वास्तु टिप्स: घर की सुख समृद्धि के लिए घर की किस दिशा में लगाएं हरसिंगार का पौधा

अगर आप घर की सुख समृद्धि चाहती हैं तो घर में जरूर लगाएं हरसिंगार यानी कि पारिजात का पौधा। जानें इस पौधे के लिए वास्तु से जुड़े कुछ नियमों के बारे में। 

 

vastu tips for har singar plant

घर में विभिन्न तरह के पौधे लगाना न सिर्फ घर में हरियाली लाता है बल्कि पौधों से घर का वातावरण भी शुद्ध होता है। ऐसा माना जाता है कि कुछ पौधे घर में सकारात्मक ऊर्जा लाते हैं इसलिए इन्हें घर में जरूर लगाना चाहिए। कई पौधे औषधि की तरह काम करते हैं तो कुछ पौधों के फूलों की खुशबू से घर का आंगन महक उठता है। वहीं वास्तु और ज्योतिष की बात की जाए तो कुछ ऐसे भी पौधे हैं जिन्हें घर में लगाने से सुख समृद्धि आती है और घर में आने वाली कोई भी नकारात्मक शक्ति घर से दूर भाग जाती है।

ऐसे ही पौधों में से एक है हरसिंगार का पौधा, जिसे पारिजात का पौधा भी कहा जाता है। इस पौधे के फूलों की खुशबू घर का वातावरण खुशनुमा बनाती है और वास्तु के अनुसार जिस घर में ये पौधा लगा होता है उसमें माता लक्ष्मी का वास होता है और घर की हर एक बाधा दूर होती है। आइए ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया जी से जानें वास्तु के अनुसार घर में हरसिंगार का पौधा लगाने के फायदे और इसे घर की किस दिशा में लगाना सही होता है।

हरसिंगार के पौधे से आती हैं माता लक्ष्मी

godess lakshmi harsingar

ऐसी मान्यता है कि हरसिंगार या पारिजात का पौधा जिस घर में भी होता है उस घर में माता लक्ष्मी जरूर निवास करती हैं और उस घर में कभी भी धन की हानि नहीं होती है। दरअसल हरसिंगार या पारिजात का पौधा समुद्र मंथन के दौरान निकलने वाले 14 रत्नों में से 11 वे स्थान पर था और इसी वजह से यह माता लक्ष्मी का प्रिय पौधा है क्योंकि माता लक्ष्मी भी समुद्र मंथन के दौरान निकली थीं। वास्तु के अनुसार हरसिंगार के पौधे को घर में रखने से सुख-समृद्धि आती है और यह पौधा वास्तु दोषों को दूर करता है।

इसे जरूर पढ़ें:वास्तु टिप्स: क्या आप जानती हैं घर में हल्दी का पौधा लगाने के वास्तु से जुड़े ये फायदे

हरसिंगार का पौधा नकारात्मकता को दूर करता है

वास्तु शास्त्र की मानें तो घर में यदि हरसिंगार का पौधा लगा है तो यह घर की नकारात्मकता को दूर करता है। यह पौधा जहां भी होता है वहां सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। पारिजात के फूलों की सुगंध मन को शांत करती है और मानसिक तनाव को दूर करती है। ऐसा माना जाता है कि हरसिंगार के फूल (हरसिंगार के फूल से करें ये काम)रात में ही खिलते है और सुबह मुरझा जाते हैं। वास्तु के अनुसार आंगन में जहां भी ये फूल खिलते हैं और गिरते हैं उस स्थान पर हमेशा सुख-शांति बनी रहती है और इन फूलों की खुशबू तनाव को दूर करती है।

vastu tips for har singar by Dr aarti dahiya

मंदिर के पास लगाने से मिलता है पुण्य

ज्योतिष के अनुसार घर ही नहीं बल्कि किसी मंदिर के पास भी यदि हरसिंगार का पौधा लगाया जाता है तो यह आपको पुण्य की प्राप्ति कराता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार पारिजात के पेड़ की उत्पत्ति समुद्र मंथन के दौरान हुई थी और इंद्र ने इस चमत्कारी पौधे को स्वर्ग वाटिका में लगा दिया था। इसलिए इस पौधे को घर में लगाने से समस्त दोषों से मुक्ति मिलती है।

हरसिंगार का पौधा घर के लोगों को दीर्घायु बनाता है

ऐसी मान्यता है कि जिस घर में ये पौधा लगा होता है उस घर के लोगों को दीर्घायु प्राप्त होती है और उन्हें कई पापों से मुक्ति मिलती है। पुराणों में इस बात का उल्लेख है कि भगवान कृष्ण ने ये पौधा इंद्र से युद्ध करके हासिल किया था और अपनी पत्नी रुक्मिणी को भेंट स्वरूप दिया था। उस समय से ही इस पौधे को लक्ष्मी जी का पसंदीदा पौधा माना जाने लगा क्योंकि रुक्मिणी जी माता लक्ष्मी का ही अवतार थीं।

इसे जरूर पढ़ें:Vastu Tips: सुख समृद्धि के लिए घर में जरूर लगाएं शमी का पौधा, जानें इसके फायदे

किस दिशा में लगाएं हरसिंगार का पौधा

har singar plant

  • हरसिंगार या पारिजात के पौधे को घर के उत्तर या पूर्व दिशा में लगाना चाहिए। इस दिशा में ये पौधा लगाने से घर की नकारात्मकता दूर होती है घर में सुख शांति कायम रहती है।
  • इस पौधे को घर की पश्चिम दिशा में भी लगाया जा सकता है और पश्चिमोत्तर दिशा भी इसके लिए उचित होती है।
  • लेकिन भूलकर भी दक्षिण दिशा में हरसिंगार का पौधा (हरसिंगार की पत्तियों के हेल्थ बेनिफिट्स)न लगाएं क्योंकि ये दिशा यम की दिशा मानी जाती है।
  • यदि संभव हो तो घर के मंदिर के समीप ही इस पौधे को लगाएं और घर के आंगन में लगाएं। ऐसा करने से घर में धन तो आता ही है और समस्त पापों से मुक्ति मिलने के साथ मोक्ष की प्राप्ति भी होती है।

इस प्रकार हरसिंगार का पौधा घर में सुख समृद्धि लाने में योगदान देता है और घर में शांति बनाए रखता है। इसलिए इसे वास्तु के नियमों का पालन करते हुए घर में जरूर लगाएं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: freepik and shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP