ें-अपनी सेहत के साथ फ्रिज की सेहत का यूं रखे ध्‍यान

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP