हर साल करवा चौथ पर पत्नी अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं। इसलिए पति के लिए भी यह जरूरी है कि वह इस दिन अपनी पत्नी को स्पेशल फील करवाएं। इस दिन आप भी अपनी पत्नी के लिए व्रत रख सकते हैं।
अगर आप ऐसा करते हैं, तो यह देखकर आपकी पत्नी को काफी अच्छा लगेगा। लेकिन अगर आप भूखे नहीं रह सकते हैं, तो जरूरी नहीं है कि आप भी व्रत रखें। आप और भी कई तरीकों से अपनी पत्नी को खुश कर सकते हैं। इसके लिए आपको तोहफों की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
पत्नी की करें तारीफ
सभी जानते हैं कि करवा चौथ के व्रत का पत्नी को हमेशा इंतजार रहता है। वह अपने पति को खुश करने लिए यह व्रत रखती हैं। इस दिन महिलाओं में सजने-संवरने की जैसे होड़-सी लग जाती है। सोलह-श्रृंगार करना हर किसी स्त्री को पसंद होता है।
खूब सज-संवरकर महिलाएं अपने पति के लिए व्रत रखती है। इसलिए जरूरी है कि आप इस दिन उनकी तारीफ करना न भूलें। आपके द्वारा बोले गए तारिफ के 2 बोल पत्नी को काफी खुश कर देंगे। (डिनर डेट के लिए बेस्ट जगह)
इसे भी पढ़ें-करवा चौथ पर बनाएं बिना प्याज लहसुन की 3 तरह की दाल, नहीं आएगी स्वाद की कमी
घर के काम में करें मदद
करवा चौथ के व्रत के दिन कोशिश करें कि आप भी ऑफिस से छुट्टी ले लें। इस दिन पत्नी पूरे दिन भूखी रहती है, इसलिए आपको उनके साथ काम में मदद करनी चाहिए। अगर आपकी पत्नी दूसरे काम में व्यस्त है, तो घर की सफाई का काम पति को करना चाहिए।
पत्नी की काम में मदद करना आपको छोटा नहीं बनाएगा, बल्कि पत्नी के प्रति आपका गहरा प्रेम दर्शाएगा। इससे आपकी पत्नी को एहसास होगा कि आप उनकी फ्रिक करते हैं।(कपल्स के घूमने के लिए सुरक्षित जगह)
इसे भी पढ़ें-Karwa Chauth Thali: सरगी की थाली में शामिल करें ये स्वादिष्ट व्यंजन, पूरे दिन नहीं लगेगी भूख
खाना बनाने में मदद
करवा चौथ के व्रत के दिन आपकी पत्नी आपके लिए व्रत जरूर रखती है, लेकिन साथ में आपके खाने का भी पूरा ध्यान रखती है। इसलिए इस दिन आप अपने खाने का इंतजाम खुद कर सकते हैं। साथ ही, रात के डिनर के टाइम आप अपनी पत्नी के लिए अपने हाथों से खाना तैयार कर सकते हैं।
ऐसा करने से आपकी पत्नी को काफी खास महसूस होगा। इसके अलावा अगर आप खाना बनाना नहीं जानते, तो आप अपनी पत्नी को डिनर के लिए कहीं बाहर लेकर जाएं। इस दिन कोशिश करें की आप अपनी पत्नी को ज्यादा से ज्यादा आराम करने दें।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों