टोपी लगाने के हैं शौकीन तो उसे ऐसे करें साफ, बालों को नहीं होगा नुकसान

अपने पहनावे को आकर्षक और धूप से बचने के लिए आप कैप का इस्तेमाल तो करते हैं, पर क्या आप जानते हैं कि कैप के गंदे होने से कैसे बालों को नुकसान पहुंचता है।

to clean a cap for healthy hair

हम अपने पहनावे में जनरल ड्रेस के साथ स्कार्फ, कैप और मास्क जैसी चीजों का इस्तेमाल इसलिए करते हैं, क्योंकि हमें कई बार बाहरी क्लाइमेट से बचना होता है। साथ ही, यह ड्रेसिंग सेंस को कूल बनाने में भी मदद करता है।

best way to clean a cap for healthy hairs

सिर पर कैप लगाने ऐसे क्या कारण हो सकते हैं?

  • कैप सिर को चोट से बचाने में काफी मदद कर सकती है। उदाहरण के लिए, निर्माण वाली जगह पर काम करने वाले लोग अक्सर सुरक्षा के लिए कैप पहनते हैं।
  • कैप सिर को गर्मी, धूप और धूल से बचा सकती है।
  • कैप एक फैशन स्टेटमेंट भी हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: गलती से भी ना तोडें सफेद बाल, ऐसे रखें अपने बालों का ख्याल

कैप इन कामों के दौरान पहना जाता है

  • कई खेलों में, खिलाड़ी अपने सिर को चोट से बचाने के लिए कैप पहनते हैं। उदाहरण के लिए, बेसबॉल खिलाड़ी और फुटबॉल खिलाड़ी अक्सर कैप पहनते हैं। ये कैप कपड़े के, प्लास्टिक या धातुओं के हो सकते हैं।
  • कई व्यवसायों में, कर्मचारियों को सुरक्षा के लिए कैप पहनने की आवश्यकता होती है। उदाहरण के लिए, निर्माण कार्य के दौरान श्रमिकों और रसोइयों को अक्सर कैप पहनने की जरूरत होती है।
  • कैप एक लोकप्रिय फैशन एक्सेसरी हो सकती है। कई लोग अपनी पर्सनालिटी को प्रजेंट करने के लिए कैप पहनते हैं।
  • कुछ धार्मिक मान्यताओं में, टोपी पहनना एक जरूरी हिस्सा भी होता है। उदाहरण के लिए, यहूदी लोग अक्सर सिनेगॉग में जाने के लिए कैप पहनते हैं। इस्लाम में मस्जिद में नमाज अदा करने से पहले सिर पर टोपी पहनी जाती है।
best ways to clean a cap for healthy hair

गंदी कैप पहनने से बालों को कैसे नुकसान होगा?

  • गंदी कैप में तेल, पसीना और धूल जमा हो सकते हैं। ये चीज बालों की जड़ों को बंद कर सकते हैं और बालों के झड़ने का एक बड़ा कारण बन सकते हैं।
  • गंदी कैप में मौजूद बैक्टीरिया और कवक बालों के रोम को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इससे बालों का ग्रोथ रुक सकता है और बालों का झड़ना बढ़ सकता है।
  • गंदी कैप में मौजूद तेल और पसीना बालों को रूखा और बेजान बना सकते हैं। इससे बालों को कंघी करना मुश्किल हो सकता है और बालों का टूटना बढ़ सकता है।
  • गंदी कैप में मौजूद तेल और पसीना डैंड्रफ और खुजली का कारण बन सकते हैं। इससे सिर की त्वचा में जलन और लालिमा हो सकती है।
  • गंदी कैप पहनने से बचने के लिए, कैप को रेगुलर धोना एक बेहतर तरीका हो सकता है।
  • कैप को धोने के लिए, आप किसी हल्के शैम्पू और पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। कैप को धोने के बाद, इसे अच्छी तरह से सुखा लेना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: गंदा हेयर ब्रश मिनटों में होगा साफ, ये 5 आसान तरीके अपनाएं

कैप की सफाई कैसे कर सकते हैं?

  • आप किसी हल्के शैम्पू और पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • कैप को उल्टा करके अंदर की ओर से भी धो लें ।
  • एक बाल्टी या वाशिंग मशीन में पानी भर लें।
  • एक चम्मच शैम्पू डालें और इसे पानी में घोल लें।
  • कैप को शैम्पू वाले पानी में डुबोएं और इसे अच्छी तरह से रगड़ लें।
  • कैप को फिर पानी से खंगाल लें।
  • कैप को एक तौलिये से अच्छी तरह से सुखा सकते हैं या फिर आप धूप में भी सुखा सकते हैं।
best way to cleans a cap for healthy hair

अगर कैप बहुत गंदी है, तो इस हालत में आप किसी डिटर्जेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। डिटर्जेंट का इस्तेमाल करते वक्त आप ध्यान दें कि ज्यादा ब्लीच कैप के रंग और बनावट को नुकसान न पहुंचाए। कैप को धोने के बाद, इसे तुरंत सुखा लें। कैप को गीली होने पर न पहनें। इससे आपके बालों को नुकसान होगा और बालों में बदबू भी आने लगेगी। इसलिए कैप को गंदा होने पर धोएं।

ज्यादा गर्म पानी रंग कम कर सकता है। कैप को धोने के बाद, इसे तुरंत सुखा लें। कैप को गीली होने पर न पहनें। ऐसा करने पर आप पाएंगे कि आपका कैप आपके ऊपर और भी ज्यादा अट्रैक्टिव लगेगा और बालों को नुकसान भी नहीं पहुंचेगा।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ भी सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Pic: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP