केले के छिलके को बेकार समझकर फेंकने के बजाए कर सकते हैं Pedicure, जानें कैसे

हमेशा आपने देखा होगा कि लोग केला खाने के बाद छिलका फेंक देते हैं। ऐसे में आज हम आपके केला के इस बेकार छिलका से आपकी त्वचा की सफाई के ट्रिक बताएंगे।   

 
banana peel for cleaning feet

अक्सर आपने सुना या देखा होगा की केले के छिलके से पैर बचाकर चलने की सलाह दी जाती है। यह हिदायत इसलिए दी जाती है, ताकि कोई केले के छिलके में पैर रखकर फिसल कर गिर न जाए। लोग हमेशा केले के छिलके को बेकार समझकर डस्टबिन में फेंक देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस वेस्ट केले के छिलके से आप अपने पैरों की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं। यदि आपको यह नहीं पता तो चलिए जानते हैं, कि कैसे आप केले के छिलके से पेडीक्योर कर पैरों की गंदगी साफ कर सकते हैं।

केले के छिलके से पेडीक्योर के कई फायदे हैं, जैसे पैरों की टैनिंग, डेड स्किन, पैरों की गंदगी की सफाई, ड्राई स्कीन जैसी कई तरह की समस्या से आप निजात पा सकते हैं।

ऐसे करें केले के छिलके का इस्तेमाल

banana peel for skin cleaning

अधिकांश महिलाएं अपने हाथों और पैरों की गंदगी को साफ और खूबसूरती को बढ़ाने के लिए मैनीक्योर और पेडीक्योर का सहारा लेती है। पार्लर में महंगे ट्रीटमेंट के अलावा घर पर भी वो कई घरेलू नुस्खे को आजमाते रहती हैं। ऐसे में वेस्ट से आप अपने लिए बेस्ट सॉल्यूशन निकाल सकती हैं। कई बार महिलाएं अपने पैरों की ठीक से देखभाल नहीं करती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि पैर ही तो है, इसके लिए क्या करें ऐसे में पैरों की खूबसूरती और देखभाल उतनी ही जरूरी है जितनी की हाथ और चेहरे की।

इसे भी पढ़ें: केले के साथ उसका छिलका भी है त्वचा और बालों के लिए गुणकारी, ऐसे करें इस्तेमाल

ऐसे करें केले के छिलके का उपयोग

banana peel uses

  • सबसे पहले केले के छिलके को अपने पैरों में अच्छे से रगड़ें। केले के छिलके से रगड़ने से आपके पैरों में मौजूद गंदगी और डेड स्किन सेल्स दूर होगी। साथ ही यदि उंगलियां ड्राई हो गई है या एड़ियां फट गई है तो इसके नियमित इस्तेमाल से ठीक होने लगेंगी।
  • केले के छिलके में बेकिंग सोडा लेकर पैरों में रगड़ना शुरू करें। बेकिंग सोडा एक बढ़िया क्लीनिंग एजेंट है जो कि केले के छिलके की मदद से पैरों की सफाई बढ़िया तरीके से करता है। पैरों को 10-15 मिनट रगड़ने के बाद 10 मिनट के लिए गर्म पानी में बेकिंग सोडा मिलाकर डुबो लें। बाद में कपड़े से पोंछ कर पैरों में लोशन लगाएं।
  • इसके अलावा केले के छिलके को काटकर जार में डाल लें। अब जार में एक चम्मच शहद और 2 चम्मच दही मिलाकर पीस लें। अब इस मास्क को पैरों में 20 मिनट के लिए लगाएं और बाद में गर्म पानी से धोकर पैरों में लोशन या नारियल का तेल लगाकर छोड़ दें।
  • एक बार में कोई भी घरेलु नुस्खा काम नहीं करता है, बेस्ट रिजल्ट के लिए उपाय को हर एक दिन के गैप में करते रहें।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP