दिवाली 2020 अब नजदीक आ गई है और इस मौके पर घर परिवार के लिए कई तोह्फे लिए जाते हैं। अक्सर लोगों का सवाल होता है कि ऐसे मौकों के लिए कौन से स्मार्टफोन्स खरीदे जाएं। हाई एंड स्मार्टफोन्स के बारे में तो सभी जानते हैं, लेकिन अगर किसी को कम कीमत वाले स्मार्टफोन खरीदने हैं तो क्या करें? इसके लिए आपको किसी एक्सपर्ट की राय चाहिए होगी।
दिवाली पर 10 हज़ार से कम कीमत वाले कौन से स्मार्टफोन्स सबसे बेहतर हैं ये जानने के लिए हमने टेक गुरू अभिषेक तैलंग से बात की। अभिषेक के टेक फील्ड में कई सालों का एक्सपीरियंस है और वो जागरण हाईटेक ज्यूरी मेंबर भी हैं। उन्होंने हमे कुछ स्मार्टफोन्स के नाम बताए जो इस दिवाली आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।
1. सैमसंग गैलेक्सी M01 Core
कीमत- 5000 रुपए
खासियत-
अगर आपका बजट 5000 है तो अभिषेक तैलंग के मुताबिक आपके लिए सबसे अच्छा फोन है सैमसंग गैलेक्सी MO1 Core, ये फोन आपको पैसा वसूल लगेगा। इसमें 5.3 इंच का एचडी डिस्प्ले है और साथ ही एंड्रॉइड 10 गो एडिशन सॉफ्टवेयर जो ऐसी रेंज में मिलना थोड़ा मुश्किल है। गो एडिशन का फायदा ये है कि ये लाइट सॉफ्टवेयर होता है जिससे कम रैम वाला फोन भी हैंग न हो इसलिए ये फोन काफी अच्छा चलेगा।
इसे जरूर पढ़ें- इन 5 तरीकों से अपने स्मार्टफोन की बढ़ा सकती हैं स्पीड
2. नोकिया C3
कीमत- 7500 रुपए
खासियत-
इस फोन में दो मेमोरी वेरिएंट हैं एक 2 जीबी और एक 3 जीबी। ये हाल ही में लॉन्च हुआ स्मार्टफोन है। डुअल बैक कैमरा सेटअप के साथ इस 5.99 इंच स्क्रीन वाले मेड इन इंडिया स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है। 3040mAh की बैटरी के साथ 2जी, 3जी और 4जी नेटवर्क्स पर अलग-अलग तरह से बैटरी लाइफ मिलती है।
इसे जरूर पढ़ें- ब्रेस्ट कैंसर का जल्द पता कैसे लगाएं? एक्सपर्ट से जानें
3. वीवो U10
कीमत- 9999 रुपए
खासियत-
इस स्मार्टफोन में 6.35 इंच की स्क्रीन है। इसके साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा। इसके अलावा, 5000 mAh की बैटरी के साथ ये 32 जीबी का स्टोरेज भी देता है।
4. रियलमी नार्जो 20A
कीमत- 8500 रुपए
खासियत-
इस फोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले और रियर कैमरे में तीन कैमरे के सेटअप के साथ आता है। इसी के साथ, इस फोन में 5000 mAh की बैटरी भी है और इस कीमत में ऐसे फीचर्स वाला ये बेस्ट फोन साबित हो सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- इन ऐप्स से बनाएं घर का बजट और खर्चों पर रखें कंट्रोल
5. रियलमी C3
कीमत- 8999 रुपए
खासियत-ये स्मार्टफोन कुछ महीनों पहले लॉन्च हुआ है और इस फोन में 6.53 इंच की स्क्रीन के साथ यूजर्स को अच्छा मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस मिलेगा। इसी के साथ इस फोन में 12एमपी+2एमपी का रियर कैमरा सेटअप है। इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी सेल्फी के लिए दिया गया है। इस फोन में 3 जीबी की रैम के साथ 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज भी है।
6. मोटोरोला E7 प्लस
कीमत- 8999 रुपए
खासियत-
इस फोन में 4 जीबी की रैम है और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज। अगर किसी को बहुत लंबे समय तक के लिए गेम्स आदि खेलने हैं तो ये फोन अच्छा साबित हो सकता है। इस फोन में 6.5 इंच की स्क्रीन के साथ इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 5000 mAh पावर की बैटरी और एंड्रॉइड स्टॉक एक्सपीरियंस है। इस स्मार्टफोन की स्पीड काफी अच्छी रहेगी।
7. सैमसंग गैलेक्सी M01s
कीमत- 9999 रुपए
गैलेक्सी M01s फिलहाल भारत में अपने लॉन्च प्राइस से थोड़ा कम कीमत में मिल रहा है। 6.20 इंच की स्क्रीन के साथ टियर डाउन ड्रॉप सेल्फी कैमरा है और साथ ही साथ पीछे डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी है। इसी के साथ, 4000 mAh बैटरी भी मौजूद है। ये फोन इस रेंज के हिसाब से सबसे बेस्ट साबित हो सकता है।
8. रेडमी 9 प्राइम
कीमत- 9999
खासियत-
शाओमी का ये फोन कुछ ही समय पहले लॉन्च हुआ है और अफोर्डेबल प्राइज टैग के साथ इसमें बहुत अच्छे स्पेसिफिकेशन्स हैं। 6.35 इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ वाटर ड्रॉप नॉच सेल्फी कैमरा। बैक साइड में 4 कैमरा सेटअप है जो आपकी तस्वीरों को और भी ज्यादा आकर्षक बनाता है। इसमें 5020mAh बैटरी के साथ-साथ ऐसा प्रोसेसर है जो गेम्स को आसानी से सपोर्ट कर सकता है।
Recommended Video
ये सभी स्मार्टफोन्स इस दिवाली आपके लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों