हैंगिंग बास्केट में इन फूलों को लगाएं और अपने घर को महकाएं

आज हम आपको इस लेख में कुछ ऐसे फूलों के बारे में बताने वाले हैं जो आपके हैंगिंग बास्केट के लिए बेस्ट।

best flowers to grow in your hanging pot in hindi

हम अपने घर की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं जिनमें शामिल है रंग-बिरंगे फूलों वाले पौधें। हमारे घर में ज्यादातर दो तरह के गमले होते हैं एक तो वो जिन्हें हम नीचे रखते हैं और दूसरे वो जो ग्रील या दीवार पर टांगने वाले। लेकिन सारे ही फूलों को आप हैंगिंग बास्केट में नहीं लगा सकते। इसलिए आज हम आपको इस लेख में ऐसे सुंदर फूलों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें आप हैंगिंग बास्केट में लगा सकते हैं।

फ्यूशिया(Fuchsias)

fuchisas

अगर आप किसी ऐसे हैंगिंग फ्लावर को ढूंढ रही हैं जो आपके मन को भा जाए तो फ्यूशिया को अपने घर लाएं और गमले में लगाएं। यह सामने से दिखने में तो सुंदर लगते ही हैं लेकिन जब आप इन ऊपर टंगा हुआ नीचे से देखते हैं तो यह बहुत ही खूबसूरत लगते हैं। यह बारह महीने खिलने वाले फूल हैं जो आपके घर की शोभा को बढ़ाएंगे। यह आपको गुलाबी, हल्के गुलाबी, बैंगनी और सफेद रंग में मिल जाएंगे।

कैलीब्राचोआ (Calibrachoa)

calibrachoa

इस फूल को मिलियन बेल्स के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यह दिखने में बिल्कुल घंटी की तरह लगते हैं। ये उन फूलों में हैं जिन्हें लोग अपने घर में लगाना पसंद करते हैं । यह फूल भी बारह महीने खिलने वाले हैं, जिन्हें वार्षिक रूप से उगाया जाता है।(घर पर ऐसे लगाएं रेन लिली का पौधा)

आपको इस फूल की कई वैरायटी मोल जाएगी जिसमें आपको अलग-अलग रंग भी मिलेंगे। अगर आप अपने हैंगिंग गमले के लिए फूल लेने की सोच रही हैं तो इस फूल को जरूर खरीदें।

पेटुनिअस (Petunias)

petunias flower

एक ऐसा फूल जो आपको लाल, पीले, काले, नीले, सफेद और बैंगनी जैसे कई रंगों में मिल जाएगा। अगर आपने इस फूल को लोगों के घरों में देखा होगा। यह दिखने में बहुत सुंदर लगते हैं और घर की शोभा बढ़ाने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।(ये पौधा करता है डायबिटीज को कंट्रोल)

प्यारी सी सुगंध वाले इस फूल को किसी भी तरह के गमले में उगाया जा सकता है। अगर आप यह पौधा लगाने चाहती है तो सबसे अच्छा समय है बसत या फिर सर्दियों के आखिर में। इस समय इसके बीजों को घर के अंदर बोना चाहिए।

टोरेनिया(Torenia)

torenia

टोरेनिया फूल जिस्र विशबोन फूल या गिर ब्लूविंग्स भी कहा जाता है, आपको कई रंगों में मिल जाएगा और हैंगिंग पॉट(घर पर ऐसे बनाएं हैंगिंग पॉट्स) के लाइट बेस्ट ऑप्शन है। अगर आओ टोरेनिया लेने जाते हैं तो यह आपको लगभग 10 से ज्यादा रंगों में मिल जाएगा। आप इसे अपने घर पर जरूर लगाएं।

इसे जरूर पढ़ें-Flower Gardening Tips: गार्डन की परेशानियों को चुटकी में दूर करता है यह 1 उपाय

आपके घर में कौन-सा हैंगिंग प्लांट है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसी तरह नए-नए लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- freepik, wikipedia

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP