Fertilizer For Saffron Plants: आजकल गार्डनिंग करना लगभग हर कोई पसंद करता है। जब भी किसी को थोड़ा बहुत समय मिलता है वो गार्डन में फल-फूल और सब्जियों का पौधा लगाते रहते हैं।
गार्डन में गुलाब का फूल,गंदे का फूल, अमरूद, टमाटर, नींबू आदि तमाम तरह के पौधे कई लोग लगाते रहते हैं। ये पौधे आसानी से ग्रोथ भी करते हैं और इनमें फल-फूल या सब्जियां निकलते हैं।
लेकिन जब कोई केसर का पौधा गार्डन में लगाता है, तो कुछ दिन बाद ही पौधा खराब हो जाता है। ऐसे में केसर पौधे में अगर सही खाद डाला जाए तो पौधे की ग्रोथ भी अच्छी होगी और फल-फूल भी अधिक निकल सकते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे उर्वरक खाद के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके इस्तेमाल से मरे हुए केसर के पौधे खिल उठेगा और फल-फूल भी अधिक होंगे।
सरसों की खली (Uses of Mustard Cake in Plant)
सरसों की खली एक बेस्ट उर्वरक खाद है। सरसों की खली के इस्तेमाल से केसर के पौधे की ग्रोथ भी अच्छी होगी और पौधे में केसर भी अधिक होंगे। आपको बता दें कि इसके इस्तेमाल से सिर्फ केसर ही नहीं, बल्कि गुलाब का फूल से लेकर कमाल के फूल तक के पौधे की ग्रोथ भी अच्छी होगी। सरसों की खली को आप किसी भी बीज भंडार या फिर नर्सरी से खरीद सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-
- सबसे पहले 1-2 कप सरसों खली को 1 लीटर पानी में डुबोकर 1 दिन के लिए छोड़ दें।
- अगले दिन सरसों खली को पानी में से निकालकर मैश कर कीजिए।
- इधर पौधे की मिट्टी को लाख लूज कर लें।
- अब मैश सरसों खली को मिट्टी में डालकर मिक्स कर लें और कित्ती को बराबर कर लें।
- नोट: इस प्रक्रिया को महीने में 1 बार से अधिक न करें।
पोटाश खाद (Potash Khad Uses)
शायद आपको होगा, अगर नहीं मालूम है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पोटाश खाद बेहतरीन उर्वरक खाद है। ये ऑरेंज रंग की होती है और खेती के लिए काफी इस्तेमाल होता है। पोटाश खाद के इस्तेमाल से पौधे मजबूत भी होते हैं और फल-फूल भी अधिक होते हैं। इस खाद को सब्जी में भी कर सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-
- सबसे पहले केसर पौधे की मिट्टी को हल्का लूज कर लें।
- अब 1/2 कप पोटाश खाद को मिट्टी में डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
- खाद को मिट्टी में मिक्स करने के बाद मिट्टी को बराबर कर लें।
- इसके बाद 1-2 मग पानी डालकर छोड़ दें।
- 1-2 सप्ताह बाद पौधे में फूल खिल उठेंगे।
- नोट: इस प्रकिया को महीने में 1 बार से अधिक न करें।
वर्मीकम्पोस्ट खाद का इस्तेमाल करें (Vermicompost fertilizer)
वर्मीकम्पोस्ट एक ऐसा खाद है जो मरे हुए पौधे को फिर से जीवित कर सकता है। इसलिए कई माली या किसान फल-फूल या सब्जियों के पौधों में वर्मीकम्पोस्ट का ही इस्तेमाल करते हैं। वर्मीकम्पोस्ट के इस्तेमाल से केसर के पौधे भी फूलों से खिल उठेंगे। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
- सबसे पहले वर्मीकम्पोस्ट को अच्छे से मैश करके अलग रख दें।
- इधर पौधे की मिट्टी को हल्का लूज कर लें।
- अब वर्मीकम्पोस्ट खाद को मिट्टी में डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
- खाद मिक्स करने के बाद 1-2 मग पानी डालना न भूलें।
- वर्मीकम्पोस्ट को महीने में 1-2 बार कर सकते हैं।
इन खाद को कर सकते इस्तेमाल
केसर के पौधे की ग्रोथ के लिए आप अन्य कई खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए डीएपी खाद, केले के छिलके, घर में बचा हुआ भोजन या फिर चाय पत्ती को भी खाद के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-plantura.garden,freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों