हरसिंगार फूल का पौधा एक ऐसा फूल है जिसे हर कोई पसंद करता है। इस फूल की खुशबू इतनी अच्छी होती है कि गार्डन से लेकर घर भी खुशबू से महकता रहता है।
लेकिन हरसिंगार पौधे में सही और उचित खाद नहीं डाला जाता है तो कभी भी फूल नहीं खिलते हैं। कई बार गलत खाद डालने की वजह से हरसिंगार (पारिजात) का पौधा मर भी जाता है।
इस लेख में हम आपको कुछ बेहतरीन खाद के बारे में बताने जा रहे हैं। इन खाद का इस्तेमाल करने से हरसिंगार के पौधे में फूल ही फूल नज़र आएंगे। आइए जानते हैं।
खाद डालने से पहले करें ये काम
- हरसिंगार के पौधे में अधिक फूल लाना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले कुछ बातों पर ध्यान देने की ज़रूरत है।
- इसके लिए सबसे पहले पौधे की मिट्टी को हल्का लूज यानी खुरेंच लीजिए। इससे खाद अच्छे तरीके से मिट्टी में मिल जाएगी।
- इसके अलावा मिट्टी में मौजूद अतिरिक्त घास या खरपतवार को निकाल लीजिए। इससे पौधे की ग्रोथ बाधित होती है। कई बार जंगली घास की वजह से पौधा मर भी जाता है।
हरसिंगार पौधे के लिए बेस्ट खाद क्या है?
अगर आप चाहते हैं कि हरसिंगार के प्लांटमें कुछ दिनों बाद ही ढेर सारे फूल खिलें तो फिर आपको सरसों खली (मस्टर्ड केक) का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से सप्ताह भर के अंदर पौधे में फूल ही फूल नज़र आएंगे। सरसों खली को आप किसी नर्सरी या फिर किसी बीज भंडार की दुकान से खरीद सकते हैं। इस्तेमाल करने का तरीका जानें-
- सबसे पहले सरसों खली को एक-दो दिन के लिए पानी में भिगोकर रख दें।
- 2 दिन बाद सरसों खली को पानी से निकालकर अच्छे से मैश कर लें और 1 दिन के लिए धूप में रख दें।
- अगले दिन सरसों खली को 1 मग मिट्टी में डालकर अच्छे से मिक्स कर लें और पौधे की मिट्टी में डाल दें।
- इस खाद को सप्ताह एक बार ज़रूर डालें।
देशी खाद का भी करें इस्तेमाल
सरसों खली के अलावा आप देशी खाद का इस्तेमाल करके भी हरसिंगार के पौधे में ढेर सारे फूल ला सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
- वर्मीकम्पोस्ट या फिर गोबर की खाद
- बची हुई चायपत्ती
- सब्जी के छिलके
खाद बनाने और उपयोग करने का तरीका
- सबसे पहले गोबर की खाद या वर्मीकम्पोस्ट में बची हुई चाय की पत्ती को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
- इसके इसमें सब्जी के छिलके को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें और एक दिन के लिए धूप में रख दें।
- 1 दिन बाद खाद को पौधे की मिट्टी में डालकर अच्छे से मिक्स कर दें।
- इस प्रकिया को सप्ताह में 1-2 बार ज़रूर करें।
इन टिप्स को भी फॉलो करें
हरसिंगार के पौधे में सिर्फ खाद डालने से ही फूल नहीं खिलते हैं बल्कि कुछ अन्य बातों पर भी आपको ध्यान देने की ज़रूरत है। इसके लिए समय-समय पर खाद के साथ-साथ पानी भी ज़रूर डालें। इसके अलावा पौधे पर नेचुरल कीटनाशक स्प्रे का छिड़काव भी करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे लाइक, शेयर और कमेंट्स ज़रूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों