चाहे आप घर से काम कर रहे हैं या ऑफिस से अगर मन शांत तो काम भी अच्छा होगा और प्रोडक्टिविटी भी अच्छी रहेगी। कहते हैं कि प्लांट्स मन को शांत करने के लिए एक सबसे अच्छा विकल्प है। वास्तु के मुताबिक यदि ऑफिस में या ऑफिस डेस्क में प्लांट्स रखे जाएं तो ऊर्जा के संतुलन और प्रवाह को बनाए रखने में मदद करते हैं।
एक ऑफिस डेस्क पर रखा एक पौधा, हवा को शुद्ध करने, इलेक्ट्रॉनिक्स से रेडिएशन को निष्क्रिय करने, शांति बनाने और ऊर्जा का सकारात्मक प्रवाह उत्पन्न करने सहित कई लाभ प्रदान कर सकता है। हरे पौधे जो समृद्धि, प्रचुरता और सौभाग्य का प्रतीक हैं, सही ऊर्जा खींचते हैं। हालांकि हर पौधा ताजी हवा और उस वातावरण में सकारात्मकता लाता है जिसमें उन्हें रखा जाता है, लेकिन ऑफिस के लिए किस तरह के पौधे होने चाहिए।
अगर आप चाहते हैं कि आपका काम अच्छा हो, आप सक्सेस की सीढ़ियों पर चढ़ते जाएं और सौभाग्य प्राप्त हो तो आपको अपने ऑफिस डेस्क पर कैसे पौधे लगाने चाहिए, आइए जानें।
लकी बैम्बू प्लांट
लकी बैम्बू शांति और भाग्य को आकर्षित करता है। यह प्रसिद्धि और धन लाता है। आपको बता दें कि यह असल में बैम्बू नहीं होता है। इसके अलावा,कभी भी अपने डेस्क पर ड्वार्फ बैम्बू का उपयोग नहीं किया जाता है। अपने डेस्क पर येलो-शेड बार्क वाला बैम्बू प्लांट रखें। यह सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले वास्तु इनडोर प्लांट्स में से एक है।
लिली प्लांट
लिली प्लांट शांति और खुशहाली का प्रतीक है। यह आपके मूड को बूस्ट करने में भी मदद करता है। यह न सिर्फ आपके पर्यावरण को साफ करता है, बल्कि आत्मसंयम रखने में भी मदद करता है। अगर आपके ऑफिस में कोई मेडिकेशन सेंटर है, तो इसे वहां रखना चाहिए। अगर आपके पास अलग क्यूबिकल है, तो इसे वहां पर भी रखा जा सकता है। अगर आप किसी को तोहफा देने की सोच रहे हैं, तो भी लिली प्लांट एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
जेड प्लांट
गोल पत्तों वाले पौधे धन और भाग्य लाते हैं। जेड प्लांट को जापानी मनी प्लांट के रूप में जाना जाता है और कहा जाता है कि यह समृद्धि और वित्तीय सफलता लाता है। सौभाग्य और समृद्धि को आमंत्रित करने के लिए इस पौधे को अपने ऑफिस डेस्क पर या फिर ऑफिस क्यूबिकल में रखना बेहतर होता है। जब इसे दक्षिण-पूर्व में रखा जाता है तो यह अच्छे व्यवसाय या अधिक आय को आकर्षित करता है।
इसे भी पढ़ें : घर में मौजूद ये 5 स्थान पेड़ पौधे लगाने के लिए हैं शुभ
लोटस प्लांट
लोटस नैतिकता, शक्ति और पवित्रता का प्रतिनिधित्व करता है। अधिकतम लाभ प्राप्त करने के लिए इसे कार्यालय के सामने रखना चाहिए। इसे ऑफिस के अंदर भी रखा जा सकता है। कमल धन की देवी, भगवान बुद्ध और लक्ष्मी जी से संबंधित है। कमल की उपस्थिति समृद्धि और धन को आकर्षित करती है और इसलिए इसे वास्तु के अनुसार ऑफिस के लिए सबसे अच्छे इनडोर पौधों में से एक माना जाता है।
किस तरह के पौधे न लगाएं-
- कोई भी पौधा जो आपके व्यू को बाधित करें या फिर जो ज्यादा लंबे प्लांट् हों, क्योंकि ऐसे पौधे हर तरह की एनर्जी को बहुत ज्यादा अट्रैक्ट करते हैं। ऐसे पौधे एनर्जी के फ्री फ्लो को भी रोकते हैं।
- स्पाइकी, शार्प और पॉइंटी प्लांट्स को भी अपने डेस्क पर नहीं रखना चाहिए। ऐसे प्लांट्स भी नेगेटिविटी को अट्रैक्ट करते हैं। अगर आप चाहते हैं आपकी प्रोडक्टिविटी पर कोई असर न हो तो ऐसे पौधों को लगाने से बचें।
- बुझे-बुझे, पीले पत्ते वाले, सूखे पौधों को भी अपने डेस्क से तुरंत हटाएं। ऐसे पौधे सकारात्मक एनर्जी को ड्रेन कर, नेगेटिविटी को अट्रैक्ट करते हैं।
किसी भी तरह के डेड प्लांट्स को अपने डेस्क से दूर करें और उनकी जगह ब्राइट प्लांट्स को जगह दें। ऐसे प्लांट्स आपके मूड को भी बेहतर बनाते हैं जिससे आपका काम भी बेहतर ढंग से होता है।
हमें उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit : freepik & wikipedia
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों