Parijat Ke Totke: पारिजात का पौधा जिसे हरसिंगार के नाम से भी जाना जाता है, बहुत ही पवित्र होता है। ऐसी मान्यता है कि जिस घर में यह पौधा होता है उस घर में माता लक्ष्मी का वास होता है। इस पौधे को घर की सही दिशा में लगाया जाता है जिससे सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश हो सके।
इस पौधे के फूलों को जहां एक तरफ पूजा पाठ में इस्तेमाल में लाया जाता है वहीं इस पौधे से जुड़े हुए कुछ टोटके आपकी तिजोरी को धन से भर सकते हैं। ऐसा माना जाता है कि इस पौधे के कुछ उपाय आपको आर्थिक लाभ देने के साथ आपकी शादी में आने वाली समस्याओं से भी छुटकारा दिला सकते हैं।
आइए Life Coach और AstrologerSheetal Shapariaसे जानें पारिजात के पौधे के कुछ ऐसे टोटकों के बारे में जिनसे आपके घर में धन की वर्षा ही सकती है।
यदि आपके घर में धन का आगमन कम होता है और व्यर्थ के कामों में पैसा खर्च होता है तो आप पारिजात के 5 फूल लेकर उन्हें अच्छी तरह से सुखा लें और एक पीले कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें। यह टोटका आप मंगलवार के दिन आजमाएं। ऐसा करने से आपके घर में धन की वर्षा होगी।
मंगलवार के दिन एक नारंगी कपड़े में पारिजात के 7 फूलों के साथ हल्दी की गांठ (शादी एक लिए हल्दी के टोटके)बांधें और इसे घर के मंदिर में माता गौरी की तस्वीर के पास रखें। इसे आप ऐसे स्थान पर रखें जिसमें बाहर से आने वालों की नजर इस पर न पड़े। इस उपाय के साथ आप माता गौरी का नियमित पूजा भी करें। इस टोटके से बहुत जल्द ही शादी के योग बनेंगे।
यदि आपके घर में बिना वजह ही धन का खर्च होता है और आपके ऊपर कर्ज रहता है तो इससे जल्द ही मुक्ति पाने के लिए आप सबसे पहले पारिजात के पौधे की जड़ का छोटा सा टुकड़ा लें और इसे घर के पैसे वाले इसी भी स्थान पर रख दें। आप इसकी जड़ अपनी पर्स में भी रख सकती हैं। इस उपाय से आपको जल्द ही कर्ज से मुक्ति मिलेगी।
इसे जरूर पढ़ें: मंगलवार के दिन लाल मिर्च के ये टोटके आजमाएं, मिलेगी कर्ज से मुक्ति और नौकरी के बनेंगे योग
यदि आप नौकरी की तलाश में हैं और मेहनत करने पर भी सफलता नहीं मिल रही है तो मंगलवार के दिन हरसिंगार (हरसिंगार वास्तु टिप्स)के फूलों का गुच्छा लाल रंग के कपड़े में लपेटकर घर के मंदिर में माता लक्ष्मी की तस्वीर के पास रखें। इस उपाय से आपको जल्द ही अच्छी नौकरी मिलेगी।
यदि आप किसी मंदिर के आस-पास पारिजात या हरसिंगार का पौधा लगाएंगी तो आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास नहीं होगा और बीमारियां भी घर से दूर रहेंगी। ये पौधा मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर के आस-पास लगाना ज्यादा शुभ माना जाता है।
इसे जरूर पढ़ें: Shani Ke Totke: शनिवार के दिन चप्पल के ये टोटके बदल देंगे आपकी किस्मत
हरसिंगार के इन उपायों से आप घर में सुख समृद्धि बनाए रख सकती हैं और जीवन में उन्नति कर सकते हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।