होली में अब कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में बाजार होली से जुड़े सामानों से सजने लगे हैं। देश भर में इस त्योहार को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। त्योहार के बाद हफ्तों तक लोग एक-दूसरे के घर होली मिलने के लिए जाते हैं, ऐसे मौके पर आपको खाली हाथ जाने की बजाए कोई न कोई खास तोहफा अपने साथ लेकर जाना चाहिए। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ बेहद सिंपल गिफ्ट आइडियाज के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप होली मिलन के मौके पर अपनों को तोहफे में दे सकती हैं। ये गिफ्ट यूनिक होने के साथ-साथ आपके अपनों को भी बेहद पसंद आएंगे। तो देर किस बात की आइए जानते हैं इन सिंपल गिफ्ट आइडियाज के बारे में-
राधा-कृष्ण जी की मूर्ति-
भगवान राधा-कृष्ण और वृंदावन की होली दुनिया भर में मशहूर है। ऐसे में इस त्योहार में श्री राधा-कृष्ण जी के उस दौर को याद किया जाता है। इसलिए आप किसी के घर होली मिलने के लिए जाते समय गिफ्ट में राधा-कृष्ण जी की मूर्ति लेकर जा सकती हैं, आजकल मार्केट में अलग-अलग क्वालिटी और कीमत पर मूर्तियां मिलती हैं, ऐसे में आप अपनी पसंद के हिसाब से मूर्ति चुन सकती हैं।
गिफ्ट हैंपर-
मार्केट में कई तरह के कस्टमाइज गिफ्ट हैंपर्स मिलते हैं। इनमें आप अपने मनचाहे सामानों को ऐड करके हैंपर तैयार सकती हैं। जैसे की चॉकलेट, जूस, नमकीन, ड्राई फ्रूट्स, मिठाइयां और चिप्स इन सभी को इकट्ठा कर अच्छा सा हैंपर तैयार किया जा सकता है।
होली ग्रीटिंग कार्ड्स-
ग्रीटिंग कार्ड्स किसी को भी प्यार जताने के लिए सबसे सिंपल और बजट फ्रेंडली गिफ्ट होते हैं। ऐसे में आप होली के मौके पर ग्रीटिंग कार्ड गिफ्ट सकती हैं। आजकल कस्टमाइज तरह के ग्रीटिंग कार्ड्स काफी ट्रेंड में हैं, ऐसे में आप ऑडर देकर कार्ड्स तैयार करवा सकती हैं।
ऑफर कुपन-
त्योहार के समय कई तरह के डिस्काउंट मिलने लगते हैं। ऐसे में ऑफर कुपन किसी भी व्यक्ति के लिए एक अच्छा गिफ्ट ऑप्शन हो सकता है। आप चाहें तो अपने अपनों को ऑफर कुपन गिफ्ट कर सकती हैं, जिन्हें जब चाहे बड़ी ही आसानी से रिडीम किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें-होली के लिए सही गुलाल और रंग सेलेक्ट करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
होली थीम केक-
आजकल तरह-तरह के थीम केक बनाए जाते हैं। ऐसे में आप होली की थीम पर केक बनवा कर किसी को गिफ्ट कर सकती हैं। इस तरह के गिफ्ट्स आप उन्हें भी भेज सकते हैं, जिनसे आप इस होली दूर हों।
बॉडी केयर प्रोडक्ट्स-
होली के बाद कई दिनों तक लोगों के शरीर से रंग नहीं छूटता है। इसके अलावा बॉडी भी रूखी और डैमेज लगने लगती है, ऐसे में आप किसी के घर होली मिलन पर जाते समय बॉडी केयर प्रोडक्ट्स भी गिफ्ट कर सकती हैं। साथ ही आप चाहें तो बॉडी के हैंपर भी बनवा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-होली पर बच्चों की सेफ्टी के लिए इन 5 बातों का रखें खास ख्याल
ठंडाई मेकर-
होली के मौकों पर अक्सर लोगों के घरों में ठंडाई तैयार की जाती है। ऐसे में आप किसी अपने को ठंडाई मेकर भी गिफ्ट कर सकती हैं। यह पीने में काफी टेस्टी है। इसके अलावा अगर कोई ठंडाई बनाने का इतना शौकीन नहीं है तो आप उसके घर ठंडाई लेकर जा सकती हैं।
तो ये थे कुछ गिफ्ट आइडियाज जिनसे आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें साथ ही ऐसे यूनिक गिफ्ट आइडियाज के बारे में जानने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
image credit- shopify.com, freepik and amazon
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों